Sunday, December 27, 2009

पते की बात

एक पते की बात बताऊँ, राहों में सँभल के चलना,
हर किसी अनजान से बातें कभी न करना !
अगर कभी बातें करते हो, भेद न अपना बतलाना,
उसकी मीठी बातों में भूल से ना आना !
जो ज्यादा मीठा होता है वह अपना नाश करवाता है,
मीठी बोली बोलने से ही तोता पिंजरे में आता है !
जो सदा अकल से बच्चा है सीधा साधा अच्छा है ,
दुनिया के बाजार में नया नया और कच्चा है ,
ऐसे ही इंसान को हर कोई उल्लू बनाता है,
उसे कोल्हू का बैल बना स्वयं मजे से खाता है !
जो चोर उच्चके हैं बदमास, लूट मचाते बारों मॉस,
ये समाज के काले कौवे कभी न होता इनका नाश !
दिलों में काले नाग बसाए कुटिल हंसी चेहरों पे लाए,
सफ़ेद पोश सर पर टोपी जनता के नेता कहलाते,
करोड़ों का घोटाला करके, इमानदार अपने को बतलाएं !
गरीब इन से लड़ न पाए, खून का घूँट पीकर रह जाए,
फिर भी इन शैतानों की जैकारा करता जाए !

Friday, December 25, 2009

बड़े लोगो के बड़े अफ़राध और छोटी सजा

हरयाना पुलिस के भूत पूर्व डारेक्टर जनरल एस पी एस राठोर ने अपने पद और पावर का नाजायज फायदा उठा कर १४ साल की बिना माँ की लड़की रुचिका के साथ बदसलूकी की उसे तथा उसके परिवार वालों को सताया, १८ साल तक केश चला और नतीजा छ महीने की सजा और एक हजार रुपया जुर्माना ! उस लड़की ने अपने परिवार के सदस्यों को इस जालिम से बचाने के लिए खुद कसी करदी ! हमारे देश का क़ानून सबके लिए बराबर है, फिर इस शख्स को इतने जघन्य अफ़राध करने के लिए क्या यह सजा कम नहीं है ? साथ ही उसे जमानत भी मिल गयी !
चलो यह तो इंसानों का कोर्ट था, इससे बड़ा कोर्ट तो अभी बाकी है नीले छतरी वाले का कोर्ट ! उसका डंडा तो बहुत गहरी मार करता है ! मुझे कबीर दास जी का यह दोहा याद आया "माटी कहे कुमार से तू क्या रोंधे मोय, इक दिन ऐसा आएगा मैं रुन्धुंगी तोय ! " अब तो पूरी जनता को रुची के कातिल को लम्बी सजा देने के लिए सडकों पर उतर जाना चाहिए !

चौथा एक दिवसीय मैच

२४ दिसंबर को श्री लंका और भारत के बीच चौथा एक दिवसीय मैच खेला गया, ईडन गार्डन कोल्कता में ! श्री लंका ने पहले बैटिंग करते हुए दिलशान के ११८ रनों के बदौलत ३१५ रन बना दिए थे ! भारत ने अपने दो कीमती विकेट सहवाग और सचीन को सस्ते में खो दिया था ! फिर आए क्रीज पर गौतम गंभीर और विराट कोहली, कोहली ने कैरियर का पहल सतक १०७ रन लगाया और गौतम ने १५० रनों का अम्बार लगाकर भारत को ७विकेत से जीता दिया ! गौतम १५० पर नावादा रहे ! इस तरह भारत अब ३/१ से आगे होगया है ! इस मैच को भारत ने धोनी और युवराज के बिना ही जीत लिया !

Tuesday, December 22, 2009

क्रिकेट

दूसरा वन डे मैच जो नागपुर में खेला गया था, धोनी के १०७ रन, रैना के ६८ तथा सचिन के ५४ रन भी नहीं बचा पाए भारतीय खिलाड़ी ! भारत ने ३०१ रन बनाए थे, श्री लंका ने ३०२/7 रन पांच गेंदे शेष रहने पर मैच अपने नाम कर दिया ! श्री लंका का दिलशान के १२३ रनों ने मैच उनकी झोली में ड़ाल दिया ! तीसरा मैच कटक में खेला गया २१ दिसंबर को ! पहले श्री लंका ने बैटिंग शुरू की और उसके सारे खिलाड़ी २४२ रन बना कर पैविलियन चले गए ! रविन्द्र जडेजा ने केवल ३२ रन देकर चार विकेट लेकर मैन आफ थी मैच का खिताब जीता । धोनी को दूसरे मैच में बॉलरों की सुस्ती के कारण दो मैचों के लिए बैन लगा दिया था ! तीसरे मैच की कप्तानी सहवाग ने की ! सहवाग ने ४४, सचिन ने ९६ (नावाद) दिनेश कार्तिक ३६ (नावाद) भारत ने मैच ७ विकेटों से जीत कर मैच २/१ से लीड ले ली ! सचीन को क्रिकेट के मैदान में २० साल पूरे होने के उपलक्ष में उड़ीसा क्रिकेट अशोसिएसन ने सम्मानित किया !

