Monday, December 27, 2010

ये दुनिया कहाँ जा रही है ?

हमारे नेता धन जमा कर रहे हैं, मंत्री बन कर घोटाला कर रहे हैं ! इनके ऊपर आयोग बिठाया जाता है, सी बी द्वारा इनके घरों, गोदामों और कार्यालयों में छापे मारे जा रहे हैं, जनता की आँखों में धूल झोंका जा रहा है, मंहगाई बढ़ा कर गरीब के पेट पर लात मारी जा रही है ! पहले कलमाडी ने कामन वेल्थ गेमों के नाम पर अरबों रुपयों का चुना सरकार पर लगाया, वह क्योंकि कांग्रेस का सांसद भी है, केंद्र में सरकार भी कांग्रेस की है ! जब जनता का प्रेशर पड़ा तो सी बी ऐ हरक़त में आई और कलमाडी को पूरा मौका दिया गया की वह अपने गुनाहों को छिपाने के लिए तमाम रिकार्ड, फाईलें ग़ुम कर ले ! उसने मौके का पूरा फायदा उठाया और तमाम फायलें गायब हो गयी ! फिर भी सी बी ऐ कहती है की उसे कलमाडी के खिलाफ काफी कुछ सबूत मिल गए हैं ! देखें सी बी ऐ को क्या कुछ मिला है और कलमाडी को उसके किए कर्मों की सजा मिलती है या नहीं ! जनता के हित में कलमाडी से पूरी गमन की गयी राशी वसूल की जानी चाहिए और उसे आजन्म लोहे के सिकंजों के पीछे कर देना चाहिए ! लेकिन सरकार यह नहीं करेगी ! सरकार के पास राजदंड है जिसके बल पर वह कलमाडी द्वारा किये गए गमन की पूर्ती जनता पर आयकर और बिक्री कर लगा कर या महंगाई बढ़ाकर कर रही है, जनता रोजी रोटी के लिए रो रही है रोये, सरकार पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है ! प्रधान मंत्री चुप हैं, सब कुछ उनके आँखों के सामने हो रहा है, फिर भी मौन हैं ! राजा कलमाडी से भी आगे निकल गया घोटाला करने में ! उसने तो सारी सीमाएं पार कर दी, प्रधान मंत्री की चेतावनी की भी प्रवाह नहीं की ! जमा खोरी का आलम यह है कि प्याज रात ही रात २० - २५ से ८० - ८५ रुपये तक पहुँच गया ! जमा खोरों ने मौके का फायदा उठाया ! सब्जी मार्केट में नजर उठाने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है आम आदमी ! आज जब कि गरीब गरीबी रेखा से नीचे चला गया है वहीं करोड़ पतियों की संख्या दस से बीस गुना बढ़ गयी !
सरकार ने वोट बैंक बढाने के लिए समाज को आरक्षण, उंच नीच, बहु संख्यक अल्प संख्यक का नाम देकर बाँट दिया है ! आज आलम यह है कि देश में गरीबी, भूख मरी बेकारी की सीमा बढ़ती जा रही है, साथ ही ठगी, उठाई गिरी, भ्रष्टाचार, अत्याचार, व्यभिचार, रिश्वत खोरी, ह्त्या, चोरी, डकैती दिन दहाड़े हो रहे हैं, सरकारी सुरक्षा दल
कानों में तेल डाल कर सो रहा है ! गुर्जर नेता गुर्जरों के लिए आरक्षण की मांग कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि ५० % आरक्षण कोटे से बाहर आरक्षण नहीं दिया दिया जा सकता ! वे रेल गाड़ियां रोक रहे हैं आम जनता की मुसीबतें बढ़ रही हैं, सरकारी सम्पति को नुकशान पहुंचा रहे हैं, लेकिन न तो राज्य सरकार और न ही केंद्र सरकार कुछ कर पा रही है ! स्वीस बैंक ने भारतीय राजनायकों का जो धन उनके बैंकों में बेनामी पडा है उसे वापिस करने की पेश कश की है लेकिन केंद्र सरकार ने कोई प्रति क्रिया ब्यक्त नहीं की ! लगता है सरकार में कही मंत्री और नौकरशाहों का काला धन इन बैंकों में पडा है और वे नहीं चाहते कि उनका नाम उजागर हो !
माया कलेंडर ने भविष्य वाणी की है २५ दिसंबर २०१२ को इस पृथ्वी में प्रलय होने वाली है ! कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि अमेरिका में एक स्थान ऐसा है जो सदा बर्फ से ढका रहता है, वहां इस बर्फ के नीचे एक बड़ा विध्वंस कारी कुदरती बम दबा पडा है जो २०१२ के आखीर में विस्फोट होगा और ये पृथ्वी के लिए अनिष्ट कारी साबित होगा ! फिर ये भ्रष्ट मंत्री, नौकरशाह जनता से लुटी हुई सम्पति को कहाँ ले जाएंगे ! निकालो इस जनता के धन को बाहर और बाँट लो गरीबों में ताकी पाप की गठरी में कुछ वजन कम हो जाय ! जितने दिन भी जीना है खुश होकर जियो और औरों को भी जीने दो !

