Friday, April 29, 2011

क्रिकेट के मैदान का खेल देखने का मजा ही कुछ और है



हाँ अगर आपको अपने मन पसंद के खिलाड़ियों का असली खेल देखने का लुफ्त उठाना है तो लगाइए जुगाड़ या फिर टिकट खरीद कर स्टेडिंम में जाकर मैच का मजा लीजिए ! मैं भी असली क्रिकेट को देखने का स्वपन पालते पालते जीवन के ७५ बसंत बिता गया लेकिन कोई अवसर नहीं मिला ! आखीर लम्बी इंतजारी के बाद स्वपन पूरा हुआ, जब मेरी लड़की उर्वशी ने अपने पापा और भय्या के लिए दो टिकटों का इंतजाम कर दिया ! क्रिकेट मैदान फिरोजशाह कोटला दिल्ली, टीमे थी दिल्ली डेयरडेविल्स, कैप्टेन वीरेन्द्र सहवाग और रोयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कैप्टेन डी विटोरी, समय रात के ८ से ११ तक ! मेरा छोटा बेटा ब्रिजेश और मैं सात बजे ही स्टेडिंम पहुँच गए थे ! हमको गेट नंबर ६ से प्रवेश करने की इजाजत मिली, स्थान स्टेडिंम के पशिमी भाग प्रथम तल पर एन लाइन की २३ और २४ नंबर सीटें हमें मिली ! हमारे सामने दुधिया प्रकाश से लबालब क्रिकेट मैदान था जैसे दिन हो और नील गगन से दुधिया चांदनी की किरणे स्टेडियम में विखरती जा रही हों, मौसम भी खिलाड़ियों और दर्शकों के मनोरंज में इजाफा कर रहा था और हल्की मन मोहक ठंडी ठंडी हवाओं से खुशनुमा स्टेडियम को और सुन्दर बना रहा था !
घड़ी ने ८ बजाए और दिल्ली के ओपनर वीरेन्द्र सहवाग और डी वार्नर अपना बल्ला उठाए मैदान में नजर आए ! दर्शकों में हलचल मची, तालियाँ बजी ! ज़हीर खान ने गेंद फेंकी ! ३३ रन पर दिल्ली ने अपना पहला विकेट खोया ज़हीर खान द्वारा वार्नर को आउट करके ! वे केवल ७ रन बना पाए ! २५ रन बनाकर कैप्टेन सहवाग भी आउट हो गए ! जे होप्स ने ५४ रन बनाए और वेणुगोपाल ने २४, बाकी खिलाड़ी रोयल चैलेंजर्स ने सस्ते में निपटा दिए दिल्ली अपने मैदान में १६० रन बना पायी ६ विकेट खोकर ! वैसे देखा जाय तो टी २० 1६० रन सम्मान जनक तो नहीं था फिर भी विपक्ष को जीतने के लिए प्रति ओवर ८.०१ के हिसाब से तो बनाना ही था ! रोयल चैलेंजरस की तरफ से दिलशान पहली बौल पर डक - पैविलियन लौट गए स्कोर था १/१। २६ रन बनाकर गेल भी चलते बने ! विराट कोहली ने ५६ रन बनाकर टीम को जीत के नजदीक पहुंचा दिया ! कैप्टेन डी विटोरी १८, और सैयद मोहमद ने १३ रन बनाकर स्कोर को १६१/७ पर पहुंचा दिया ( नावाद रहे) और दिल्ली से ट्राफी छीन कर ले गए ! इस जीत से जहां रोयल चैलेंजर्स ७ पॉइंट लेकर दूसरे स्थान पर पहुँच गया वहीं दिल्ली ४ पाइंट्स के साथ दशवें (आख़िरी) पर पहुँच गया ! रात के साढ़े ग्यारह बज रहे थे, स्टेडियम से द्वारका की दूरी भी कम नहीं थी, इस लिए समापन समारोह को देखे बिना ही हम लौट आए ! इस मैच का मैंन आफ दी मैच विराट कोहली बना ! अभी तो कही मैच बाकी हैं, दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला में और भी मैच खेले जाएंगे, शायद फिर से भाग्य का छींका आसमान से गिर कर हाथों में आजाय और फिर से आई पी एल मैच स्टेडियम में देखने को मिल जाय !

