Monday, November 28, 2011

कुदरत के अनेक रंग

अमेरिका में धीरे धीरे सरदी पसरने लगी है ! कुदरत विशेष प्रोग्राम के तहत अमेरिका को विशेष दर्जा देती है ! इंसान को दी गयी अनमोल सौगात कुदरत की तरफ से, और इंसान ने इस सौगात को वरदान समझ कर हृदयांगम करके इसको और चमका कर कही और रंगों से सजाकर बहुत ही ख़ूबसूरत बना दिया है ! यही कारण है लोग भारत, चीन, जापान, एशिया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका से बड़ी संख्या में यहाँ आते हैं, पढ़ने के लिए, घूमने के लिए, और फिर यहीं रह जाते हैं ! पेड़, पौधे और बहुत सारी किस्म के फूल मौसम के साथ साथ अपना कलर बदलते रहते हैं ! हरी पत्तियां पहले गुलाबी लाल, नारंगी, पीला और परपल के साथ ही सुख कर हवा के झोंको के साथ बहुत दूर चली जाती हैं ! कबीरदास का यह दोहा याद आजाता है "पत्ता दूटा डाल से ले गयी पवन उडाय, अब के बिछुड़े कब मिले दूर पड़े हैं जाय !" कभी आसमान काले बादलों से ढक जाता है, हल्की हल्की वारीष की बूंदे और ठंडी हवाएं मौसम के मिजाज को प्रभावित करने की कोशीश करता रहता है और इंसान इस आँख मिचौनी को पहिचान ही नहीं पाता ! हमारी आदत है (मैं और मेरी पत्नी) रोज सुबह सुबह सूरज निकलने के पहले ही तीन चार किलोमीटर की सैर को निकल जाते हैं ! ठंडी हवाओं और हथेलियों को ठंड से बचाने के लिए गर्म दस्ताने, सिर पर गर्म टोपी, गर्म कपड़ों से लद कर बाहर निकलना, ये क्या मौसम बिलकुल बदला हुआ ! हवाएं है लेकिन बिलकुल नार्मल ! ये क्या कल तो ठंडी हवाएं चल रही थी, हथेलियाँ ठण्ड से जम रही थी ! और आज एक दम मौसम बदला बदला सा ! कुदरत की माया, कहीं धूप कहीं छाया ! कभी अटलांटिक महा सागर से उठने वाली खून को जमा देने वाली ठंडी हवाएं और अगले दिन सब कुछ नॉर्मल ! अक्टूबर में न्यूयार्क हाई लैंड में बर्फ पड गयी, ठंडी हवाएं चल पडी और आज जब की नवम्बर की २८ तारीख हो चुकी हैं, आज भी मौसम अपना जादुवी करिश्मा दिखा रहा है, कभी रक्त को जमा देने वाली सर्दी तो कभी बिलकुल नार्मल और हम इंसान कुदरत के इस खेल के साथ अपना टेम्प्रेचर घटा बढ़ा रहे हैं ! समय निकल रहा है मौसम नचा रहा है, और ये इंसान जमाने को बदलने वाला इंसान, समुद्र की गहराइयों से आसमान की उंचाइयां नापने वाला इंसान , उसी के इशारों पर नाच रहा है !
और उधर सुबह सबेरे आसमान क्रेन नाम के समुद्री नाम के लाखों पक्षियों से ढक जाता है जो कनाडा के बर्फीले इलाके से उड़ते हुए दक्षिण अमेरिका की ओर उड़ते चले जा रहे हैं ! बड़े बड़े समूह बनाकर ये पक्षी गर्मियों में कनाडा के समुद्री तट पर विहार करते हैं और जैसे जैसे सर्दी आने लगती है कनाडा के समुद्र बर्फ से जमने लगते हैं ये पक्षी प्रवासी बनकर दक्षिण दिशा में चले जाते हैं ! इन दलों में हर उम्र के पक्षी हैं कोई नव जवान कोई बचपन से जवानी की सीढियां चढ़ने वाले तो कोई जवानी से सीढियां उतरने वाले, उड़ते जा रहे हैं नीलाकाश में शोर मचाते हुए, नए भविष्य के स्वप्नों को आँखों में सजाते हुए ! ये ही कुदरत के रंग हैं, लेकिन आदमी अपने में ही इतना खो गया है की ऐसे अचम्भित, आश्चर्य जनक कुदरत की अनुपम भेंट को आँख भर कर देख भी नहीं सकता !

