Sunday, November 29, 2009

२००९ की ईद प् बिकने वाला एक विशेष बकरा

हैं यह मजाक नहीं टाईम्स आफ इंडिया २८ नवम्बर २००९ शनिवार की ख़बर है, (पेज पहला तथा 4 ) । इस बकरे का नाम खुशी है और अभी केवल २१ महीने का है ! इसके मालिक का नाम जीतेन्द्रसिंह है, जो झुंझुनू जिल्ले का एक किसान है ! जीतेंद्र बताता है की "जब यह बकरा केवल छ महीने का था तो मैंने इसे बेचने का इरादा बना लिया था, मोल तोल भी हो गया था ! लेकिन इसके काले बालों में सफ़ेद रंग से अंकित ७८६ अंक देख कर मुस्लिम कसाई ने इसे मारने से इंकार कर दिया था !" अब यह बकरा २१ महीने का हो गया है और अन्य बकरों की तरह सिह इसको भी बिकाने के लिए दिल्ली के जामा मसजिद में ले आया है ! इसके ७८६ नंबर तथा अर्ध चन्द्र की आकृति जो इसलाम में बहुत ही पवित्र मानी जाती है, वे चिह इस बकरे की विशेषता है इसीलिए यह बकरा तीन चार दिनों तक बकरी ख़रीदने वालों का आकर्षण का केन्द्र बना रहा ! २१ लाख तक का ग्राहक मिल गया था लेकिन जीतेंद्र उसे ५१ लाख में बेचना चाहता था ! शुक्रवार शाम तक तो बकरा बिका नहीं था उसके बाद बकरे के साथ क्या हुआ समाचार चुप है !

Saturday, November 28, 2009

भारत श्रीलंका दूसरा टेस्ट मैच

भारत श्रीलंका दूसरा टेस्ट मैच जो कानपुर में २४-२८ नवम्बर को खेला गया था भारत ने एक पारी और १४४ रनों से अपनी झोली में ड़ाल दिया ! इस तरह भारत क्रिकेट टेस्ट में १०० जीत हासिल करके विश्व का छट्टा देश बन गया है ! आस्ट्रेलिया ने ७१३ मैच खेले ३३२ मैच जीते, इंगलैंड ने ८९१ मैच खेले ३०१ जीते, वेस्ट इंडीज ने ४५९ मैच खेले १५२ जीते, साउथ अफ्रीका ३४४ मैच खेले १२० मैच जीते, पकिस्तान ने ३४० मैच खेले १०३ जीते और ९१ में हार का सामना करना पड़ा ! भारत ने कुल ४३२ मैच खेले और १०० मैच जीते तथा १३६ में हार दर्ज की ! भारत ने पहले बल्लेवाजी शुरू की और ६४२ रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गयी (सहवाग १३१, गंभीर १६७, राहुल द्राविड १४४, लक्षमण ६३ तथा युवराज ६७) ! श्रीलंका २२९ और २६९ (टी समरवीरा ७८ नावाद ) इस जीत में श्रीसंत के ६ विकेट ने उसे मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया ! अब भारत ऐ सी सी रैंक में साऊथ अफीका के साथ नंबर वन हो गया है !

आज के ताजा समाचार

प्रगति मैदान में विश्व व्यापार मेला लगा है ! दिल्ली मित्रो रेल ने अब तक १०० करोड़ यात्रियों मित्रो की सैर करा दी है ! २५ दिसंबर २००२ से शूरू हुई थी केवल ८.५ किलो मीटर से और आज यह ९० किलोमीटर तक बढ़ गयी है तथा ९ लाख यात्रियों को रोज सैर कराती है ! ९ सेक्टर द्वारका से चलने वाली मित्रो ट्रेन इंद्र प्रस्थ तक थी अब सीधे नोएडा तक पहुंचाई गयी है ! लिब्रहान की रिपोर्ट ने बाबरी मस्जिद के दबे हुए पन्नो को फ़िर से हर अखबार की सुर्खियाँ बना दिया है ! अमिताब बच्चन कहते हैं की पिछले वर्ष (२६ नवम्बर २००८) के मुम्बई आतंकवादी हमलों का एक मात्र जीवित हत्यारा आमीर अजमल कसाव देश में सबसे सुरक्षित और सेहत बंद व्यक्ति है ! ऊसके रख रखाव पर सरकार रोज करदाताओं की कड़ी मेहनत के लाखों रुपये खर्च कर रही है ! झारखंड का पूर्व मुख्या मंत्री मधु कोड़ा अरबों रुपयों की सम्पति जमा करने के आरोप में जांच एजेंसी के सामने जाने से कतरा रहा है और सरकार ऊस कैद नहीं कर रही है क्योंकि वह अफाराधी तालाब की बहुत बड़ी मछली है ! आज इतना ही !