Sunday, December 20, 2009

पृथ्वी जैसा एक नया गृह

लन्डन के वैज्ञानिकों ने विशाल अंतरिक्ष में पृथ्वी जैसा एक नए ग्रह को खोज निकाला है ! कहते हैं इसमें ७५ फीसदी पानी है और बिलकुल धरती के सामान है ! आकार में धरती से छह गुना बड़ा है ! वैज्ञानिकों ने इस ग्रह का नाम वाटर वर्ल्ड रखा है ! वायुमंडल काफी घना है ! गर्मी की मात्रा धरती की अपेक्षा काफी ज्यादा आंकी जा रही है ! यह ग्रह धरती से मात्र ४० प्रकाश वर्ष दूर है ! वैज्ञानिकों का मानना है की इस ग्रह पर जीवन संभव है ! जैसे पृथ्वी सूरज के चारों ओर चक्कर लगा रही है वैसे ही यह वाटर वर्ल्ड भी एक निस्तेज राते के चारों ओर १३ लाख मील की दूरे से चक्कर लगा रहा है ! यह ग्रह सौर मंडल के अभी तक खोजे गए सभी ग्रहों में पृथ्वी से ज्यादा मिलता जुलता ग्रह है ! ग्रह में पानी है तो जीव भी जरूर होगा ! वैज्ञानिक कहते हैं की यह वाटर वर्ल्ड जिस तारे का चक्कर लगा रहा है वह सूरज की चमक से ३००० गुना फीका है, इसका मतलब ग्रह में तापमान २०० डिग्री सेल्सियस अनुमानित होने के बाद भी इस ग्रह में सूरज जैसी रोशनी नहीं है ! अगर इस ग्रह में जीवन संभव है तो वहां जीव जंतु अवश्य होंगे ! हो सकता मनुष्य भी हों ! अगर ऐसा है तो भारत के बड़े बड़े नेता अभिनेता वहां भेजे जाने चाहिए ताकि ये लोग वहां की शासन व्यवस्था अपने हाथ में ले सकें ! लेकिन हो सकता है हमारे नेताओं से पहले तस्कर प्रोपर्टी डीलर, दलाल वहां की जमीन पर पहले ही कब्जा कर लें !!

मंहगाई मार गयी

प्रयावरण के आगे दुनिया देखो हार गयी, भारत की जनता को भय्या मंहगाई मार गयी !
करों का भार ऊपर से सरकार ड़ाल गयी, हड़ताल करके भी भय्या विपक्ष हार गयी,
रोटी कपड़ा मकान अब ख़्वाब बन गए, नून तेल लकड़ी देखो कैसे तन गये,
मंत्री संतरी देश के मजे में सो रहे, लाखों बच्चे ठण्ड और भूखों हैं रो रहे ,
दिन दहाड़े सडकों पे लूट हो रही, असहाय जिंदगानियां सूट हो रही !
सुरक्षा ये महिलावों की ये कर ना पा रहे , महिला आरक्षण बिल संसद में ला रहे,
आतंकियों का खौफ अलग लुटेरे बढ़ रहे, पतिनिधि जनता के हवा में उड़ रहे,
शांती अहिंसा रुष्ट हो सीमा से पार गयी, भारत की जनता को भय्या मंहगाई मार गयी !!