Friday, November 25, 2011

भारतीय सविंधान

जब २६ जनवरी १९५० को स्वतंत्र भारत का संविधान अस्तित्व में आया था, आम आदमी को बताया गया था की हमारा देश भारत अब एक सर्व सम्पन्न स्वतंत्र, सार्वभौमिक, प्रजातांत्रिक, धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है ! संविधान में भारत के हर नागरिक को इज्जत के साथ जीने का अवसर दिया गया है ! सबको नौकरी में समान अधिकार दिया गया, अपने धर्म को पालन करने का, अपनी भाषा बोलने का, लिखने का अपने विचार सरकार तक पहुंचाने का, समान काम के लिए समान वेतन-भता पाने का अधिकार दिया गया है ! क़ानून की नजर में सब बराबर होंगे ! किसी जुर्म में गरीब पकड़ा जाय या कोई अमीर या राजनीतिग्य का कोई परिवार का सदस्य सभी को सजा दी जाएगी ! हमारी संसदीय सरकार होगी जिसमें सबसे ऊंची कुर्सी पर तो देश का राष्ट्रपति बैठेगा लेकिन शासन की असली कुंजी प्रधान मंत्री के पास होगी ! देश में संघात्मक सरकारें शासन चलाएंगी ! देश के नागरिकों को अपने इलाके से एक सांसद और एक विधायक का चुनाव करना होगा ! कितनी पार्टियां चुनाव लड़ेंगी इसपर कोई सीमा निश्चित नहीं की गयी ! सच्चे ईमानदार, चरित्रवान, वफादार, जनता के सेवकों को ही चुनाव में खड़े होने का प्रावधान था ! प्रत्यासी पढ़ा लिखा होना चाहिए, इसका कोई प्रतिबन्ध नहीं था ! हाँ प्रत्यासी रोगी, दिवालिया, अफ़राधी, और असामाजिक संघठनों का सदस्य नहीं होना चाहिए ! संसद में जिस पार्टी का बहुमत होगा उस पार्टी का लीडर प्रधान मंत्री की कुर्सी पर बैठेगा और अपना मंत्री मंडल का गठन करेगा ! ठीक वैसे ही प्रदेश की विधान सभाओं में भी बहुमत हासिल करने वाली पार्टी का लीडर मुख्य मंत्री बनेगा और वह अपने मंत्री मंडल का गठन करेगा ! प्रदेश में राज्यपाल होगा जो केन्द्रीय सरकार द्वारा राष्ट्रपति का अम्बेजडर होगा ! शासन पद्धति को सुचारू रूप से चलाने के लिए तीन एजेंसियों का गठन किया गया था : न्यायपालिका, विधायिका और कार्य पालिका ! अमेरिका में शासन व्यवस्था चलाने के लिए ये एजेंसियां एक दूसरे से अलग हैं जिसे वहां "सेपरेशन आफ पावर" कहा जाता है ! लेकिन यहाँ विधायिका से ही कार्यपालिका का गठन होता है और कैबिनेट की सहमति से सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों की नियुक्तियां राष्टपति द्वारा की जाती है ! अमेरिका में राष्टपति का चुनाव सीधे जनता द्वारा एक अलग ही प्रणाली से किया जाता है , लेकिन हमारे संविधान में राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों (लोक सभा और राज्य सभा) के सदस्यों और सभी प्रदेशों विधान सभा के सदस्यों द्वारा चुना जाता है ! हर सदस्य के मत पत्र की वैल्यू फिक्स करने के लिए भी फार्मूला बना है ! देश के पूरे मतदाताओं की पूरी संख्या को ५३९ से भाग दिया जाता है (आज लोक सभा के सदस्यों की संख्या ५३९ है और राज्य सभा की सदस्य संख्या २५० है ) जो फल निकलता है वही एक सदस्य के मत पत्र की वैल्यू हो जाती है ! इसी तरह प्रदेशों के विधायकों के वोटों की वैल्यू भी निकाल ली जाती है ! आज के दिन सबसे ज्यादा विधायकों की सदस्य संख्या उत्तर प्रदेश में है ! लोक सभा में घट बढ़ हो जाती है और सता पक्ष का बहुमत अल्पमत में बदल जाता है तो संसद को भंग किया जाता है और केवल ऐसे मौकों पर राष्ट्रपति अपने विवेक का प्रयोग करते हैं, विपक्ष को मौका देते हैं या संसद को भंग करके मध्यावधि चुनाव करा देते हैं ! ठीक यही व्यवस्था प्रदेशों के लिए भी है ! वहां जब सता पक्ष अल्पमत में आ जाता है तो राज्यपाल केंद्र को इसकी रिपोर्ट दे देता है और अपना सुझाव भी की विपक्ष को मौक़ा दिया जाय, वहां राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाय, या दुबारा चुनाव कराया जाय ! केंद्र के निर्णय पर ही राष्ट्रपित