Thursday, December 16, 2010

क्या आने वाले चुनाओं में जनता इन घोटाला बाजों को फिर सता पर बिठा देगी

जनता को अब खुद फैसला करना होगा की आने वाले विधान सभा तथा लोक सभा चुनाव में किसको दिल्ली की तथा केंद्र की सता सौंपनी है ! मौजूदा सरकार को तो कतई नहीं ! डी एम के केंद्र में कांग्रेस के साथ मिली जुली सरकार में सामिल है, डी एम के के ए राजा ने अरबों रुपयों का घोटाला करके कांग्रेस की ६३ साल की जमी जमाई कुर्सी हिला दी ! सी बी सारे सपूतों के साथ उसे जेल में भेजने के लिए तैयार है लेकिन मन मोहन सरकार शायद कांग्रेस हाई कमांड के आदेश का इंतजार कर रही है ! मन मोहन सिंह जी ने अभी तक कोई भी फैसला अपने आप नहीं लिया, लेकिन कुर्सी सबको प्यारी होती है, और जब तक रिमोट उनको हिलाता रहेगा, वे कुर्सी पर जमे रहेंगे ! उधर जब सी बी ऐ ने राजा के सारे कार्यालयों, रिश्तेदारों, दोस्तों पर सिकंजा कसना शुरू कर दिया तो तमिल नाडू के मुख्य मंत्री करुना निधि उनके पत्नी और पुत्री भी संदेह के घेरे में आ गए ! अगर सरकार उन पर कारवाही करती है तो वे केन्द्रीय सरकार से अपना सम्बन्ध तोड़ देंगे ! ऐसे शैतानों से पीछा छुडाना ही बेहतर है, जो कल होना है उसे आज होने दो ! २३ दिन शरद कालीन संसद का सत्र चला डेढ़ अरब खर्च हुआ काम ढेले भर का भी नहीं हुआ ! ऐसी संसद को तो भंग कर देना चाहिए होने दो मध्यवधि चुनाव ! २ जी स्पक्त्रम ने कही बड़ी हस्तियों को बेनकाब कर दिया है ! हम गर्व करते हैं अपने न्यायालय पर की कम से कम जब राजनीति करने वाले निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आते हैं तो सुप्रीम कोर्ट जनता को इन स्वार्थी राजनेताओं से बचाने आगे आ जाते हैं ! लेकिन न्यायपालिका के दो महारथी अपनी स्किन बचाने के लिए एक दूसरे के मथे दोष भरा मटका फोड़ रहे हैं ! फिर बताइए आम आदमी का क्या होगा ?
क़ानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है, दिल्ली में रोज एक घटना नारी सील हरण की घटती जा रही है, चोरी, डकैती, लूट, चेन खिंच कर भाग जाना, ह्त्या, अपहरण की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं ! सरकारी दफ्तरों में फाईलें गम हो जाती है, घोटाले के सबूत मिटाने की कोशीश की जाती है ! जिनके ऊपर पहले ही भ्रष्टाचार की आरोप लगे हुए हैं उन्हें सी वी सी का चीफ बना दिया जाता है !