Sunday, November 22, 2009

भारत - श्री लंका पहला टेस्ट मैच

भारत श्री लंका का पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद में १६ - २० नवम्बर तक खेला गया ! भारत ४२६ + ४१२/४, श्री लंका ७६०/७ डी।
सहवाग १६ + ५१
गंभीर १ + ११४
राहुल द्राविड १७७ + ३८
सचीन ४ + १०० (४३ टेस्ट सेंचुरी तथा ४५ वन डे सेंचुरी ) पूरे ३० हजार रन बनने वाला पहला विश्व खिलाड़ी !
लक्षमन ० + ५१
युवराज ६८ नहीं खेला
धोनी ११० नहीं खेला
श्री लंका
महीला जयवार्देने २७५
प्रशाना जयवार्देने १५४ आउट नहीं
दिलशान ११२ मैच ड्राव रहा ! पीच बैट्स मैं के लिए थी बौलरों को इस पिच से कोई मदद नहीं मिली !

Saturday, November 21, 2009

चाणक्या का नीतिशास्त्र

चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में २० ऐसे गुण दिए हैं जिन्हें इंसान को पशु और पक्षियों से सिखने चाहिए :-
शेर से एक गुण - पूरी ताकत से आक्रमण करना ! वह चाहे हाथी पर या खरगोश पर हमला करता है पूरी ताकत से
से करता है !
बगुला से एक गुण _ध्यान, एक टांग पर खडा एक तक मच्छली पर नजर !
गधा से तीन गुण - संतोष, स्वामी भक्ती, बिना ना नुकुर किए भोझ ढोना !
मुर्गे से 4 गुण - समय पर उठना, ताकत से लड़ना, पीछे हटना नहीं, दूसरे के हिस्से का खाना नहीं अपना किसी को देना नहीं !
कौवा से पाँच गुण -प्यार छिप कर करना, बुरे दिनों के लिए बचत करना, चौकना रहना, हर किसी पर विशवास नहीं करना !
कुत्ते से ६ गुण - स्व्वामी भक्ती, संतोष, चौकना, मालिक के दुश्मन पर हमला करना, अल्प निंद्रा और
घ्राण शक्ती !

निर्झर

निर्झर निरंतर अपने पथ पर,
अपनी धुन में छन छन करता,
वैरागी बैठा निर्झर नीचे,
लिखता एक सुंदर सी कविता,
जब निर्झर पर्वत से गिरता,
नीचे आ धरती से मिलता,
और खडा एक वृक्ष देवदार,
मस्त मस्त हो करके हिलता !
आती फ़िर पक्षियों के टोली,
एक ही भाषा सबने बोली,
और कहते इंसानों से,
क्यों चलती भाषा पर गोली?
ये निर्झर ठंडक पानी देता,
बदले में कुछ भी नहीं लेता,
जाति धर्म न भाषा पूछे,
ना खुशी न किसी से रूठे
इंसानों की तरह यह निर्झर,
कभी न करती वाडे झूठे !!