Thursday, April 28, 2011

खबरों का जंगल कुछ इधर की कुछ उधर

कुछ इधर की, कुछ उधर की ! आज की ताजी खबर, केंद्र में बी एस पी और एस पी (मायावती और मुलायम के चम्मचे) आपस में मिल गए, शायद मुरली मनोहर जोशी की तैयार की गयी पी सी की रिपोर्ट आने पर दोनों गले भी मिले हों ! यह सारा काण्ड प्रधान मंत्री को बचाने के लिए कांग्रेस के ९ और दो भगोड़े ११ सांसदों ने इस रिपोर्ट के विरोध में मत देकर किया तथा केन्द्रीय सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लगा दिया है ! संसद की इस संयुख कमेटी द्वारा की गयी मेहनत और निष्पक्ष, इमानदारी से तैयार की गयी रिपोर्ट को नकार कर आने वाले चुनावों में न तो कांग्रेस को ही कोई लाभ मिलने वाला है और न मायावती और मुलायम को ही दुबारा सता भोगने का सुख मिलने वाला है ! मायावती और मुलायमसिंह के खिलाफ सीबी आई इन्क्वारी को निष्क्रिय करने के लिए केंद्र सरकार ने यह जाल बिछाया है ! रिपोर्ट तो जनता तक पहुँच चुकी है, अब जनता को ही निर्णय लेना है की कुर्सी का असली हकदार कौन है ?
क्रिकेट - विश्व कप के तुरंत बाद ही आई पी एल ने क्रिकेट प्रेमियों के दिलों के तमाम दरवाजे, खिड़कियाँ और रोशनदान खोल दिए हैं ! अब क्रिकेट के धुरंधरों और फिल्मी जगत के सितारों की आने वाली इन कम पर भी तुलनाएं होने लगी हैं ! टाईम्स आफ इण्डिया २९ अप्रेल २०११ के प्रथम पेज पर यह तुलना दरसाई गयी है ! अमीर खान आज का सबसे मंहगा फिमी सितारा एक फिल्म के ११-१२ रुपया लेने वाला है, दूसरे नंबर पर अमिताभ बच्चन ९-१० करोड़, तीसरे नंबर पर शारुख खान हैं ८-१० वाले उधर सचीन और धोनी भी ८-१० करोड़ लेने वालों में हैं ! सबसे कम पारिश्रमिक लेने वाली करीना कपूर है ५-६ करोड़ पर तथ क्रिकेट के वीरेन्द्र सहवाग ३-४ करोड़ पर अटक गए हैं ! कहने का मतलब की आने वाले चंद दिनों में ये आंकड़े बदल जाएंगे, क्रिकेटियर नंबर वन पर आजाएंगे और फ़िल्मी सितारे गरीबी रेखा के नीचे !! क्या सचमुच ऐसा दिन आएगा ?
क्रिकेट की धमा चौकड़ी -
२३ अप्रेल २०११ शनिवार - मैदान फिरोजशाह कोटला दिल्ली - टीम दिल्ली और पंजाब !
एक मैच में दोनों टीमों ने रन बनाए !
२९ अप्रेल की सुबह तक टीमों की स्थिति इस प्रकार है !
मुंबई ६ मैचों में ५ जीत कर १० प्वाइंट
नाईट रायडर ७ मैचों में ४ जीते ८ "
सुपर किंग ७ मैचोंमें ४ जीते ८ "
रोयल चैलेंजर्स ७ " ३ " ६ "
राजस्थान रोयल ७" ३ " ६ "
दखन चार्जेज ७" ३ " ६"
किंग ११ पंजाब ५" ३ " ६"
कोच्ची तस्कर ७" ३ " ६"
पुणे वेर्रियर्स ६" २ " ४"
दिल्ली ७" २ " ४"
औरेंग कैप सचीन के पास है उनहोंने सबसे ज्यादा रन २६९ बनाए हैं ! दूसरे नंबर पर पी वल्थाटी (पंजाब) २६१ रन, तीसरे दी वार्नर (दिल्ली) २३६ पर, चौथा एस बद्रीनाथ (चेन्नई) २३५), पांचवां सग्कारा (दखन) २३५ !
एल मलिंगा १६ विकेट लेकर बौलरों में प्रथम स्थान पर है ! सबसे ज्यादा चौके३२१२ छक्के पौल वाल्थटी ने लगाए हैं ! सबसे ज्यादा रन २०९ अभी तक ज़हीर खान (आर सी बी) ने पिटवाए है ! सबसे कम रन बनाने वाली टीम कोची है जिसने दखन खिलाफ केवल ७४ रन बटोरे और ५५ रनों से हार खाई ! अभी तक सबसे ज्यादा बैटिंग अवेरेज वाला रोहित शर्मा ( मुंबई) है -१९० ! एक मैच में ७ छक्के लगाने वाला कृष्ट गेल (आर सी बी) है ! खबरें और भी हैं देखते रहिये !