एक खबर के मुताबिक़ प्रधान मंत्री मन मोहन सिंह, चिदंबरम व करूणानिधि लिटे के निशाने पर हैं ! लिटे के मददगार खुद करूणानिधि हैं, उनको किस बात की चिंता है ! फिर देश के सारे मंत्री/संतरी/नौकरशाहों और नेताओं ने अपनी पांच/सात पीढी तक के लिए धन जमा करके रखा है, चाहे घर के अन्दर सोंना /चांदी/हीरा /मोती दबा कर रख दिया हो, असीमित जमीन, जायजाद, कोठी बंगले, खरीद कर या फिर स्वीस बैंकों में बेनामी खाते खोल कर जमा कर दिया हो ! ये सरकार विदेशी बैंकों से अपने देश का पैसा वापिस क्यों नहीं ला रही है ? क्योंकि सरकार चलाने वालों का खुद का बहुत सारा पैसा वहां जमा है ! एक सर्वे के मुताबिक़ अकेले भारत के नेताओं व्यापारियों का स्वीस बैंक में इतना सारा पैसा है की अगर वह वापिस लाया जाय और हर एक नागरिक को बांटा जाय तो देश का हर किसान, हर मजदूर, हर वह आदमी जो आज एक समय की रोटी के लिए मोहताज है कम से कम इज्जत की दो टाईम की रोटी अपने परिवार के साथ अगले १०० सालों तक खा सकता है ! लेकिन ये हमारे नेता नहीं चाहते हैं की देश से गरीबी सदा के लिए विदा हो जाय ! प्रधान मंत्री कहते हैं "हम कहते हैं और दुनिया सुनती है" ! अगर सुनती है तो फिर पाकिस्तानी को उसकी आतंकवादी हरकतों के लिए प्रताड़ित क्यों नहीं करता है !
हमारे प्रधान मंत्री चीन गए थे, बैरंग लौट कर आये, चीन के प्रधान मंत्री वेंन जियाबाओ भारत आये, बड़ी उम्मीद थी उनसे की वे पाकिस्तान को उसकी आतंकवादी हरकतों के लिए कुछ कहेंगे, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा,
यूं एन ओ सुरक्षा परिषद् की स्थायी सीट के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन करेगा, लेकिन चीन का प्रधान मंत्री यहाँ पर भी मौन रहा ! वीजा पर भी कोइ ठोस बातें नहीं हुई केवल १०० बिलियन डालर के बिजिनिस पर सहमति बन पाई !
भारत की क्रिकेट टीम आजकल साउथ अफ्रिका गयी हुई है ! १६ दिसम्बर को पहला टेस्ट मैच था, वारीश की वजह से खेल देर से शुरू हुआ ! खेल ख़तम होने पर भारत १३६/९ पर था ! सहवाग ० पर सचीन ३६ पर और हरभजन २७ पर, धोनी ३३ पर अभी क्रीज पर हैं बाकी सार दिग्गज सस्ते में ही निपट गए ! साऊथ अफ्रिका के स्टेंन ने ३ और मोकल ने ४ विक्केट लेकर भारत के नंबर वन की जगह हिला दी है !