Thursday, November 19, 2009

१८ नवम्बर 2009

१८ नवम्बर को मैंने अपना जन्म दिन मनाया ! सुबह ४ बजे उठा नित्य क्रियाएं करने के बाद स्नान किया, प्रभु का ध्यान किया, योगिक क्रियाएं जैसे सूर्या नमस्कार, कोणासन, त्रिकोणासन, अर्ध मत्सेंद्रासन, गौमुखासन,बज्रासन, मंडूकासन, मयूरासन, भुजंगासन, सर्वांगासन, चक्रासन और सवासन ! इसके बाद प्राणायाम की क्रियाएं, जैसे - अग्निसार प्राणायाम, कपालभाती, अलोम - विलोम, भार्ष्टिका, महाबन्ध, उज्जई प्राणायाम, शीतली पाणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, नाडी सोधन प्राणायाम आदि तथा चक्षु व्यायाम ! पार्क की सैर की ! घर में आते ही फ़ोन की घंटी खड़कने लगी, जन्म दिन पर वधाई संदेश आने लगे, लड़की, लडके, बहुएं तथा पोते पोतियाँ "हैप्पे बर्थ डे कहकर मेरा मनोरंजन करते रहे, शाम को केक कटा और एक चोटी सी पार्टी का भी आयोजन किया गया ! पिचले साल मैं अमेरिका में था, इस तरह मैंने अपना जन्म दिन पत्नी, मेरे बड़े बेटे-बहु और दोनों पोतों के साथ मनाया ! आज १८ नवम्बर को मैं ७४ साल का हो गया हूँ, ईश्वर की कृपा है सब तरीके से स्वस्थ हूँ ! जय श्रीराम !

Thursday, November 12, 2009

सचीन तन्दुलकर

सचीन तन्दुलकर भारत का ही नहीं विश्व का सर्व श्रेष्ट क्रिकेट खिलाड़ी ! वन डे में ४५ शतक और ११ नवम्बर २००९ तक १७१७८ रन तथा टेस्ट मचों में ४२ शतक के साथ १२९८३ रन, केवल ३९ रन बनते ही उसके वन डे और टेस्ट matchon की रन संख्या ३०००० हो जाएगी ! सदी का महा नायक अमिताब बच्चन ने भी इस महान खिलाड़ी की तारीफ़ की है ! १६ साल से लगातार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए उसे अब २० साल पूरे होने वाले हैं, ३६ साल की उम्र में भी वही लगन, वही लचक वही रनों की भूख ! ऐसे महान खिलाड़ी को लाख लाख नमन !

Sunday, November 8, 2009

छटवां एक दिवसीय क्रिकेट मैच

गोहाटी का क्रिकेट मैदान ८ नवम्बर सुबह के साढे आठ बजे, धोनी ने टास जीता और पहले बैटिंग का निर्णय लिया ! दर्शकों की भारी भीड़ मैच देखने के लिए ! दिग्गज खिलाड़ी एक के बाद एक केवल २७ रनों की संख्या पर ५ बाहर बैठ गए पीच को कोसते हुए और अपने हाथों की भाग्य रेखा के प्रशन चिन्ह पर नजर गडाते हुए ! अभी तक भारत तीन महान खिलाड़ी सेंचुरी बना चुके हैं लेकिन इन्होंने भारत को तो जीत नहीं दिलाई ! अब निकले बाहर धोनी जी तथा नया खिलाड़ी जडेजा, बौल्लें ख़राब होती रही, फ़िर भी यह जोड़ी कछुवे की चाल आगे बढ्ती रही, लेकिन २४ रन के निजी स्कोर पर धोनी जी ने भी मैदान छोड़ दिया यह कहते हुए कि " बड़े बे आबरू होकर क्रिकेट के मैदान से हम निकले" ! हाँ जडेजा और प्रवीण कुमार (दोनों बौलर ) की जोड़ी ने दर्शकों का कुछ मनोरंजन किया, जडेजा ५७ पर और कुमार ५४ पर( नाबाद ) स्कोर को १७० तक खींचने में कामयाब रहे ! भाजी गंभीर और रैना जीरो लेकर लौटे ! आस्ट्रेलिया ने केवल ४ विकेट पर ४१ ओवरों में १७२ रन बनाकर भारतीय खिलाड़ियों की खिली उड़ा दी ! ट्रोफी तो वे ले चुके हैं सातवाँ मैच तो निमित मात्र है अगर धोनी ब्रिगेड उसे जीत भी ले तो कोई विशेष अन्तर पड़ने वाला नहीं है ! हमारी पिचों पर हमें हरा कर आस्ट्रेलिया चला जाएगा और हमारी टीम हाथ मलती रह जाएगी ! अरे घाव तो दर्शकों के लगा है, जो बड़ी रकम का टिकट खरीद कर अपनी टीम पर जीत का लेवल देखना चाहते थे, धोनी और उसके मजे हुए खिलाड़ियों की सियत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला इन्हे तो भारी भरकम रकम मिल ही जाएगी ! जैहिंद भारत माता की जै !