Monday, April 25, 2011

आई पी एल और क्रिकेट प्रेमियों की धरकन

आई पी एल ४ में १० टीमें खेल रही हैं ! भारतीय टीम के अलावा रणजी ट्राफी के खिलाड़ी और क्रिकेट की दुनिया के जानी मानी हस्तियाँ बैट बौल के रोमांच कारी खेल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं और खिलाड़ियों के अलावा टीम के मालिकों के घरों में लक्ष्मी सोना चांदी बरसा रही है ! आलम यह है की ऐ पी एल मैच देखने के लिए दर्शक एक एक लाख रूपए खर्च करने के लिए तैयार हैं ! जिस देश की आबादी सुरसा की तरह बढ़ रही हो, मंहगाई गगन छू रही हो, गरीबी रेखा स्तर का ग्राफ ऊंचा उठ रहा हो, लाखों बच्चे रात भूखे पेट सोते हों उस देश के नेता, मंत्री, संतरी, नौकरशाह, व्यापारी, तस्कर चोर लुटेरे, व्यवसाय करने वाले २५०० रुपयों से लेकर एक लाख तक खर्च कर रहे हैं रोज एक मैच देखने के लिए ! मजे की तो यह है देश के अर्थ शास्त्री और वित विभाग के बड़े बड़े नौकरशाह, वित मंत्री भी यह कहते हुए नहीं थकते हैं की भारत में प्रत्येक व्यक्ति की आय ऊंचाइयां छूने लगी हैं और सन २०२१ तक भारत फिर विश्व की बड़ी शक्ती बनकर उभर जाएगा ! जिस देश के अरबों खरबों रुपया बेनामी होकर विदेशी बैंकों की अर्थ व्यवस्था को सुधार रहा हो, जहां देश के दरिदर नेता साल के अन्दर अन्दर करोडपति बन जाता है, बंगाल जैसे कम्युनिष्ट देश के निर्धन जनता के धन को अपनी तिजोरी में भर कर ३१ मंत्री करोड़-पति बन चुके हैं और आम आदमी गरीबी रेखा के और नीचे आ गयी है वह तो आज भी विश्व की एक महान शक्ती बन चुका है भ्रष्टाचारी, रिश्वतखोरी और जमाखोरी में ! फिर भी जनता कर्ज लेकर ही सही नेताओं के फोल्डिग चम्मचा बन कर महेंगे से महेंगे टिकट लेकर क्रिकेट मैच देखने जरूर जाएंगे !
मुझे भी क्रिकेट देखने का बहुत शौक है और रोज कभी चार बजे से लेकर रात के १२ बजे तक तो कभी ८ से १२ तक मैच देखने का लुफ्त उठाता हूँ ! चाहता तो मैं भी हूँ क्रिकेट ग्राउंड में जाकर असली क्रिकेट देखूं, लेकिन भूतपूर्व सैनिक होने के नाते जेब इजाजत नहीं देती ! टी वी पर मैच देखा और सोजाता हूँ और फिर स्वप्नों में खुद ही चौके छक्के लगा रहा हूँ ! फिर जोर से चिल्लाता हूँ "छका" और खाट से नीचे गिर जाता हूँ !