Monday, December 13, 2010

ज़रा इधर भी नजर डालिए

डेढ़ अरब खर्च और केवल दस घंटे काम
संसद का शीतकालीन सत्र २३ दिन के बाद समात्प होगया बिना कुछ काम किए ! काम क्यों नहीं हुआ क्योंकि की केन्द्रीय सरकार के एक मंत्री ने (ए राजा ) अपने मंत्रालय में १.७५ लाख करोड़ का २जी स्पेक्ट्रम घोटाला किया, विपक्ष ने जे पी सी द्वारा इस घोटाले की जाँच करने के लिए सरकार पर दबाव डाला, क्यों की सरकार के कही वरिष्ट नेता, नौकरसाह इस दलाली में फंसे पड़े हैं, जेपीसी इन्क्वारी से सरकार की रही सही साख पर आंच आ सकती है, और कही मंत्री भी जेपीसी की जांच के दायरे में आसकते हैं , तो सरकार ने साफ़ कह दिया है "क्यों की घोटाले की पूरी जिमेदारी ए राजा की थी, ये अरबों रुपयों का घोटाला करके सरकार से अलग होगया है तो अब जेपीसी इन्क्वारी करवाने का कोई औचत्य नहीं है "! विपक्ष जेपीसी की इन्क्वारी करवाने पर डटा रहा, २३ दिन नोक झोंक होती रही, एक दूसरे के ऊपर तोहमत लगती रही, सरकारी माईक, कुर्सियां टूटती रही, स्पीकर सांसदों को शांत करती रही समय भागता रहा ! डेढ़ अरब रुपया इन सांसदों के वेतन भता, लंच, डिनर, चाय नास्ते में खर्च हुआ और काम एक ढेले का भी नहीं हुआ ! एक मजदूर अगर एक दिन दो घंटे काम न करे तो उसकी मजदूरी काटी जाती है फिर ये जनता के प्रितिनिधि जनता के पैसो पर ऐस करने वालों के वेतन भत्ते इन २३ दिनों का क्यों नहीं काटा जा सकता ! जनता का विश्वास प्राप्त करने के लिए इन सांसदों को स्वेच्छा से अपना वेतन भता इन २३ दिनों का वापिस सरकारी खजाने मेंजमा करा देना चाहिए ! श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पहल करनी चाहिए, फिर देखो सारे कांग्रेसी और उनके देखा देखी विपक्ष भी अपने वेतन भते को सरकारी ख़जाने में जमा करा देंगे ! तभी तो जनता इन्हें दुबारा चुनेगी ! एक मजे की बात, भारतीय संसद में पिछली बार ९९ करोडपति सांसद थे जबकि अबके वे बढ़ कर ३०६ हो गए ! गरीब गरीबी रेखा के और नीचे चले गए ! नारा है गरीबी हटाओ देश को उठाओ (न की सांसदों को उठाओ) !
भ्रष्टाचार - सन १९४७ से पहले भारत के हर वर्ग और हर हैसियत (रजवाड़ों को छोड़ कर) के लोग एक झंडे तले इकट्ठे होकर देश की आजादी के लिए लड़े थे, कितनों ने कुर्वानियाँ दीं, कितने स्वतंत्र सेनानी वेघर हुए, कितने अपाहिज हुए, कितनी मांओं ने अपने लाल खोये, कितनी नारियों के सुहाग उजड़े और तब जाकर आजादी मिली ! लेकिन फिर वही राजे महाराजे, व्यापारी वर्ग सता के गलियारों में छा गए ! कल के डकैत, आज नेता बन गए, जनता का खून पशीने का पैसा आयकर के रूप में सरकार ने लिया और इन नेताओं ने वही पैसा भ्रष्टाचार की गंदी नाली में डाल दिया ! केंद्र सतर्कता आयोग के शीर्ष पर कांग्रेस सरकार ने जानबूझ कर एक ऐसे शक्श को बिठाया जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप न्यायालयों में विचाराधीन हैं, किसने उसका नाम सुझाया, किसकी सह पर उसको इतने महत्त्व पूर्ण कुर्सी पर बिठाया गया ? जनता सब जानती है ! सविधान रक्षा के चार पहिये, कार्यपालिका, न्यायपालिका, विधायिका इन तीनों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं, सुप्रीमकोर्ट ने हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जजों पर भाई भतीजावाद से प्रभावित होने की बात कही है ! केन्द्रीय मंत्री जी गंभीर आरोपों में घिरे हुए हैं ! प्रधान मंत्री जानते बुझते हुए चुप बैठे रहे ! चौथा पहिया मीडिया भी कहीं न कहीं इस दल दल के नजदीक पहुँचने लगा है ! अब जनता जनार्दन को ही आगे आकर इस भ्रष्टाचार को जल मूल नष्ट करने का आन्दोलन करना पडेगा !
नारी का सम्मान हमारी परम्परा और संस्कृति का एक हिस्सा है ! लेकिन आज रोज नारियों के प्रति दुष्ट प्रवृति के लोगों का क्रूरता भरा आचरण, असभ्य व्यवहार नारी सुरक्षा के लिए एक समस्या बन गया है ! नारी माँ है, बहिन है, दादी है, बेटी है, पत्नी है ! सारे विश्व के लोग इन रिश्तों को निभाते हैं फिर जो पापी दुष्ट प्रवृति के लोंगहैं क्या उनके घरों में उनकी माँ बहिन बेटी नहीं होती ! फिर इंसान और जंगली जानवरों में अंतर क्या है ! देहरादून में अपने को साफ्ट वियर इंजिनियर कहने वाले ने अपनी पत्नी को मार कर उसके मृत शरीर के टूकडे टूकडे करके फ्रीज में रख दिए और फिर एक एक को दूर जंगल में डालता रहा ! क्या इस तरह के आततायी को इंसान कहें या राक्षस ?
आज नारी सुरक्षा एक समस्या बन गयी है जहां दूसरी तरफ हम कहते हैं आज नारी हर क्षेत्र में आदमी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है ! आज की मुलाक़ात बस इतनी ! जय हिंद !