Friday, November 6, 2009

गरीब के घर भगवान्

कहते हैं भगवान् गरीब के घर वास करते हैं ! लेकिन दिखाई नहीं देते धन पतियों को, व्यापारियों करोड़ पतियों को, शासक प्रशासक और मंत्री संतरियों को ! गरीब हमेशा सुखी नमक रोटी खाते हुए, भूखा रहते हुए, धूप और वारिश में कठिन मेहनत करते हुए, सोते जागते हुए प्रभु का नाम लेता रहता है और भगवान वहीं वास करता है जो उनको ज्यादा याद करता है, लेकिन न अपनी गरीबी को रोता है न उससे कुछ मांगता है !
रमता राम एक बहुत ही गरीब किसान के घर पैदा हुआ था, बिल्कुल अकेली संतान ! जिस दिन वह पैदा हुआ था, उस दिन वारिश हो रही थी, उनकी झोपडी जगह जगह से गरीबी के आंसू टपका रही थी ! उसके माता और पिता जी न ज्यादा खुश थे न दुखी थे ! घर में खाने पीने के लिए कुछ नहीं था, क्योंकि तीन चार रोज से लगातार वारीश होने से उसके पिता जी मजदूरी के लिए नहीं जा सके, पैसे नहीं थे, उधार वे लेते नहीं थे, जो कुछ मिल गया प्रभु इच्छा समझ कर संतोष कर लिया करते थे ! रमता राम जैसे ऊपर से उतर कर धरती पर आया, झोपडी में जैसे एक प्रकाश भर गया ! झोपडी से आसमान तो वैसे ही दिखाई देता था, जैसे पहले दिखाई देता था लेकिन अब वह टपक नहीं रहा था ! रमता राम रोया नहीं जैसे उसे पता था की इस परिवार में रोने से कुछ हासिल नहीं होगा, उलटा आँख खोलते ही वह मुस्कराने लगा ! माँ के स्तनों से बिना खाए, पिए ही दूध निकलने लगा ! घर में कुछ नहीं था लेकिन लग रहा था की भरा भरा है ! माँ पिता जी को लगा की उन्होंने कोई स्वादिष्ट भोज किया है और उनकी उदर पूर्ति हो गयी है ! अचानक एक प्रकाश पुंज उस झोपडी में उदित हुआ, एक गंभीर आवाज गूंजी, "तुम्हारी भक्ती से मैं प्रशन्न हूँ, मांगो जो मांगोगे मिलेगा, धन दौलत, मान सम्मान, इज्जत, रुतवा, सब कुछ,"
रमता राम के माता पिता जी शांत होकर बोले, "हे प्रभु सब कुछ तो दिया है तुमने, माँगने के लिए कुछ छोडा ही नहीं, बस इसी तरह मेरी इस झोपडी में वास करें ! ऐ प्रकाश सदा हमारे दिल और दिमाग में विद्यमान रहे, बस यही हमारी मांग है यही इच्छा है !" और सच much
में भगवान वहीं के hokar रह गए aur deen bandhu kalaae !