Wednesday, April 20, 2011

क्रिकेट ऐ पी एल में

१९ अप्रेल तक का लेखा जोखा ! ऐ पी एल में दस टीमें अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए एडी चोटी का जोर अजमायस करते करते सामने के पॉइंट टेबल तक पहुँच गए ! किसने क्या खोया क्या पाया ! जैसे कहा जाता है क्रिकेट खेल खिलाड़ियों का तो है लेकिन बाई चांस का भी है ! किस दिन कौन खिलाड़ी चमक जाय, कुछ नहीं कहा जा सकता है ! एक अनजान चेहरा अचानक चौके छकों की बौछार लगाकर हीरो बन जाता है और नामी ग्रामी खिलाड़ी गुमनामों के अंधेरी गलियों में भटक जाता है ! प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत ही नहीं है, पी वल्थाटी (किंग इलेवन पंजाब) ने अजनवी बनकर क्रिकेट मैदान में पदार्परण किया और चिन्नई सुपर किंग के खिलाफ १२० रन बनाकर अपनी टीम को विजय श्री दिलाकर हीरो बनकर मैदान से बाहर आया ! अगले मैच में उसने फिर ४ विकेट लेकर और ७५ रन बनाकर सन सनी फैला दी ! आज तक उसने सचीन के बराबर २०१ रन बना लिए हैं और जे कालिस कलकता नाईट राईडर (१८७) को पीछे छोड़ दिया है ! नाईट राईडर ने ४ मैच खेले ३ जीते ६ अंक लिए,
राजस्थान रोयल ५ मैच दो जीते एक बराबर ५ अंक लिए, पुणे वारियर्स ३ खेले २ जीते ४ अंक, मुंबई इंडिया ३ खेले २ जीते ४ अंक लिए, दक्कन चार्जेज ने ५ खेले २ जीते ४ अंक लिए, कोच्ची तस्कर ने ४खेले २ जीते ४ अंक, सुपर किंग ने ४ खेले २ जीते ४ अंक, किंग एलेवन पंजाब ने ३ खेले २ जीते ४ अंक, बंगलौर ने ५ खेले १ जीता २ अंक, दिल्ली ने ४ खेले १ जीता २ अंक ! चेन्नई सुपर किंग पिछले साल की चेम्पियन है तथा कलकता लास्ट आने वाली टीम थी ! क्रिकेट जगत का चमकता हुआ सितारा वीरेन्द्र सहवाग दिल्ली टीम के कैप्टेन हैं ! शायद टीम में उनके मन पसंद खिलाड़ियों की कमी है ! कोच्ची और पुणे इस साल की नयी टीमें हैं और दोनों अच्छा कर रहे हैं ! हर रोज एक अजूबा हो जाता है और बलवान टीम धरासायी हो जाती है और कमजोर कही जाने वाली टीम जलवा दिखा कर जीत का सेहरा बाँध जाती है ! डटे रहिए मैदान में २८ मई तक उस दिन फाईनल खेला जाएगा ! शुभ कामनाओं के साथ !