अपना आदेश देता है ! लेकिन अमेरिका में विधायिका का कार्यपालिका के गठन में कोई भूमिका नहीं रहती है ! वहां राष्ट्र पति चार साल तक अपने पद पर बने रहते हैं ! बार बार चुनाव के खर्चे से अमेरिकी सरकार अपनी जनता को आर्थिक संकट में नहीं डालती है ! राष्ट्रपति की मृत्यु हो जाती है तो उप राष्ट्रपति को बाकी के पीरियड के लिए राष्ट्रपति बनाया जाता है ! यहाँ राष्ट्रपति अपनी कार्य पालिका जनता द्वारा चुने गए सदस्यों में से नहीं लेता है, तथा उन्हें मंत्री की जगह सेक्रेटरी कहा जाता है, जैसे डिफेन्स सेक्रेटरी, फौरेन सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी आदि । इसके अलावा वहां हर प्रदेश में अपने गवर्नर को वहां की जन्या चुनती है ! प्रदेश की शासन व्यवस्था
गवर्नर के इर्द गिर्द ही घूमती है ! केंद्र के पास रेल, विदेश, रक्षा, जहाजरानी केन्द्रीय जांच एजेंसीज हैं बाकी सारी शक्तियां प्रदेशीय सरकारके पास सुरक्षित हैं ! भारतीय संविधान में क़ानून बनाने की तीन सूचियाँ हैं, संघीय सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची ! संघीय सूची के अंतर्गत आने वाले विषयों पर केंद्र क़ानून बनाता है, राज्य सूची पर राज्य सरकारें और समवर्ती सूची पर केंद्र और राज्य सरकारें क़ानून बना सकती हैं ! राज्य सरकार द्वारा बने कानूनों पर केंद्र रोड़ा लगा सकती है या स्वयं क़ानून बनाकर राज्य सरकार के क़ानून को निरस्त कर सकती है ! हमारे संविधान में संघ (केंद्र) ज्यादा शक्तिशाली है ! इतिहास के पन्नों में अंग्रेजों से पहले केंद्र सरकार द्वारा की गयी गलतियों को सुधारने का प्रयत्न किया गया है ! विभिन्नताओं में एकता का प्रयास किया गया है !
अधिकार और कर्त्तव्य
संविधान ने तो बहुत से अधिकार जनता को दिए हैं, पर समय की आंधी ने सारे अधिकार सिमेट कर राजनेताओं की जेब के हवाले कर दिए हैं। पुलिस, सी बी ई, ई बी, राव, सी आई डी जैसी सुरक्षा एजेंसीज सरकार के आदेशों से ही काम करती है, इस तरह बहुत प्रभावशाली मंत्री, संतरी, नौकरशाह, बड़े बड़े बिजिनिस मैंन, बड़े घराने, इन एजेंसियों द्वारा की गयी पूछ ताछ से बच निकलते हैं और गरीब के गले घंटी कोई भी बाँध देता है ! समय समय पर सुप्रीम कोर्ट सरकार को हिलाती है उसे उसके कर्तव्यों के प्रति जगाती है ! यही कारण है की जनता तो कर्तव्यों के बोझ तले दबी पडी है और अधिकारों का पूरा फायदा वी वी आई पी, वी आई पी, नेता, क्लास वन अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य उठाते हैं ! अमेरिका में पिछले राष्ट्रपति की नाबालिक लड़की बार में वीयर पीते पकड़ी गयी थी और यह जानते हुए भी की ये राष्ट्रपति की लड़की है उसे भी अन्य नागरिकों की तरह क़ानून तोड़ने का अफ़राधी माना गया ! भारत में किसी म्युनिसिपैलिटी के सदस्य के परिवार के किसी सदस्य को जुर्म करने पर पुलिस वाले एक दम हाथ नहीं डाल पाती है, अगर पुलिस ने अफ़राधी को पकड़ भी लिया तो एक फोन की घंटी बजते ही अफ़राधी छूट जाता है ! फिर संविधान सबके लिए बराबर कहाँ हुआ ! केंदीय मंत्री करोड़ों का घोटाला करने पर भी बेल पर बाहर घूम रहे हैं, एक क्लास फोर सौ पांच सौ की रिश्वत के लिए पांच सात सालों के लिए जेल की सलाखों में भेजा जाता है ! आरक्षण ने तो समानता के अधिकारों को और भी पीछे धकेल दिया है ! हाँ आज मीडिया वाले अपने समाचार पत्रों की सुर्ख़ियों में अपने अधिकारों का दिल खोल कर इस्तेमाल करते हैं ! संविधान ने बहुत कुछ दिया है लेकिन नेताओं ने अपने स्वार्थ के लिए जनता से सब वापिस ले लिया है ! एक वोट देने का अधिकार है लेकिन दुष्ट, भ्रष्टाचारी, अफ़राधी एमपी एम एल ए को वापिस बुलाने का अधिकार नहीं है ! अब देखो अन्ना हजारे जी का लोक पाल बिल क्या कुछ जनता के जख्मों पर मरहम लगा पाएगा, समय ही बताएगा !