पांचवां क्रिकेट मैच

हैदराबाद ५ नवम्बर २००९, भारत आस्ट्रेलिया का पांचवां मैच ! आस्ट्रेलिया ने टास् जीता और पहले बैटिंग शुरू की ! भारत के बॉलर और फील्डिंग काफी निराशा जनक रही, हमारे दिग्गज खिलाड़ियों ने कही कैच छोड़े, इसका फायदा उठाते हुए आस्ट्रेलिया की टीम ३५० रन बनाने में कामयाब हो गयी केवल चार विकेट खोकर ! उनके तीन खिलाड़ी ११२, 93 और ५७ बनाने में कामयाब हुए, उनके मार्श ओपनर ने ११२ रन की शानदार पारी खेली! भारत की बैटिंग शुरू हुई, सहवाग और सचिन ने मोरचा संभाला, सहवाग ३० बोलों पर ३८ रन बनाकर औउट हो गया, सचीन और रैना ने भारत के लिए एक मजबूत स्कोर खड़ा किया ! रैना ५९ बोलों में ५९ रन (३चौके और ३ छके ) सचीन ने ३६ साल होने के बावजूद २० साल क्रिकेट खेलने बाद भी भारत के लिए १७५ रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया केवल १४१ बोलों में १९ चौके औए ४ छको के साथ, लेकिन उसके जाते ही भारत की पारी लड़खडा गयी और केवल ३ रनों से हार का सामना करना पड़ा जब की अभी २ बोलें बची थी ! इस मैच में गंभीर, युवराज, धोनी और हरभजन नाकामयाब रहे, इनसे तो नया खिलाड़ी जडेजा २३ रन बनाने वाला अच्छा रहा ! अब भारत पर प्रेसर पड़ गया है आगे के दोनों मैच जीतने होंगे सीरिज अगर जीतनी है ! यह मैच सचीन के नाम रहा, मन आफ थे मैच सचीन रहा ! ग्रैंड फादर के आगे ग्रैंड सन फीके पड़ गए !

Wednesday, November 4, 2009

मधु कोडा एक राज नेता

आजकल मीडिया द्बारा हर न्यूज पेपर की पहली ख़बर मधु कोडा द्बारा अपार सम्पति का संचय करना उसे हवाला गेट से बाहर निकालना, स्वीस बैंक में करोड़ों डॉलर को बेनामी खाते में जमा करना ! ये मधु कोडा नव गठीत प्रदेश झारखंड के मुख्य मंत्री रह चुके हैं ! ये केवल दो साल प्रदेश के मुख्य मंत्री रहे हैं और इन दो सालों में इन्होने तथा इनके मुंह लगे चमचों ने जनता के करोड़ों खून पसीने की कमाई अपने निजी हितों के लिए वार पार करदी ! वे एक निर्दलीय विधायक थे और कांग्रेस के सहयोग से मुख्य मंत्री बने थे ! इसी का फायदा उठाते हुए उन्होंने अरबों रुपयों का घोटाला किया ! इन्क्वारियाँ चल रही है, छापे पड़ रहे हैं, भा ज पा, कांग्रेस मधु कोडा द्बारा किया गया घोटाले का परदा फास करवाने में अपनी अपनी पार्टी की मुख्य भूमिका बता रहे हैं ! कल तक ये पार्टियां सोयी पडी थी, इनके नाक के नीचे से इतना बड़ा खाजाना बाहर जा रहा था और इनको पता भी नहीं चला ! है न हैरत गंज की बात ! पैसे तो गए, कोडा भी अस्पताल में भरती है, ये नेता जब भी बड़े संगीन जुर्मों में पकडे जाते हैं, बीमार पड़ जाते हैं,
भाग दौड़ होगी, मीडिया वाले भी बढ़ चढ़ कर लिखेंगे, टी वी चेनल भी बार बार इन समाचारों को दोहराते रहेंगे, फ़िर सब कुछ शांत हो जाएगा, जनता भी भूल जाएगी और कोडा जे अस्पताल में पड़े पड़े ऐश करते रहेंगे !