Saturday, December 11, 2010

वापस दिल्ली के लिए

१७२ दिन अमेरिका में रहने के बाद ०७ दिसंबर २०१०, मंगलवार को शाम के साढे बजे राजेश हम दोनों को साथ लेकर कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय एयर पोर्ट के लिए चल पडा ! बीच में एक जगह जाम लगा मिला बाकी सड़क बिलकुल ठीक मिली और हम लोग सवा सात बजे के लगभग एयर पोर्ट पहुँच गए थे ! अमेरिकन एयर लाईन्स फ्लाईट नं १३२ ने समय सारिणी के मुताबिक़ ठीक ९.३५ पी एम पर उड़ान भरी ! विमान में सीट नं० २४ सी डी अच्छी जगह पर मिल गयी थी ! ३९००० फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए, विमान ५६०० किलो मीटर का सफर तय करता हुआ लंडन के समय के मुताबिक ९.३५ ए एम पर हीथ्रो एयर पोर्ट लंडन पहुंचा ! यहाँ पर हम टर्मिनल नं० ३ पर उतरे ! वहां से बस द्वारा टर्मिनल नं० ५ पर आए, यहाँ (इंडिया) दिल्ली के लिए अलग से बोर्डिंग पास बनाया, सुरक्क्षा पंक्ति से क्लियरेंस लेकर गेट नं ० बी ३८ पर आए ! यहाँ पर हम पूरे २ घंटे और १५ मिनट रुके लेकिन इस पीरियड में हम चलते ही रहे, जैसे ही गेट पर आए जहाज में बैठने का सन्देश मिल गया ! लन्दन के टाईम के अनुसार जहाज ने हीथ्रो एयर पोर्ट से ११.५० ए एम पर उड़ान भरी ! साढ़े आठ घंटे का सफ़र करते हुए आखीर एक बज के २५ मिनट पर ब्रिटिश एयर वेज का विमान इन्द्रा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयर पोर्ट पर सकुशल उतर गया ! कस्टम क्लियरेंस में ज्यादा टाईम नहीं लगा लेकिन बैगेज कालेक्त करने में पूरा एक घंटा लगा ! ब्रिजेश बाहर इंतज़ार कर रहा था ! घर पहुंचते पहुंचते सुबह के चार बज गए थे और कैलेण्डर तारीख दिखा रहा था ०९ दिसंबर २०१०। न्यू यार्क के मुकाबले यहाँ सर्दी का स्तर काफी कम है !
साल अपने आखरी चरण पर है ! अमेरिका में तो लोग क्रिसमस त्यौहार की तय्यारी में लगे हैं, मैन हट्टन में तो हर पेड़ (कुछ पत्ते विहीन हैं तो कुछ अभी भी हरे हैं ) कलरफूल बल्बों से सजाए गये हैं ! घरों के आगे सुन्दर सा संता क्लोज सुस्कराता हुआ आने जाने वालों का स्वागत करता हुआ मिल जाएगा ! चर्चों को सजाया गया है, लोगों में एक नया जोश, एक नयी उमंग दृष्टि गोचर हो रही है ! फिर नया साल, उसका स्वागत, पुराने साल की विदाई !
इस बार भारत ने न्यूजी लैंड को गौतम गंभीर की अगुवाई में एक दिवसीय मैच में ५ - ० से परास्त करके भारतीय क्रिकेट में एक नया इतिहास रचा है ! इन मैचों में गौतम गंभीर ने दो सतक मारे सबसे ज्यादा रन बनाकर मैंन आफ दी सीरिज पर भी कब्जा जमाया !