Tuesday, November 22, 2011

क्या पाकिस्तान एक निकम्मा पड़ोसी है

हाँ पाकिस्तान एक ऐसा पड़ोसी है जो खुद तो शांती से जीना नहीं चाहता पर पड़ोसी भारत की शान्ति को भी भंग करने की कोशीश करता रहता है ! १४ अगस्त १९४७ को जैसे ही भारत से अलग पाकिस्तान एक नया देश अस्तित्व में आया, उसी दिन से इसके हुक्मरानों ने अपनी जनता की भलाई की जगह भारत के अन्दुरुनी मामलों में दखलंदाजी करनी शुरू करदी ! जिन्ना संयुक्त भारत का प्रधान मंत्री बनना चाहता था और अगर उसे प्रधान मंत्री बना दिया जाता तो शायद पाकिस्तान तो नहीं बनता लेकिन पूरा भारत का क्या होता, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती ! देश की जनता उस समय के लौह पुरुष बल्लभ भाई पटेल को भारत का प्रथम प्रधान मंत्री देखना चाहती थी लेकिन बने जवाहर लाल नेहरू ! पाकिस्तान को भारतीय नेताओं ने बंटवारे में उसके हिस्से में जो कुछ आता था उसको तो दिया ही साथ ही पाकिस्तानी जनता के विकास कार्यों के लिए उसे पचास करोड़ रुपये और दे दिए गए ! पाकिस्तान ने इन्हीं पैसों से विदेशों से खतरनाक हथियार खरीदे और मुजाहिदीन बनकर पाकिस्तानी सेना ने काश्मीर पर अटैक कर दिया ! उस समय जम्मू काश्मीर के शासक थे महाराजा हरिसिंह ! ये एक दुर्भाग्य ही था की तब तक महाराजा हरिसिंह ने जम्मू काश्मीर को भारत में विलय करने के सहमती पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए थे । और इसी का फायदा उठाया पाकिस्तान ने ! जल्दी जल्दी में जम्मू और काश्मीर राज्य को भारतीय संघ में विलय की औपचारिका निभाई गयी ! भारतीय सेना को जनरल (उस समय वे मेंजर जनरल थे) के एस थिमैया के नेत्रित्व में काश्मीर भेजा गया ! उस समय तक पाकिस्तान काश्मीर के बहुत सारे इलाकों को विजित कर चुका था ! पाकिस्तान की सेना नए हथियारों से लैश थे, दूसरी तरफ भारत अपने घिसे पिटे हथियारों से ही लड़ रहे थे ! लेकिन ये भारतीय वीर, वफादार और देश भक्त सैनिक थे ! जल्दी ही पाकिस्तानी सेना को हर मोर्चे पर मात खानी पडी वे पीछे हटते गए और हमारे सैनिक पोस्टों पर पोस्ट वापिस लेते रहे ! जब जीतने के लिए केवल तीसरा हिस्सा बाकी रह गया तो उसी समय दिल्ली से जनरल साहेब को सीज फायर करने का आदेश मिला ! आदेश की तामील की गयी ! और