परिचय

मैं खुशबू हूँ फूलों समाया हुआ, शीतल पवन हूँ झुलाया हुआ,
मासूम बच्चों की मुस्कान हूँ खुशी दे जहाँ को मैं वह जाम हूँ!
दरिया में बहता हुआ नीर हूँ, दुखी आत्मा की मैं पीर हूँ,
झरने में समाया हुआ गीत हूँ, जवान दिल में धडके मैं वह प्रीत हूँ,
नील गगन सा मैं एक ख़्वाब हूँ, प्यासे के मन में बसा आब हूँ,
धरती पे कुदरत का रूप हूँ, नीचे उतरती हुई धूप हूँ,
हूँ बादल का टुकड़ा उड़ाया हुआ मैं खुशबू हूँ फूलों समाया हुआ !
वेवश अंधे की लाठी हूँ मैं, फूलों भरी नील घाटी हूँ मैं,
कुदरत का रंगीन चस्मा हूँ मैं अचरज भरा एक करिश्मा हूँ मैं,
फूलों में भंवरे की गुन गुन हूँ मैं महफ़िल में बजती हुई धुन हूँ मैं,
वसंती हवावों में सन्देश हूँ, मेरा देश जीते मैं वह रेस हूँ,
आतंकियों का महाकाल हूँ, भारत मेरा देश मैं ढाल हूँ,
गरीबों के दिल में बसा राम हूँ, मुरली मनोहर धनश्याम हूँ,
शहीदों का हूँ गीत गाया हुआ मैं खुशबू हूँ फूलों समाया हुआ !
गंगा की बहती हुई धार हूँ, नाविक के हाथों की पतवार हूँ,
रण में लड़े वो रणधीर हूँ दुश्मन को काटे मैं शमशीर हूँ,
किसी बेसहारे की किस्मत हूँ मैं, जो प्रकाश दे वो दीपक हूँ मैं,
राणा शिवाजी या गांधी हूँ मैं, मिटादे दुश्मन को आंधी हूँ मैं,
डरता जिसे पाक वह नाग हूँ जला दे जो दुश्मन को मैं आग हूँ,
ये खजाना है कुदरत का बिखराया हुआ, मैं खुशबू हूँ फूलों समाया हुआ !


Wednesday, December 16, 2009

कुदरत का जलवा

किसको पता है कुछ मिनटों में क्या से क्या हो जाए,

कब धरती हलचल मचा दे, कब तूफ़ान आजाए,

कब ठोकर खाता पत्थर मंदिर में आ जाए,

घिस घिस करके एक दिन स्वयं मूर्ती बन जाए,

कब रंक के सर पर छत्र सजे कब इंद्र जमीन पे आ जाए,

सिकंदर चला था विश्व विजय को कितनी जनता मारी,

कितने देश बर्वाद किए बेघर हुए नर नारी,

मौत ने उसको भी नहीं छोड़ा, घर तक जा न पाया,

किसको पता है कुछ मिनटों में क्या से क्या हो जाए,

कब धरती हलचल मचाए कब तूफ़ान आजाए ! १

चौहान वंश के पृथ्वी राज ने गौरी को मार भगाया,

जयचंद ने गद्दारी की दामाद अपना मरवाया,

दिया साथ तुर्कों का उसने अपना वंश मिटाया !

इतिहास में बदनाम हुआ कौम का दुश्मन कहलाया।

ऊंचे ऊंचे रजवाड़े भी पता न कब ढह जाएँ,

किसको पता है कुछ मिनटों में क्या से क्या हो जाए,
कब धरती हल चल मचा दे कब तूफ़ान आजाए ! २
अकबर को क्या कभी पता था की औरंगजेब भी आएगा,
बसे बसाए मुग़ल वंश को जहन्नुम में पहुंचाएगा,
ये कुदरत का खेल है प्यारे, क्या से क्या कर जाए,
किसको पता है कुछ मिनटों में क्या से क्या हो जाए,
कब धरती हलचल मचादे कब तूफ़ान आजाए ! ३
कहाँ गया हिटलर मुसोलिनी, कहाँ नेपोलियन की शान
कहाँ गए मारीच खरदूषण रावण सम बलवान ,
कहाँ है डिक्टेटर ईराक का वो सद्दाम हुसैन,
कहाँ तैमूर चंगेज खान छीना सबका चैन,
वो नादिरशाह अब्दाली लुटेरे थे खूनी शैतान,
लाखों निर्दोषों की इन दुष्टों ने ले ली जान,
यम दूतों ने इनको नहीं छोड़ा मौत से बच ना पाए,
किसको पता है कुछ मिनटों में क्या से क्या हो जाए ! ४
सबसे बड़ा वह डंडे वाला जिसको कहते हैं भगवान,
कभी आता कृष्ण बनकर कभी वो बन जाता है राम !
उसका डंडा जब पर जाए अफाराधी बच ना पाए,
किसको पता है कुछ मिनटों में क्या से क्या हो जाए ५
आज के जालिम नेता भी कितने दिन जी पाएंगे,
एक दिन यमराज के दर पे ये भी देखे जाएंगे !
आतंकवादी अपने कर्मों के बोझ से दब जाएंगे,
मरना चाहेंगे जालिम फिर भी मरना पाएंगे,
दुनिया की इस आपा धापी में कौन कहाँ रह जाए,
किसको पता है कुछ मिनटों में क्या से क्या हो जाए,
कब धरती हलचल मचादे कब तूफ़ान आ जाए !! 6