Friday, December 3, 2010

कुछ विशेष दिन जो अमेरिका में मनाए जाते हैं

नया साल का स्वागत तो करीब विश्व के सारे ही देश करते हैं, १४ जनवरी को मकर संक्राती जिस दिन सूर्य भगवान् उत्तरायण को घूमते हैं ! २६ जनवरी तो हम भारतवासियों का महत्वपूर्ण दिवस होता है जिसको यहाँ अमेरिका में हिन्दुस्तानी अपने अमेरिकन दोस्तों के साथ मनाते हैं ! अमेरिकनों के त्यौहार ४ जौलाय स्वतंत्रता दिवस, ३१ अक्टूबर हौलो विन डे, २५ नवम्बर थैंक्स गिवन डे और २५ दिसंबर क्रिसमस डे ! वैसे यहाँ मदर डे, फादर डे, और भी जाने क्या क्या डे मनाए जाते हैं ! पिछले ७ सालों से मैं भी यहाँ के लोगों के साथ इन विशेष दिनों को मनाने के लिए सामिल हो जाता हूँ ! हौलो विन के दिन बच्चे अपनी मम्मी डैडी के साथ पास पड़ोस के घरों में जाते हैं, दरवाजों पर दस्तक देते हैं, गृह स्वामी दरवाजा खोलते हैं, मुस्कराते हुए हाथ मिलाते हैं, कभी जफी भी पा लेते हैं, फिर घर से मुट्ठी भर चाकलेट आने वाले की बाल्टी, बैग जो भी उन बचों के हाथों में होता है उसमें डाल देते हैं, बाय, बाय करके दरवाजा बंद के देते है ! यह पार्टी अगले दरवाजे की ओर बढ़ जाती है !
थैंक्स गिवन - यह दिन दोस्ती के नाम पर याद किया जाता है ! एक कहानी के मुताबिक़ 'स्कवायंटो' नाम का एक लड़का अपने गाँव पटुक्सेत अपने इंडियन जिनको 'वाम्पनोआग' कहा जाता था के साथ रहता था ! ये लोग एक बहुत ही खूबसूरत न्यू इंग्लैंड वूड लैंड में रहते थे ! वे लोग जंगली जानवरों का शिकार करते थे, मच्छली मारते थे और खेतों में मकई पैदा करके जीवन निर्वाह करते थे ! स्क़वायंटो अपने गाँव को छोड़ कर इंग्लैण्ड चला जाता है वहां वह अंगरेजी भाषा सिखता है और समुद्री यात्रा करने वालों का गाइड बन जाता है ! इस तरह वह लम्बी लम्बी यात्राएं करता रहता है ! एक दिन इंगलैंड से यात्रियों के एक दल के साथ वह अपने देश अमेरिका वापिस आ गया ! जब वह अपने गाँव गया तो मालूम हुआ की उसके गाँव के सारे लोग किसी बीमारी के कारण मर गए हैं ! वह पास के गाँव में जाकर उन्हीं लोगों के साथ रहने लगा ! कुछ दिनों के बाद इंग्लैण्ड से भ्रमण करने वाले यात्रियों का एक दल उसके गाँव पहुंचा ! उसने उन्हें अपने पुराने गाँव मेंले जाकर बसाया, उन्हें, मच्छली मारना और मकई की खेती करना सिखाया ! ये घूमाकड़ लोग इसी गाँव में बस गए और खेती करने लगे ! उसने उन लोगों को पेड़ पौधों की भी जानकारी दी की कौन सा पौधा जहरीला है और कौन सा पौधा बीमार होने पर दवाई का काम करता है ! सन १६२१ ई० में जब सर्दी का मौसम आगया तो इन घुमक्कड़ लोगों ने २१ एकड़ भूमि पर मक्की कीफसल तैयार कर दी जो कटने का इन्तजार कर रही थी ! स्क्वायंटो कीसहायता से इन घुमक्कड़ लोगों की जिन्दगी मेंएक चमत्कारी सुधार हुया, इन लोगों ने तमाम आस पास के गाँव के लोगों को बुलाकर उनके साथ मिलकर तीन दिन तक एक बड़ा भारी जसं मनाया ९० ग्रामवासियों को भोजन करवाया और उन्हें दोस्त बनाया एक दुसरे को थैंक्स किया ! इस तरह यह दिन थैंक्स गिवन के नाम से मशहूर हुआ !