तभी से पाकिस्तान काश्मीर के साथ साथ सीमाओं पर अपने किराए के सैनिकों द्वारा दैशत फैलाता रहा है ! आमने सामने की लड़ाई में तो वह कभी भारत का सामना नहीं कर पाया, १९६५, १९७१, १९९९ (कारगिल वार) में बुरी तरह परास्त होने के वावजूद वह अपने शैतानी कारनामों से बाज नहीं आ रहा है ! वैसे आजादी के बाद पाकिस्तान को फ़ौजी हुकमरानों ने अपने लोहे के पंजों से दबाए रखा ! उनकी गुप्त सुरक्षा एजेंसी आई एस आई सरकार पर भारी पड रही है ! आई एस आई आतंकवादियों को बढ़ावा दे रही है ! पाकिस्तान के गली कुचों में आतंकवादियों को परिशिक्षित किया जा रहा है ! भारत के महा नगरों में जाकर बम धमाके कराके दहशत फैलाते हैं ! पाकिस्तान का विकास तो हो नहीं रहा है उलटा भारत के विकास कार्यों में भी रुकावटें खडी कर रहा है ! सही बात तो यह है की पाकिस्तान का अपना कुछ भी नहीं है ! धन अमेरिका का, शासन व्यवस्था फौजियों के हाथ में ! हथियार अम्युनिशन सब आतंकियों के हाथ में है ! जनता बेचारी, बेकारी, मंहगाई, बीमारी, भ्रष्टाचार, रिश्वत खोरी से तंग है, नेता भारत की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं आतंकी उन हाथों को ही काट रहे हैं ! दिल्ली, मुम्बई में ह्त्या काण्ड करवा के अब आतंकी पाकिस्तान में ही दैशत गर्दी फैला रहे हैं ! निर्दोष वहां भी मारे जा रहे हैं ! पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकी अब पाकिस्तान के लिए भश्मासूर बन गए हैं !
भश्मासुर नाम का एक बहुत भयानक, दुर्दांत शैतान राक्षस था, उसने अमर होने के लिए शिव भगवान् की अस्तुति की ! भगवान शिव जल्दी ही प्रशन्न हो जाते हैं, उन्होंने उसे वर माँगने को कहा, उसने माँगा "मेरे आराध्य देव अगर आप सच मुच में मेरे ऊपर प्रशन्न हैं तो, मुझे ऐसी अमोघ शक्ती दो की मैं जिसके सर पर हाथ रख दूँ वह जल कर राख हो जाए !" भगवान् आशुतोष ने तथास्त कह दिया ! वरदान का फल जानने के लिए उसने अपना हाथ शंकर जी के सर पर ही रखना चाहा ! यह देख कर शंकर भगवान को अन्तर्धान हो कर जान बचानी पडी ! आज यही दशा पाकिस्तान की भी है, आतंकवादी अब अपने पालन पोषण करने वालों पर ही अपना निशाना शाध रहे है !
इस तरह न पाकिस्तान सुख शांति से रह रहा है न पड़ोसी को शांती की सांस लेने दे रहा है !