Tuesday, April 19, 2011

भ्रष्टाचार की जड़ें

भ्रष्टाचार की जड़ें फैलती जा रही हैं सरकारी खजाने की तरफ, न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका की तरफ, नेताओं के बंगलों और नौकरशाहों के रग रगों में ! जिधर नजर फेरो भ्रष्टाचार नामक भयानक राक्षस के लम्बे लम्बे नाखून, बड़े बड़े दांत, खा जाने वाली लाल लाल आँखे इधर उधर और सर्वत्र ! किस पर भरोषा करें, यहाँ तो मंत्री संतरी से लेकर बाबू तक, पुलिस कर्मी, नेता, बैंक कर्म चारी तक भ्रष्टाचार के दल दल में गले गले तक फंस चुके हैं ! जो कोई भी आवाज उठाना चाहता है उसकी आवाज दबा दी जाती है ! अभी ताजे समाचार के मुताबिक़ अरबों रुपयों के काला धन के हेरा फेरी करने वाले हसन अली और काशीनाथ तापडिया की पत्नी चन्द्रिका के पास पोर्ट बनाने में मदद करने वाले हैं पांडूचेरी के उपराज्य पाल इकबालसिंह ! क्या ज़माना आगया है, रक्षक ही शैतानों की मदद करके आम आदमी का भक्षक बन रहे हैं ! राष्ट्रीय राज धानी दिल्ली में महिलाएं गुंडे बदमासों, चेन स्नेचिंग और चोर लुटेरों, अगवा और इज्जत लूटने वाले शैतानों से त्रस्त हैं, क़ानून व्यवस्था की धजियाँ उड़ गयी हैं ! रेल गाड़ियों में खुले आम लड़कियों के साथ छेद छाड़, गाली गलौज और मार पीट आम बात हो गयी है ! राजनीति में कुछ नाम मात्र के चेहरें यद्यपि मिस्टर क्लीन हैं लेकिन क्या करना है उनके क्लीन होने से, वे ऊंची कुर्सी पर बैठ कर अपनी शोभा तो बढ़ा रहे हैं लेकिन क़ानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार रूपी दानव के कहर से आम आदमी को बचाने में असमर्थ हैं ! हमारे राजा तो हैं लेकिन बिना नाखून और बिना दांत के ! वह गुर्रा तो सकता है लेकिन न जम्प मार सकता है न गद्दारों, भ्रष्टाचारियों और शैतानों को भगा ही सकता है ! आम आदमी आज ठगा सा, वेवस और लाचार है ! तुलसीदास जी ने रामायण में लिखा है :- जब जब धर्म की हानि होती है, अधर्मी, भ्रष्टाचारी, शैतान, अत्याचारी, व्यवचारी समाज में जहर की बेल जैसी फैलने लगती हैं, ऊंचे ऊंचे पदों पर राक्षस, भूत प्रेत जैसे लोग आसीन हो जाते हैं, तब तब भगवान् अवतार लेते हैं, कभी राम बनकर, कभी कृष्ण बनकर तो कभी नरसिघ बनकर प्रहलाद की रक्षा करते हैं ! इस युग में इस सड़ी गली व्यवस्था को समाप्त करने के एक बार फिर अन्ना हजारे के रूप में साक्षात ब्रह्म पैदा हो गए हैं ! जो काम बड़े बड़े विपक्षी नेता एडी चोटी का जोर लगा कर भी नहीं कर सके, जो काम स्वाभिमान भारत का नारा देने वाले करोड़ों भारत की जनता को योग सिखाने वाले योगगुरु स्वामी रामदेव भी नहीं कर पाए वह काम एक समाज सेवक ने केवल चार दिन के उपवास करने से कर दिखाया ! कल तक जिस अन्ना हजारे को शायद कुछ ही समाज सेवक जानते थे वह आज देश में ही नहीं विश्व की महान हस्ती बन गया है ! लोक पाल बिल जो कांग्रेस की सता में आते ही सन १९४७ से संसद की पेंडिंग ट्रे में पड़ा था अब बाहर आ चुका है ! यह बिल भ्रष्टाचारियों को जेल की काली कोठियों का स्वाद चखने में मदद करेगा ! मौजूदा क़ानून आम आदमी को सौ हजार रुपयों की रिश्वत खोरी, जमा खोरी के लिए अन्दर कर सकता है लेकिन हजारों करोड़ रुपयों की हेरा फेरी करने वाले मिनिस्टरों, नौकरशाहों, सरकारी नौकरों का कुछ नहीं कर पाता ! मंत्री सरकार के, सी बी ऐ, सी वी सी सरकार के अधीन फिर सजा किसको मिलेगी ! युग पुरुष अन्ना हजारे अगर अपने अभियान में सफल हो गए तो देश की असंख्य जनता सरकार के अन्दर पलने वाले भ्रष्टाचारियों, रिश्वत खोरों, और दुष्टों से छूटकारा पा ने में सफल हो जाएँगे ! आज देश के सुधारवादी, गांधी वादी, अमन और शांती के पुजारी सारी आम जनता आज विश्वास और भरोषे के साथ अन्ना हजारे की तरफ नजर गडाए हुए है ! भगवान राम उन्हें सफल करेंगे ये हमारा विश्वास है !

