Monday, November 7, 2011

सता का सुख

केंद्र सरकार के तमाम मंत्री अधिकारी भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे पड़े हैं ! अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई तो प्रधान मंत्री और सारे भारी भरकम नेताओं की नींद खराब हो गयी ! कितनी रिश्वत खाई कितना जनता का पैसा अपनी जायजाद बनाने में लगाया ! कितने किसानों की जमीन विकास के नाम पर जबरदस्ती छीन कर बिल्डरों को मंहगे दामो पर बेचकर स्वयं तो अरबपति-करोडपति बन गए लेकिन
किसानों को आत्म ह्त्या करने के लिए मजबूर कर दिया ! कांग्रेस ने अपने अध्यक्ष को राजमाता का दर्जा दे दिया ! भाजपा के वरिष्ट अडवानी देश की रथ यात्रा पर हैं ! वे अपने उत्तराधिकारी को राजनीति की पाठशाला में उतार चुके हैं ! दूसरी तरफ मुलायमसिंह यादव ने भी अपनी पार्टी की बागडोर अपने बेटे को सौंप दी है ! श्री श्री रविशंकर भी भ्रष्टाचार के खिलाफ मैदान में कूद पड़े हैं तो दिगविजय सिंह को काले छींटे काटने लगे हैं ! क्योंकि जितने भी समाज की जानी मानी हस्तियाँ भ्रष्टाचार के खिलाफ मैदान में उतरेंगी उतना ही कांग्रेस को नुकशान होगा ! कालेधन की जमा खोरी के खिलाफ स्वामी राम देव के साथ अनशन कर रहे शांती प्रिय लोगों पर आधी रात को पुलिस ने लाठी चार्ज किया उसके घाव अभी ताजे ताजे हैं ! अब स्वामी जी जनता को जगाएंगे कांग्रेस के काले कारनामो को उजागर करेंगे ! अगले साल पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, अब सारे भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन करने वाले एक साथ मिलकर कांग्रेस पर हमला बोले और काबिल, इमानदार, जनता के वफादार लोगों को विधान सभा में लाएं, केंद्र को मजबूर कर दें की मौजूदा सरकार को संसद भंग करके दुबारा चुनाव करना पड़े ! कांग्रेस ने अन्ना हजारे के कोर कमेटी के सदस्यों पर ही कीचड उछालना शुरू कर दिया ! दुष्प्रचार करने की जिम्मेवारी दी गयी, दिग्विजयसिंह को ! दिग्गी राजा कही सालों से बिना पोर्ट फोलियो के भटक रहा है, इसलिए अपना गुस्सा कभी अन्ना हजारे पर, कभी स्वामी रामदेव या फिर श्री श्री रविशंकर जी पर उतार रहा है ! वैसे उसकी आवाज इतनी सस्ती हो चुकी है की लोग अब उसकी बेसिर पैर बातों पर विशेष ध्यान नहीं दे रहे हैं ! कल से यानी रविवार सितम्बर से वेस्ट इंडीज के साथ क्रिकेट मैच शुरू हो चुका है ! वेस्ट इंडीज ने पहली पारी में ३०४ रन बनाए जिसमें अकेले ११८ रन चंदपाल के थे! भारत की पूरी टीम मात्र २०९ रन बनकर सीमित गयी ! दूसरे दिन १७ विकेटें गिरी ! ७ वेस्ट इंडीज की और १० भारत की । तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी १८० रनों पर सीमित गयी और भारत २ विकेट खोकर १५२ रन बना चुका था ! गौतम गंभीर ने २२ रन बनाए और सहवाग ५५ रन बनकर पैविलियन जा चुके थे ! अभी दो दिन बाकी हैं और इंडिया को जीत के लिए १२४ रनों की जरूरत है और उसके ८ विकेट बाकी हैं ! क्रीज पर सचीन ३३ रन और द्राविड ३० रन पर खेल रहे हैं ( सचीन के टेस्ट मैचों में १५ हजार रन पूरे होचुके हैं ! बाकी अगले पेज में !

No comments:

Post a Comment