मुझको अपना गीत दे दो

मुझको अपना गीत दे दो, मैं मगन हो गाऊँगा,
जब बुलाओगे मुझे लौट के मैं आउंगा,
ये चमन ये वादियाँ, रोकती मुझको यहाँ,
और झरनों की झंकारें, कह रही जाते कहाँ ?
मेरा मन फिर डोलता, मैं नहीं कुछ बोलता,
और गीतों के मधुर स्वर, कौन है मुंह खोलता ?
ये शमा अब कह रहा, टिमटिमाता जाउंगा,
मुझको अपना गीत दे दो, मैं मगन हो गाऊँगा !
फूलों की घाटी मुस्कराती, और कुदरत गुण गुनाती,
भंवरों के पीछे भागता हूँ, चाल अपनी नापता हूँ,
फिर पवन पल्लव हिलाता, जैसे है पंखा झुलाता,
है कोइ मुझको बुलाता, सामने फिर भी न आता,
सोचता हूँ एक दिन मैं ढूंढ उसको लाउंगा,
मुझको अपना गीत दे दो, मैं मगन हो गाऊँगा !!

Tuesday, December 15, 2009

नए राज्यों की मांग

आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर देश के हर हिस्से से नए राज्यों की मांग होने लगी है।गोरखालैंड के लिए तो भूख हड़ताल भी शुरू हो गयी है ! आंध्र प्रदेश में तो सारे के सारे एम् पी और ऍम एल ए पार्टियों से अलग होकर दो गुटों में बंट गए हैं, एक जो विभाजन चाहते हैं, अलग तेलंगाना प्रदेश बनाकर, दूसरा गुट विभाजन नहीं चाहता है ! केंद्र में कांग्रेस सता में है तथा आंध्र प्रदेश और आसाम में भी कांग्रेस का एक छत्र राज है ! तेलंग गाना के साथ साथ वोडो लैंड की मांग भी उठने लगी है, यूं पी की मुख्य मंत्री ने भी अपना तुरुप का पता खोल दिया है, वह यूं पी से पूर्वांचल और बुंदेलखंड नाम से अलग राज्य की मांग कर रही है ! आमरण अन्सन की धमकी देकर केंद्र की कांग्रेस सरकार को क्षेत्रीय क्षत्रप घेरने की योजना बना रहेहैं ! और केंद्र सरकार का रिमोट कण्ट्रोल सोनिया गान्धी के हाथों में है ! वैसे भी सेंटर की सरकार का हर मंत्री अपने अपने विभागों के अलावा दूसरे मंत्रियों की सीमा रेखा के अन्दर जाकर बिना मांगे अपनी राय दे आता है ! आज कांग्रेस पार्टी के दो ही स्तंभ हैं जिनके कन्धों के ऊपर यह कांग्रेस का भवन टिका हुआ है, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ! देखो ये दोनों कैसे संभालते हैं नए राज्यों की मांग को !