Sunday, April 10, 2011

विश्व कप से ऐ पी एल की ओर

क्रिकेट का बुखार हर उम्र के लोगों पर ऐसा चढ़ा की उतरने का नाम ही नहीं लेता ! विश्व कप भारत की झोली में गिर गया लेकिन इससे पहले की खेल प्रेमी तथा खिलाड़ी कुछ क्षण चैन की सांश ले पाते, आई पी एल गाजे बाजे और नगाड़ों के साथ हर भारतीयों की ही नहीं बल्की विश्व के तमाम क्रिकेट के दीवानों की धड़कन बढाने आ धमाका है ! ८ अप्रेल २०११ पहला आई पी एल मैच चेन्नई सुपर किंग और कोलक़ता नैट राइडर्स के बीच चेन्नई में खेला गया ! (पिछले साल की चेम्पियन (चेन्नई) और सबसे लास्ट आने वाली टीम कलकता) १ मैच बड़ा संघर्षपूर्ण था फिर भी धोनी की टीम चेन्नई ने कलकाता नाईट राइडर्स को २ रनों से मात देकर जीत हालिस कर दी ! ९ को दो मैच थे दक्कन चार्जर्स और राजस्थान रायल्स के बीच ! इसमें राजस्थान ने बाजी मारी ! तीसरा मैच कोच्ची टस्कर्स केरल (नयी टीम ) और रायल चैलेंजर बंगलौर के बीच था, यह मैच बंगलौर ने जीता ! १० अप्रेल दिल्ली डेयर डे विल्स (कैप्टेन सहवाग) और मुंबई के बीच (सचीन) खेला गया ! लसिथ मलिंगा ने ५ विकेट लेकर दिल्ली को केवल ९५ पर सिमेट लिया और ८ विकेट से मुंबई इंडिया को जीत दिला दी ! अगला मैच पुणे वारियर्स (नयी टीम - कैप्टेन युवराज) और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच था (टीम कैप्टेन गिलक्रिस्ट) ! पजाब केवल ११२ रन बना पायी और पुणे ने तीन विकेट कहकर ११३ रनों का सफ़र मात्र १३ ओवर और एक बौल फेंककर ही हासिल कर मैच ७ विकेट से जीत लिया ! आस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टेन इयान चैपल ने अपने एक लेख में महेंद्रसिंह धोनी को आधुनिक क्रिकेट के महान कप्तानों में से एक बताया है ! धोनी ने जिस तरह अपनी टीम को संवारा है इससे वह पिछले ३० वर्षों में महान कप्तानों की श्रेणी में शुमार हो गए हैं ( नई दुनिया ११/०४/२०११ - पेज १४) ! इससे पहले स्वयं सचीन तन्दुलकर ने कहा था की अपने २२ साल के कैरियर में मैंने जिन जिन क्रिकेट कैप्टेनो के साथ क्रिकेट खेला उन सब में मुझे सबसे शांत सुलझा हुआ टीम को संवारने और संगठित करने महेंद्रसिंह धोनी सबसे अच्छे कैप्टेन लगे ! हाँ क्रिकेट के बुखार की गर्मी का असर आमरण अनशन पर बैठे अन्ना हजारे और उनके साथ जंतर मंतर पर बैठे लाखों जवान, विद्यार्थियों और बुजुर्गों पर नहीं पड़ा, जो देश की शाख बचाने के लिए भ्रष्टाचार को जड़ मूल नास करने के लिए पिछले ५ अप्रेल से जंतर मंतर पर एक नया इतिहास लिख रहे थे !