Friday, November 18, 2011

जन्म दिन १८/११/२०११

आज शुक्रवार है ! रोमन मैथोलोजी में शुक्रवार को वेनस (सुन्दरता की देवी) कहते हैं ! अगर हम १८+११+२०११ का जोड़ करें तो १५ आत़ा है यानी १ +५ = ६ यानी ६ नंबर वेनस कहा जाता है। वैसे भी आज मांगशीर्ष की कृष्ण पक्ष की अष्टमी है ! मेरा जन्म की तारीख १८/११/१९३५ है ! इनका जोड़ २९ है यानी २+९ +११ + २ ! दो चंद्रमा का अंक है ! आज मैं ७६ साल पूरे करके ७७ वें में प्रवेश कर गया हूँ ! स्वस्थ हूँ ! हनुमान जी का भक्त हूँ ! उनकी कृपा सदा बनी रहती है ! २८ साल सेना में सेवा की १९६५, १९७१, की लड़ाइयों में भाग लिया ! काश्मीर, लेह लद्दाक कारगिल की पहाड़ियों से लेकर, नेफा, अरुणाचल, मीजोराम की पहाड़ियों में सेवा का आनंद उठाया ! कही बार दुर्गम घाटियों से भी रास्ता बनाना पड़ा लेकिन हनुमान जी का नाम गले में लटकता रहता था, परेशानियां आई लेकिन जल्दी ही चली गयी ! हाँ ये हनुमान जी की ही अनुकम्पा थी की उन्होंने मुझे योगासन से परिचय करवाया और आज भी मैं ३० सालों से नियम पूर्वक योगासन करता आ रहा हूँ ! अभी तक उम्र का बोझ कहीं महसूस नहीं हो रहा है ! फिर मेरा परिवार, मेरी पत्नी, लडके, बहुएं, लड़की, पोते पोतियाँ मेरा विशेष ध्यान रखते हैं, ये सब उस प्रभु की मेहर है ! २००३ से लेकर आज तक केवल २००४, २००५ का जन्म दिन मैंने अपने निवास स्थान दिल्ली में मनाया बाकी सारे जन्म दिन यहाँ अमेरिका में मनाता आ रहा हूँ। मेरे साथियों रिश्तेदारों भाइयों और पड़ोसियों की शुभ कामनाएं भी सामिल हैं मेरे अच्छे स्वास्थ्य के लिए ! क्या आप लोग भी योग के रहस्यों पर विश्वास करते हैं ? शुभ कामनाओं के साथ !

Thursday, November 17, 2011

खबरें आज तक

राहुल गांधी आजकल य़ू पी की यात्रा पर हैं ! ये कांग्रेस के प्यारे राज कुमार कांग्रेस के भविष्य, उत्तर प्रदेश वाले गरीब लोग जो महाराष्ट्र (मुम्बई) जाकर मेहनत करते हैं और अपनी आजीविका चलाते हैं, उनको राहुल कहता है "आप यूं पी के लोग महाराष्ट्र जाकर कब तक भीख मांगोगे "। कितना गलत बोला है ! मेहनत की कमाई को ये सर फिरा भीख मांगना बोलता है ! इसे पहले अपनी भाषा सिखानी होगी ! इस बेचारे की भी कोई गलती नहीं है, इसका गुरु घंटाल है सिरफिरा दिग्विजय सिंह। आज कल पी चिदंबरम देश के गृह मंत्री नक्षल समस्या से जूझने वाले प्रदेशों की यात्रा पर हैं ! देखो उनके दिमाग में क्या पल रहा है ! वैसे उनके जाने के एक दिन पहले छत्तीसगढ़ की पुलिस ने मुस्तैदी दिख लाते हुए, नक्षलवादी इलाकों में छापा मार कर काफी मात्रा में हथियार और अम्युनिशन पकड़ा है !
अमिताभ बच्चन के घर पोती का जन्म हुआ है, मुंबई में बुधवार सुबह के साढ़े सात बजे, १६ नवम्बर को ! पूरा परिवार खुशी मना रहा है साथ ही उनके चाहने वालों की बहुत भारी भीड़ उनके घर के बाहर बधाई देने खडी है !
भारत ने अग्नि मिसायल सफल परीक्षण करके अब भारत ३५०० किलो मीटर तक के रेंज तक मियायाल्स का इस्तेमाल अपनी सीमाओं की रक्षा करने के लिए कर सकता है ।
क्रिकेट - दूसरा टेस्ट मैच वेस्ट वेस्ट इंडीज को एक पारी और १५ रनों से हरा कर भारत ने ३ मैचों की सीरीज तो जीत ली है ! भारत ने पहले बैटिंग की और ६३१ रन बनाकर ७ विकेट खोकर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी थी । लाक्स्मन को मन आफ दी मैच का खिताब मिला उसने १७८ रन बनाए और नाबाद रहे ! राहुल ने ११९ और धोनी ने १४४ रन बनाए ! जबाब में वेस्ट इंडीज ने पहली पारी में केवल १५३ रन बनाए और दूसरी पारी ४६३ रनों पर सीमिट गयी ! भारत के लिए उमेश यादव ने ७ विकेटें ली, ओझ़ा ने ६, अश्विन ने ४ ईश कुमार ने २ विकेटें ली ! वेस्ट इंडीज की तरफ से बर्थ ने ६२, और ब्रावो ने १३६ रन बनाए ! तीसरे मैच का इन्तजार करें.