Tuesday, November 3, 2009

प्रधान मंत्री की सुरक्षा

हमारे देश की विडम्बना तो देखिये की जब जनता द्बारा चुना हुआ, जनता का प्रतिनिधि जब सांसद, मंत्री प्रधान मंत्री बन जाता है, तो उसकी सुरक्षा जनता के पैसों से होने लगती है ! कभी कभी यह सुरक्षा आम आदमी की मौत का कारण भी बन जाती है ! टाईम्स आफ इंडिया ४ नवम्बर २००९, पहला पेज जो सुमित वर्मा ३२ साल की मौत का समाचार देते हुए लिखता है, कि प्रधान मंत्री की सुरक्षा पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने आखरी साँस लेने वाले सुनील को पी जी आई के अन्दर नहीं जाने दिया की वहां प्रधान मंत्री की रक्षा को खतरा हो सकता है ! एक वी आई पी की कार जिस मार्ग से भी जाती है जाम लग जाता है और पता नहीं कितने मरीज ऐसे अवसरों पर समय पर अस्पताल न पहुँच पाने से असमय ही काल के गाल में समां जाते हैं, लेकिन इन शासक प्रशासकों की सियत पर कोई असर नहीं पङता है ! क्या हमारे देश में जो की आज भी देव भूमि के नाम से जाना जाता है, सुरक्षा कर्मियों की ज्यादती पर अंकुश लग पाएगा, और आम आदमी इस तरह के हादसों से पायेगा ?

पाकिस्तान और आतंकवाद

पाकिस्तान के पास अपने देश को स्वावलंबी और आत्म निर्भर बनाने का समय था, अमेरिका से मदद मिल रही थी, पैसों की मदद, हथियारों की मदद, तकनीकी मदद, सेना को आधुनिक बनाने की मदद लेकिन पाकिस्तान इस मदद को भारत के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ने के लिए, भारत में अपने देश के नामी गरामी गुंडों को आतंकवादी बना कर भेज कर वहां की जनता में दहशत गर्दी पैदा कराने के लिए इस्तेमाल करने लगा ! सेना आतंकवाद को बढावा देने में उनकी मदद करती रही और आज उनके पाले ये आतंकवादी तालिवान या अलकायदा के रूप में अब पाकिस्तान का ही सर दर्द बन गए हैं ! जैसी करनी वैसी भरनी ! अब पाकिस्तान मानसिक तौर पर इतना घबरा गया है की उसको मालूम भी नहीं पङता है की वह क्या कह रहा है ! हाँ इसका दोष भी भारत के सर मढ़ रहा है ! हमारा देश सदा से शांती प्रेमी रहा है, लड़ाई पकिस्तान करता था, जीत हमारी होती थी ! लेकिन हम जीती हुई जमीन उन्हें वापिस दे देते थे, लेकिन अपनी जमीन न चीन से वापिस ले सके न पकिस्तान से कश्मीर को छुडा सके ! बड़ी संख्या में पाकिस्तानी व् बंगला देशी यहाँ बस कर आतंकवादियों को शरण दे रहे हैं लेकिन हम उनको निकाल बाहर नहीं कर सकते, क्योंकि हम तो शान्ति प्रिय हैं, हमारा दिल बहुत बड़ा है, हम भले ही अपने देश की जनता को खाना न दे सके लेकिन विदेशी को महिमान समझ कर उसकी पूजा करते हैं, खाना खिलाते हैं, मकान दिलाते हैं, लेकिन उन्हें वापिस उनके देश को नहीं भेज सकते, यह कैसी विडम्बना है ?

मोहाली का मैच (चौथा एक दिवसीय )

दो नवम्बर २००९ मोहाली का मैदान,
कैप्टेन धोनी ने किया फील्डिंग का ऐलान,
फील्डिंग का ऐलान, आस्ट्रेलिया ने रंग जमाया,
धुनाधर बैटिंग करके २५० रन बनाया !
भारत की टीम सारी की सारी २२६ पर सिमिट गयी,
कही बार हुआ है ऐसा, कोई नई बात नहीं !
सचीन के ४० बने, हर भजन इकतीस,
सहवाग १८ गेंद बन गए रन फ़िर तीस !
बन गए रन फ़िर तीस, धोनी २६ बना पाया,
युवराज जैसे दिग्गज मैदान में टिक नहीं पाया !
रावत बोले धोनी भाई पहले बैटिंग करनी थी,
बैट बौल की यह लड़ाई सोच समझ कर लड़नी थी !