Thursday, December 2, 2010

दुनिया के रंग खबरों के संग

विकिलिक्स दस्तावेजों का खुलासा, आने वाले दिनों में व्यापारियों, सटोरियों, तस्करों, बिल्डरों और उन दूसरे लोगों के ऊपर गाज गिर सकती है जो किसी न किसी रूप में सरकार और निजी धंधों से जुड़े हुए हैं !
इसकी एक खबर तो बहुत ही चौकाने वाली थी जिसमें विकिलिक्स ने हिन्दुस्तान-पाकिस्तान संबंधों के बारे में जिक्र किया है ! भारत हमेशा से शांती की टोपी लगाए हुए रहा है, और आगे भी ऐसे ही रहेगा ! ये टोपी तभी शोभा देती है की पड़ोसी भी या तो शांती की टोपी पहिन ले या कम से कम टोपी का तो लिहाज करे ! लेकिन पाकिस्तान १९४८ से ही पहला जोरदार झटका मारता आ रहा है और जब देखता है पलता कमजोर पड़ता जा रहा है अमेरिका और रूस के आगे जाकर गिडगिडाने लग जाता है की भारत को मनाओ सीज फायर कराओ और भारत मान जाता है, सब भूल भाल कर जीती हुई जमीन वापिस लौटा देता है ! बार्डर पार से पाकिस्तानी सेना के जवान भारतीय सेना के जवानों को चिढाते हुए कहते हैं "हिन्दुस्तानियों शांती के कबूतर उड़ाने वालो, तुम्हे तो फायर करने की इजाजत अपने केन्द्रीय मंत्रीमंडल से लेनी पड़ती है, हमारे तो जेब में ऑर्डर होते है जब चाहे, कभी भी कहीं भी फायर खोल देते हैं ! और तुम जब तक फोन मिलाते हो तब तक हम क्या कर देते हैं और कर देंगे खुद समझ जाओ ! इस खुलासे ने तो यहाँ तक लिखा है की अगर भारत पाक का अणु युद्ध हुआ तो पहला अटैक पाक कर देगा जिसका नतीजा बड़ा भयानक हो सकता है ! भारत के नेताओं को इस खुलासे के बाद पाकिस्तान के समंधों के बारे में गंभीरता से विचार करने की जरूरत है !
सी वी सी थामस जाने की तैय्यारी में ! अभी आए थे बेचारे, कुर्सी पर पूरी तरह बैठ भी नहीं पाए थे, ये भ्रष्टाचार का टोकरा न जाने कहाँ से आकर कुर्सी पर पहले ही बैठा हुआ मिला ! सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया जिस आदमी का पहले ही रिकार्ड दागी हो वह इतनी जिम्मेदार कुर्सी पर कैसे बैठ सकता है ! विपक्ष की सुसमा स्वराज जी ने इस नियुक्ती पर पहले विरोध जताया था लेकिन कांग्रेस के दिग्गजों ने उनकी एक न सूनी ! नतीजा चारों और थू थू हो रही है !
सदी का एक और खुलासा - कोलाबा मुंबई में युद्ध विधवाओं और मिलिटरी वेटरन्स के नाम पर एक ३१ मंजिला अपार्टमेन्ट तैयार किया गया लेकिन अलाट किया गया, मिलिटरी के दो पूर्व जनरलों को, प्रदेश के मुख्य मंत्री और उनके रिश्तेदारों को, मिलिटरी के प्रभावशाली अधिकारियों को और प्रदेश के प्रभावशाली नेताओं और नौकरशाहों को ! मजे की बात कीमत ८.५ करोड़ लेकिन फ्लेट बेचे गए केवल ८५ लाख में ! जब मामला प्रकाश में आया मीडिया में मोटे मोटे अक्षरों में खबर छपी तो आदर्श सोसायटी की फायलें ही गायब की गयी ! अब ढूँढते फिरो ! चोर चोर मौसेरे भाई ! आज की खबरें ख़त्म हुई फिर हाजिर होंगे जब फायलें मिल जाएँगी !