Friday, November 11, 2011

आज तक की खबर

वेस्ट इंडीज के साथ पहला टेस्ट मैच चार दिन में ही समाप्त हो गया । पहला दिन तो वेस्ट इंडीज का रहा, वेस्ट इंडीज के ५ विकेट गिरे और २५६ रन बने अगले दिन उनकी पारी ५ विकेट गिर कर ३०४ पर सीमिट गयी तो भारत ने भी उसी दिन अपने दशों विकेट गँवा कर कुल २०९ रन बनाए ! शाम होने तक दूसरे दिन ही दो विकेटें वेस्ट इंडीज की भी गिर चुकी थी ! इस तरह दूसरे दिन पूरे १७ विकटें गिरी ! तीसरे दिन वेस्ट इंडीज की ८ विकेटें गिरी और उनकी पूरी पारी १८० पर समाप्त हो गयी थी ! भारत ने अपना खाता खोला और दो विकेट अपनी भी गँवा दी ! चौथे दिन उम्मीद जताई जा रही थी की सचीन की १०० वीं सेंचुरी पूरी हो जाएगी लेकिन अरमान पूरे नहीं हो पाए, वे केवल ७६ रन बनाकर पैविलियन लौट आए ! लक्षमण ने ५८ रन बनाए, द्राविड ३१ पर आउट हुए ! दूसरी पारी में अश्विन ने ६ विकेट ली ! धोनी नोट
आउट रहे जीरो पर ! आज कल आस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर है ! अफ्रीका ने पहला टेस्ट मैच ८ वेकेट से जीता ! आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में २८४ रन बनाए थे लेकिन दूसरी पारी में मात्र ४७ रन बनाकर सारे खिलाड़ी पैवेलियन चले गए ! साऊथ अफ्रिका की पहली पारी ९६ रनों पर सीमिट गयी थी लेकिन दूसरी पारी में इन्होने अपनी इज्जत बचाली और २३६ पर दो विकेट गँवा कर आस्ट्रलिया के ऊपर ८ विकेट की जीत दर्जकर ली !
अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार को फिर चेतावनी दे दी है की अगर जन लोक पाल बिल शरद कालीन शत्र में नहीं पास किया गया तो वे फिर अनशन पर बैठ जाएंगे ! उधर उनके इस चेतावनी से कांग्रेस की राजमाता नाराज हो गयी और उनहोंने साफ़ शब्दों में कह दिया की भ्रष्टाचार इतनी आसानी से ख़त्म नहीं किया जा सकता है ! वैसे भी आंकड़े बताते हैं की वे इस साल बहुत सारी विदेश यात्रा कर चुकी हैं ! कितना खर्चा आया सरकार खामोश है !
यहाँ तक सुनने में आया है की मन मोहनसिंह जी शायद ही अगले वजट तक कुर्सी बचा पाएंगे, सोनिया जी राहुल की ताज पोशी का इंतजाम में जुट गयी हैं, खबर इण्डिया ने खबर दी है !
स्वामी अग्निवेश बिग बॉस के रियल्टी शो में दो दिन रहकर बदले बदले लग रहे थे ! आते ही उनहोंने ऐलान किया की वे अन्ना हजारे से हाथ जोड़ कर कहेंगे की अगर उनहोंने कोइ गलती की है तो उन्हें माफ़ कर दें ! जब उनसे पूछा गया की क्या वे फिर से अन्ना जी की टीम में मिलना चाहेंगे तो उनहोंने कहा की वे कभी टीम से अलग हुए ही नहीं है ! उनका कहना है की अब वे सारी शक्तियों को इकट्ठा करके अन्ना जी के आन्दोलन को ब्यापक बनाना चाहते हैं !
इटली की आर्थिक हालत बद से बदतर हो गयी है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चिता जताई जा रही है की अगर इटली की अर्थ व्यवस्था जल्दी नहीं सुधरी तो इसका असर भारत की अर्थ व्यवस्था पर भी पड सकता है ! आज का बस इतना ही

