Thursday, December 8, 2011

अइए इंदौर स्टेडिंम में ०८/१२/2011

आज होलकर स्टेडिंम में बहुत बड़ी चहल पहल थी ! वेस्ट इंडीज और भारत का चौथा वन डे मैच खेला जा रहा था इस क्रिकेट मैदान पर ! अभी तक के चारों बार टास भारत ने ही जीता और पहली बार पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया ! पहले तीनों मैचों में सहवाग के साथ पार्थिव पटेल को ओपनर भेजा जाता रहा, लेकिन इस मैच में गौतम गंभीर को सहवाग के साथ ओपनर लाया गया। भारत का पहला विकेट १७६ पर गौतम गंभीर के रूप में गिरा ! गंभीर ने ६७ बोलों में ६७ रन बनाए ! एवरेज पहले से ही ७.५० से ऊपर रही ! वेस्ट इंडीज के बौवलरों की खूब धुनाई हुई ! रैना ने भी ४४ बोलों पर ५५ रन बनाए और बाद में २ विकेटें भी ली ! कोहली २३ पर नोट आउट रहा राहुल शर्मा ने २७ रन बनाकर स्कोर को ४१८/५ पर पहुंचा दिया ! अभी तक वन डे में सबसे बड़ा स्क्रोरर श्री लंका है जिसने नीदरलैंड के खिलाफ ४४३/9 रन बनाए थे ! ४३८/९ साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया ४३४/४ के जबाब में बनाए थे। साउथ अफ्रीका ने दूसरी बार ४१८/५ जिम्बाबे के खिलाफ बनाए थे और आज भारत ने ४१८/५ वेस्ट इंडीज की धुनाई करके बनाए। वीरेन्द्र सहवाग ने २१९ रन मात्र १४९ बोलों में, २५ चौकों और ७ छक्कों की सहायता से बनाकर विश्व के वन डे में सबसे बड़े स्कोरर बन गए हैं ! ये भी नम्बरोलौजी का ही कमाल है की टेस्ट मैचों में भी उनका सबसे बड़ा स्कोर ३१९ का है और वन डे का २१९। सहवाग को नवाब आफ नजफ़ गढ़ भी कहा जाता है ! सहवाग ने वास्तव में क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय और जोड़ा है ! भारत ने ४१८ रन ८.३६ की एवरेज से बनाए और वेस्ट इंडीज को २६५ पर ही रोक कर मैच १५३ रनों से जीत लिया ! इस तरह भारत ३ - १ से सीरीज तो जीत ही चुकी है !

No comments:

Post a Comment