Monday, April 4, 2011

कूल कूल कैप्टेन महेंद्रसिंह धोनी

क्रिकेट की खुमारी अभी तक हर भारतवासी की साँसों में व्याप्त है ! सचीन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में अपने दिल की बात कह दी ! उन्होंने कहा कि पिछले २२ सालों में मैंने जिन जिन कैप्टेनों के साथ क्रिकेट खेला है उनमें धोनी ही मुझे सबसे अब्बल दर्जे का कैप्टेन नजर आया ! वह हर प्रस्थितियों में भी शांत और मुस्कराता रहता है ! शीघ्र निर्णय लेना, अपने सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों से कैसे पेश आना है कैसे उनको क्रिकेट मैदान में खिलाना है ! ये कोई धोनी से सीखे ! वे किसी भी समस्या के समाधान के लिए अगर अपने सीनियर्स से विचार विमर्श करते हैं तो अपने जूनियर के विचारों की भी कद्र करते हैं ! वे एक सच्चे दोस्त हैं तो तेज जुझारू और शीघ्र निर्णय लेने वाला उच्च श्रेणी का लीडर है ! उसकी कैप्टेनसिप में भारत विश्व स्तर पर टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन सीढ़ी तक चढ़ गया ! कैप्टेन बनते ही विश्व कप टी २० पर कब्जा कर लिया ! आस्ट्रेलिया जाकर विश्व कप के विजेता को उनके ही मैदानों में हराया ! विश्व कप में आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्री लंका की टीम को हराकर विश्व कप २०११, २८ साल बाद अपने देश में ले आए ! आज उनकी लीडरशिप का कायल सारा व्यवसायिक घराना हो गया है ! आज वायुसेनाध्यक्ष ने धोनी और सचीन को वधाए देते हुए उन्हें सुखोई उड़ाने की दावत तक दे डाली ! योग गुरु स्वामी रामदेव भी इस जीत से बड़े प्रभावित हुए और उन्होंने सचीन को 'भारत रत्न' देने का निवेदन किया सरकार से ! धोनी अपनी सफलता का सेहरा सचीन को देते है ! वे गिरी किर स्टेन टीम कोच का भी आभार प्रदर्शन करते हैं ! वे हर खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर देते हैं, इसीलिए उन्होंने विश्व कप फाईनल में श्री संत को खिलाकर एक डाव खेला, श्रीसंत कामयाब नहीं हुआ लेकिन ज़हीर खान, युवराज, हरभजन, पटेल ने विपरीत प्रस्थिति को समय पर संभाल लिया ! आज भारत ऐ सी सी रंकिंग में एक दिवसीय मैच में भी नंबर वन पर आरूढ़ होगया है ! अभी किस्सा ख़तम नहीं हुआ, रुके रहिए कुछ ही दिनों में ऐ पी एल शुरू होने जा रहा है !

Saturday, April 2, 2011

२८ साल का इन्तजार पूरा हुआ - विश्व कप हमारा हुआ

काफी जद्दोजद के बाद २८ साल बाद विश्व कप २०११ को महेंद्रसिंह धोनी और उसके जावाजों ने भारत माता की गोदी में डाल ही दिया ! उधर धोनी का छक्का और इधर विश्व कप हमारा हुआ पक्का ! दो बार टास हुआ और टास कुमार संगकारा ने जीता और पहले बैटिंग शुरू की ! उनका पहला विकेट १७ पर गिरा, दूसरा ६० पर ! महेला जयवर्दने ने पारी को मजबूती दी और १०३ रन बनाकर भी नावाद रहा ! श्रीलंका २७४/६ पचास ओवर समाप्त ! संगकारा (कैप्टेन) ने ४८ रन बनाए, बाकी ३५ के अंक भी पार नहीं कर पाए ! जहीर - युवराज ने दो दो हरभजन ने एक विकेट लिया ! श्रीलंका ने आखीर के ४ ओवरों में ५३ रन बटोरे और पहुंचाया स्कोर को २७४। भारत को जीतने के लिए २७५ रन की जरूरत थी ! वीरेन्द्र सहवाग डक आउट, सचीन १८ पर पैविलियन लौटे स्कोर था ३१ पर दो ! एक अजीब सी खामोशी छा गयी थी भारतीय कैम्प में लेकिन उधर श्री लंका कैम्प में खुशियों की लहर ! फिर क्रीज पर आए गौतम गंभीर और कोहली की जोड़ी जिन्होंने स्कोर ११४ तक पहुंचाया ! ३५ के निजी स्कोर पर कोहली भी पैविलियन लौट गए ! गौतम का साथ देने आए महेंद्रसिंह धोनी और इन दोनों ने मलिंगा और मुरली की बौलों की धुनाई करते हुए स्कोर पहुंचाया २२३ तक ! गौतम ९७ रन बनाकर आउट हो गए ! अब क्रीज पर आए संकट मोचन युवराजसिंह और इन दोनों ने २७७ पर ४ रन बनाकर श्री लंका को छ विकेटों से हरा कर विश्व क्क्रिकेट कप पर २८ साल बाद काबू कर लिया ! सचीन का २२ साल के कैरियर का विश्व कप जीतने का स्वपना साकार हुआ ! ४९ वें ओवर के दूसरी गेंद पर धोनी ने छक्का जमा कर जीत की घोषणा करदी ! राष्ट्र पति और प्रधान मंत्री ने धोनी और उसके धुरंधरों के कठीन परिश्रम से प्राप्त किए विश्व क्रिकेट कप की जीत पर उन्हें वधाई और शुभ कामनाएं दी ! खेल प्रेमियों ने रात भर जश्न मनाया, पटाकों और फूल झड़ियों से नाच और गानों से ! १९८३ के बाद २०११ का विश्व कप फिर से भारत आया था ! पूरे देश वासियों की वधाइयां और शुभ कामनाएं मिल रही हैं, पैसों और इनामों की बौछारें हो रही हैं ! भारत माता के मस्तक पर लगे हुए मुकुट पर विश्व कप २०११ का एक मोंती और जड़ गया ! पूरी टीम ने सचीन और अपने कोच को कन्धों में बिठाकर उनका सम्मान किया १ ॐ भारत माता की जय !