Monday, November 7, 2011

सता का सुख

केंद्र सरकार के तमाम मंत्री अधिकारी भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे पड़े हैं ! अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई तो प्रधान मंत्री और सारे भारी भरकम नेताओं की नींद खराब हो गयी ! कितनी रिश्वत खाई कितना जनता का पैसा अपनी जायजाद बनाने में लगाया ! कितने किसानों की जमीन विकास के नाम पर जबरदस्ती छीन कर बिल्डरों को मंहगे दामो पर बेचकर स्वयं तो अरबपति-करोडपति बन गए लेकिन
किसानों को आत्म ह्त्या करने के लिए मजबूर कर दिया ! कांग्रेस ने अपने अध्यक्ष को राजमाता का दर्जा दे दिया ! भाजपा के वरिष्ट अडवानी देश की रथ यात्रा पर हैं ! वे अपने उत्तराधिकारी को राजनीति की पाठशाला में उतार चुके हैं ! दूसरी तरफ मुलायमसिंह यादव ने भी अपनी पार्टी की बागडोर अपने बेटे को सौंप दी है ! श्री श्री रविशंकर भी भ्रष्टाचार के खिलाफ मैदान में कूद पड़े हैं तो दिगविजय सिंह को काले छींटे काटने लगे हैं ! क्योंकि जितने भी समाज की जानी मानी हस्तियाँ भ्रष्टाचार के खिलाफ मैदान में उतरेंगी उतना ही कांग्रेस को नुकशान होगा ! कालेधन की जमा खोरी के खिलाफ स्वामी राम देव के साथ अनशन कर रहे शांती प्रिय लोगों पर आधी रात को पुलिस ने लाठी चार्ज किया उसके घाव अभी ताजे ताजे हैं ! अब स्वामी जी जनता को जगाएंगे कांग्रेस के काले कारनामो को उजागर करेंगे ! अगले साल पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, अब सारे भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन करने वाले एक साथ मिलकर कांग्रेस पर हमला बोले और काबिल, इमानदार, जनता के वफादार लोगों को विधान सभा में लाएं, केंद्र को मजबूर कर दें की मौजूदा सरकार को संसद भंग करके दुबारा चुनाव करना पड़े ! कांग्रेस ने अन्ना हजारे के कोर कमेटी के सदस्यों पर ही कीचड उछालना शुरू कर दिया ! दुष्प्रचार करने की जिम्मेवारी दी गयी, दिग्विजयसिंह को ! दिग्गी राजा कही सालों से बिना पोर्ट फोलियो के भटक रहा है, इसलिए अपना गुस्सा कभी अन्ना हजारे पर, कभी स्वामी रामदेव या फिर श्री श्री रविशंकर जी पर उतार रहा है ! वैसे उसकी आवाज इतनी सस्ती हो चुकी है की लोग अब उसकी बेसिर पैर बातों पर विशेष ध्यान नहीं दे रहे हैं ! कल से यानी रविवार सितम्बर से वेस्ट इंडीज के साथ क्रिकेट मैच शुरू हो चुका है ! वेस्ट इंडीज ने पहली पारी में ३०४ रन बनाए जिसमें अकेले ११८ रन चंदपाल के थे! भारत की पूरी टीम मात्र २०९ रन बनकर सीमित गयी ! दूसरे दिन १७ विकेटें गिरी ! ७ वेस्ट इंडीज की और १० भारत की । तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी १८० रनों पर सीमित गयी और भारत २ विकेट खोकर १५२ रन बना चुका था ! गौतम गंभीर ने २२ रन बनाए और सहवाग ५५ रन बनकर पैविलियन जा चुके थे ! अभी दो दिन बाकी हैं और इंडिया को जीत के लिए १२४ रनों की जरूरत है और उसके ८ विकेट बाकी हैं ! क्रीज पर सचीन ३३ रन और द्राविड ३० रन पर खेल रहे हैं ( सचीन के टेस्ट मैचों में १५ हजार रन पूरे होचुके हैं ! बाकी अगले पेज में !