Wednesday, December 1, 2010

दुनिया के रंग खबरों के संग

विकीलिक्स - अमेरिका के दिल की धड़कन बढ़ गयी जब उसके बहुत ही गोपनीय दस्तावेज सार्वजनिक किये गए और विश्व में हर देश के प्रमुख समाचार पत्रों के प्रथम पृष्ट पर छप गए ! लोग चटकारे ले लेकर आनंद ले रहे हैं और अमेरिका की गुप्त एजेंसियों की खामियों पर उंगलियाँ उठा रहे हैं ! पता नहीं लोगों को दूसरों के दिल की धड़कन नापने में क्या मजा आता है चाहे खुद हाई ब्लड प्रेसर के मरीज ही क्यों न हों ! अब वेचारी अमेरिकन सुरक्षा एजेंसीज सी ऐ ए अंकल सिम को शर्मसार होने से नहीं रोक सकी ! इस रिपोर्ट के मुताबिक़ अमेरिका पाकिस्तान के बढ़ते हुए परमाणु शक्ती से भी चिंतित है की कहीं ये परमाणु हशियार कहीं आतंकवादियों के हाथ लग गए तो नतीजा कितने गंभीर होंगे अनुमान नहीं लगाया जा सकता ! विकीलिक्स प्रमुख जुलियन अन्साजे के खिलाफ वारंट जारी !
परवेज मुशर्रफ - पाकिस्तान के भूतपूर्व सैनिक तानाशाह और राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को भारत सरकार ने वीजा देने से इनकार कर दिया, अच्छा किया, इसने कारगिल काण्ड करके फिर से भारत और पाकिस्तान के संबंधों को और बिगाड़ दिया ! उसके शासनकाल में मारे गए बलूच राष्ट्रवादी नेता नवाब अकबर बुगती के बेटे और जम्हूरी वतन पार्टी के प्रमुख तलाल अकबर जुगती ने मुशर्रफ के कटे सर लाने वाले को अ अरब रुपये और एक अकड जमीन देने का ऐलान किया है ( न भ टा वेब साईट - १/१२/२०१० । बाकी एशिया) !
भारत - सुप्रीम कोर्ट ने कहा है की टेलीकाम मंत्रालय ने भारत के प्रधान मंत्री की राय की अह्वेलना करके २जी स्पेक्ट्रम आवंटन में एक प्राईवेट बिजिनिस हाउस की तरह काम किया है, इससे लगता है की दाल में कुछ काला है ! १.७५ लाख करोड़ का चुना केन्द्रीय सरकार पर लग गया और ए राजा मालामाल बन गया, साफ़ जाहिर है की दाल में सब कुछ ही काला ही काला है ! केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त (सी वी सी) पी जे थामस जिनकी पामोलीन आयात घोटाले में कथित भूमिका है, वे २ जी और दूसरे केसों की इन्क्वारी कैसे करेंगे ! सवाल उठाता है की उनको सतर्कता आयुक्त बनाने में किसका हाथ है ? जो खुद घोटालों में सामिल हैं और उनके केस कोर्टों में चल रहे हैं और सरकार उन्हें ही प्रमुख पोस्टों पर बिठा रही है तो आम जनता के साथ न्याय कौन करेगा ?
क्रिकेट - भारत ने गौतम कम्भीर की कप्तानी और उसके अकेले के १३८ (नावाद) रनों की बदोलत जयपुर में १/१२/१० का वन डे मैच भी ८ विकेट और ७ ओवरों से जीत लिया ! न्यूजीलैंड २५८ और भारत २५९/२ केवल ४३ ओवरों में ! मुरली विजय ३३ और कोहली ६४। श्रीसंत ने ४७ रन देकर ४ वेकेट ली !