Friday, April 1, 2011

पाकिस्तान पर शानदार विजय अब लंका को जीत कर विश्व कप लेने की बारी है

३० मार्च २०११ मनाली का सेमी फाईनल पाकिस्तान के साथ काफी संघर्ष पूर्ण मैच था ! सहवाग और सचीन की धमाकेदार शुरुआत, (सहवाग ने २५ बोलों में ३८ रन) लेकिन ४८ रन पर सहवाग के जाते ही रन बनाने गति में व्यवधान आ गया ! फिर कोहली और युवराज भी जल्दी जल्दी पैविलियन लौट गए ! सचीन क्रीज पर डटे रहे, उन्होंने भारत के लिए मूल्यवान ८५ रन बनाए और अजमल की गेंद पर अफरीदी द्वारा कैच कर दिए गए ! गौतम २७, धोनी २५, हरभजन १२ रन बनाकर जल्दी जल्दी विक्केट को छूकर लौटते रहे ! फिर आए सुरेश रैना, उन्होंने ज़हीर खान और आशीष नेहरा के साथ मिल कर भारत का स्कोर २६०/९ तक पहुँच दिया ! रैना ३६रन पर नावाद रहे ! पाकिस्तान भी तूफ़ान की तरह उतारा मैदान में ! चंद ओवरों तक तो ६ रन पर ओवर के औसत से स्कोर रहा लेकिन वह भी मात्र २३१ रन बनाकर जीत धोनी की झोली में डाल कर मैदान छोड़ कर पैविलियन मेंजाकर बैठ गया ! इस मैच को देखने के लिए प्रधान मंत्री मन मोहनसिंह के साथ पाकिस्तान के प्रधन मंत्री युसूफ गिलानी और उनके विदेश मंत्री भी थे ! वे एक तरफ मैच का लुफ्त ले रहे थे और दूसरी तरफ शांती वार्ता भी कर रहे थे ! सोनिया राहुल और कही मंत्री सांसद पाकिस्तान के पांच हजार खेल प्रेमी इस महा संग्राम को देख रहे थे ! मैच शुरू होने से पहले भारत और पाकिस्तान का राष्ट्रीय गान गाया गया ! पाकिस्तान की तरफ से मिस्बाह ५६, हफीज ४३, शफीक ३०, उमर अकमल २९ अफरीदी १९ रन ही बटोर पाए ! भारत के ज़हीर, नेहरा, हरभजन, युवराज और मुनफ़ पटेल ने २ - २ विकेट लिए ! नेहरा ने बहुत कम रन पिटाए और अपनी पूरानी गलतियां सुधार कर मुंबई के फाईनल में जगह बनाने के लिए रास्ता साफ़ कर लिया ! दोनों टीमों ने कई संघर्ष किया और मैच को काफी आकर्षक बना कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया ! धोनी के धुरंधरों ने जीत का सेहरा पहिनकर फाईनल में जगह बना ली है, साथ ही दोनों टीमों एक कभी न भूलने वाली यादगार यहाँ इस मोहाली क्रिकेट मैदान में छोड़ गए हैं ! अब धोनी के धुरंधर तैयार है श्री लंका के चीतों से भीडने के लिए ! दोनों टीमें कांटे की हैं और संघर्ष भी कांटे का होगा, बजरंग बली की कृपा होगी तो २८ साल बाद एक बार फिर से विश्व कप सचीन के हाथों में होगा उनके चिर परिचित वान खेड़े स्टेडियम ! हर भारतवासी की दिली ख्वाईश है ! ॐ !