Showing posts with label हरेंद्रसिंह raavat. Show all posts
Showing posts with label हरेंद्रसिंह raavat. Show all posts
Monday, December 12, 2011
वेस्ट इंडीज पर विजय जश्न
वेस्ट इंडीज ने भारत में आकर पांच वन डे क्रिकेट मैच खेले, एक जीता और चार हारे। भारत की तरफ से पांचवां और आख़िरी मैच चेन्नई में ११ दिसंबर को गौतम गंभीर की कप्तानी में खेला गया। इस मैच की विशेषता थी की इसमें सहवाग नहीं खेले और उनकी जगह मनोज तिवाडी को अपना हुनर दिखने का अवसर मिला। तिवाडी ने इसका भरपूर फायदा उठाया और पहला सतक जड़कर (१०४), कोहली के साथ ८० रन की साझीदारी से भारत को २६७/६ पर ला खड़ा किया ! वेस्ट इंडीज की तरफ से केवल एक ही खिलाड़ी पोलार्ड १० चक्कों और ५ चौकों की सहायता से ११९ रन बना पाया लेकिन वेस्ट इंडीज को हार से नहीं बचा पाया ! वेस्ट इंडीज की पूरी टीम मात्र २३३ पर सिकुड़ गयी ! भारत इस मैच को ३४ रनों से जीत गयी ! इस समय भारत वन डे में नंबर दो पायदान पर है ! अब भारत को आस्ट्रेलिया जाकर आस्ट्रेलिया टीम से भिड़ना है ! आगे भी अच्छा ही होगा !
Subscribe to:
Posts (Atom)