पहला वन डे क्रिकेट मैच

भारत और श्री लंका के बीच पहला वन डे मैच राजकोट में १५ दिसंबर को खेला गया ! भारत ने पहले बैटिंग करते हुए ४१४/७ रन बना कर श्री लंका को जीत के लिए ४१५ रन का लक्ष्य दिया (सहवाग १०२ बौलों में १४६ रन मैन आफ दी मैच, सचीन ६९, धोनी ७२, जडेजा ३० (नावाद) कोहली २७) ! श्री लंका बड़ी स्पीड से आगे बढ़ता हुआ ४०० रन पर पांच थे, १२ बौलें थी और १५ रन बनाने थे, अब आगे सफ़र बहुत ही आसान था, दर्शकों का ब्लड प्रेशर कभी ऊपर जा रहा था औ कभी नीचे! मैच श्री लंका के हाथों में करीब करीब आ चुका था, भारत के विशाल स्कोर खडा करने के वावजूद मैच हाथ से खिसकता नजर आ रहा था, दिलशान ने १६० रन बटोर लिए थे जब की उनका कैप्टेन संगकारा ९० रन और थरंगा ६७ रन बनाकर आगे मैच की रन नीति पर नजर टिकाए हुए थे, उनके चेहरों पर भी कभी गुलाब रंग की आभा झलकने लगती पर शीघ्र ही चहरे पर हवाइयां उड़ने लग जाती ! अचानक मैच ने करवट बदल दिया और श्री लंका के दो खिलाड़ी रन आउट हो गए तथा तीसरे ने सचीन को कैच थमा दिया और इस तरह भारत हार के कगार पर, खड़ा मैच ३ रनों से जीत गया ! श्री लंका ४११/८ बना पाया ! भारत ने पहली वार १५/१२/२००९ को राजकोट की पीच पर ४१४ का लक्ष्य प्राप्त किया ! उसके पहले उसने २००७ में बरमूडा के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में ४१३/५ रन बनाए थे ! यह जीत भारत को उसकी क़िस्म से मिली नहीं तो क्रिकेट प्रेमियों में अपनी इस अजय समझे जाने वाली टीम की बड़ी किरकिरी होती !

Tuesday, December 8, 2009

विदाई 0४/०७/2009

चलो अब चलते हैं, हम विछुड़ते हैं , थोड़ा सा हंस कर चक्षु भिगा लेते हैं !
तुम्हे तो जाना है लंबे सफर में, मुझे यहीं रहना है,
कह दो तुम अब दिल की बातें जो कुछ तुमको कहना है !
पता नहीं कब दिन आए वो जब हम फ़िर बतियाएंगे,
गिलवा शिकवा आपस में मिल एक दूजे को बताएंगे !
जब आएगी रिमझिम वारीश, बच्चे शोर मचाएंगे,
गरमी से परेशान सब भीगने बाहर आएँगे,
बैठ अकेला एक किनारे मैं यादों की खिड़की खोलूंगा,
साथ साथ बीते हर पल हंसते हंसते रो दूंगा !
क्या सच मुच ऐसे ही एक दिन सभी जुदा होते हैं,
चलो अब चलते हैं, जुदा होते हैं, थोड़ा सा हंसकर चक्षु भिगा लेते हैं !
रोज सबेरे ब्रह्म मुहर्त में बजेगी मन्दिर की घंटी,
याद आएगी प्रिये तुम्हारी, जैसे लहरें समुद्र की !
दिन गिनता हूँ तुम आओगी सात समुद्र पार से,
करूंगा स्वागत अर्धांगिनी का गुलदस्ता और हार से,
जुदाई के दिन कट जाएंगे सुबह का सूरज निकलेगा,
होगा मिलन हम दोनों का फ़िर मन मयूर फ़िर हर्षेगा !
ये विडम्बना है जीवन की मिल के जुदा होते हैं,
चलो अब चलते हैं जुदा होते हैं, थोड़ा सा हंसकर चक्षु भिगा लेते हैं !

Monday, December 7, 2009

६ दिसंबर 2009

इस साल का ६ दिसंबर खुशियाँ लेकर आया भारत को क्रिकेट के शिखर पहुंचाया ! भारतीय टीम को विश्व की क्रिकेट टीमों के साथ खेलने की अनुमति ८१ साल पहले मिल गयी थी जब भारत ब्रिटेन के अधीन था ! भारत विश्व की ८ टीमों में चौथे या पांचवे नंबर पर रहता था, एक या दो बार उसे तीसरे नंबर की सीढ़ी तक चढाने का भी अवसर मिला ! यह धोनी की किस्मत का करिश्मा था की भारत क्रिकेट इतिहास में पहली बार ६ दिसंबर २००९ के दिन क्रिकेट टेस्ट मैच श्रृंखला में नंबर वन का हकदार बना !
यह दिन मेरे परिवार के लिए भी वरदान सावित हुआ ! मेरे दोनों बेटे राजेश और ब्रिजेश उत्तराखंड के कोटद्वार में रुरल रेनेवेवल उर्जा सौल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड नाम से फायर ब्रिक्स बना रहे हैं जो ईंट भटों में जलने वाला कोयले की जगह ले रहा है ! होटलों रेस्त्रोरेंटों में भी इसकी खपत हो रही है और गैस की बचत कर रहा है ! इसको जलाने के लिए स्मोकलेस चूल्हे का निर्माण भी किया गया है जो वातावरण में फैलाते हुए प्रदूषण पर कंट्रोल कराने में मददगार सावित हो रहा है ! कोपेहेगन में होने वाली विश्व के तमाम देशों की मीटिंग में विश्व प्रयावरण का मुद्दा अहम् मुद्दा होगा ! भारत भी इस मीटिंग में भाग ले रहा है ! हिन्दुस्तान टाईम्स ऊर्जा सौल्यूशंस और प्रदूषण कंट्रोल करने वाले समबधित व्यक्तियों से समपर्क कर रहा है और उनके इंटर व्यू को अपने अखवार में स्थान दे रहा है ! इस संधर्व में ६ दिसंबर के हिन्दुस्तान अंक में "हॉट शोट्स " नाम से पेज ११ पर मेरे पुत्र ब्रिजेश रावत की पोटो और इंटर व्यू छपा है !

Sunday, December 6, 2009

तीसरा टेस्ट मैच

भारत और श्री लंका के बीच तीसरा और आखरी टेस्ट मैच मुम्बई में २ दिसंबर से ६ दिसंबर तक खेला गया इसमें भारत ने एह्री लंका को एक पारी और २४ रनों से शिकत दी ! इस तरह भारत विश्व में टेस्ट मैच श्रृंखला में नंबर वन बन गया है ! सहवाग को मैं आफ दी मैच और मैं आफ दी सीरीज का खिताफ दिया गया, उसने २५४ बोलों में २९३ रन बनाए और केवल ७ रनों से तीसरी ट्रिपल सेंचुरी बनाने से चूक गया ! पहले श्री लंका ने पारी शुरू की और उसके सभी बैटमैन ३९३ रनों पर सीमिट गए ! जबाब में भारत ने ७२६ पर ९ पर पारी समाप्त घोषित करदी और श्री लंका को जीत के लिए ३३४ रन बनाने की चुनौती दी ! (सहवाग ३९३, धोनी १०० नाबाद, द्राविड ७४, सचीन ५३, लक्षण ६२, युवराज २३)। श्री लंका की दूसरी पारी ३०९ रनों पर सीमिट गयी !(श्री लंका कैप्टेन संकारा १३७ रन बना पाया ) ! पहली पारी में हरभजन ने ४ विकेट लिए, और दूसरे में दो लिए, ज़हीर खान ने पहली पारी में एक विकेट लिया जब की दूसरे में ५ लिए ! मैच की कुछ झलकियाँ ! सचीन केवल ३० रनों से पीछे रह गए अपने टेस्ट के १३००० रन पूरे कराने के लिए ! धोनी तीन सेंचुरी बनाने वाला पहला भारतीय विकेट कीपर ! तथा अपने कैप्टेन सिप के तौर पर १० मैचो में ७ में जीत पाई और तीन डराव किए ! अगर सहवाग ७ रन और बना पाटा तो विश्व का प्रथम बैटमैन बन जाता तीन ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाला ! अभी तक ब्रेडमैन और लारा आगे हैं, लारा ने ३७५ और ४०० रन बनाए थे, एक दिन में २८४ रन बनाने वाला विश्व का तीसरा क्रीकेटीयर, पहला ब्रेडमैन ३०९, १९३० में, हैमंड २९५, १९३३ मँ, सहवाग के नाम अब ६ दुहरा शतक हो गए हैं जब की राहुल पाँच, ब्रेडमैन १२, लारा ९ और वाल्ली हैमंड ७ दुहरा शतक बना चुके थे ! टेस्ट रैंकिंग भारत १२४ अंकों के साथ पहला, डी। अफ्रीका 122 दूसरा,आस्ट्रेलिया ११६ तीसरा, श्रीलंका ११५ चौथा, इंग्लैण्ड १०५ पांचवां, पाकिस्तान ८४ छटा, न्यूजीलैंड ८० सातवाँ, वेस्ट इंडीज ७६, आठवाँ, बंगलादेश केवल १३ नवां ! श्रीलंका का बौलर मुर्लिथारण अभी तक टेस्ट मैचों में ७९२ विकेट ले चुका है !

तीसरा टेस्ट मैच

श्रीलंका इंडिया तीसरा टेस्ट