Wednesday, April 28, 2010

मिल के चलो

मिलके चलो, कटु ना कहो, किस मोड़ पे कौन मिल जाए,
जब तुम गिरो आहें भरो, उठाने तुम्हे कोंई आ जाए !
ये कुदरत के रंग धरती के संग, हर रंग दिल को छू जाए,
वारीश की कमी गर्मी ना थमी, ठंडी हवाएं आ जाएं,
मिल के चलो, कटु ना कहो, किस मोड़ पे कौन मिल जाए !
दिल की कहो, पीड़ा न सहो, पीड़ा मिटाने कोंई आ जाए,
ये दुनिया है गोल जिसका न मोल, बिछुड़ा हुआ साथी मिल जाए,
मिलके चलो कटु ना कहो, किस मोड़ पे कौन मिल जाए !
तू है अकेला ये दुनिया का मेला, हाथों में हाथ कोंई आ जाए,
पकड़ा जो हाथ छूटा ना साथ, गिरते हुए भी संभल जाए,
जख्मी को उठाओ पानी पिलाओ, तुमको बचाने कोंई आ जाए,
मिल के चलो कटु ना कहो, किस मोड़ पे कौन मिल जाए !
( हरेंद्रसिंह रावत द्वारका दिल्ली )

Monday, April 26, 2010

हाय रे क्रिकेट

जब से टी २० शुरू हुआ, क्रिकेट प्रेमी तो पागल हो गए! इनको न खाने की चिंता न अपने ड्यूटी पर जाने की चिंता ! रोज शाम को कभी एक तो कभी दो मैच ! आठ टीमें और सब टीमों में अपने पसंदीद खिलाड़ी, किसको ताली बजाएं और किसको हूट करें, एक बड़ी समस्या ! बहुत से खेल प्रेमी सहवाग और गंभीर की जोड़ी और उनके बल्लों से निकलते हुए चौके छक्के पर ताली ही नहीं बजाते, बल्की सामने बैठे हुए के सर को डमरू समझ कर बजाने लगते ! कुछ तो धोनी की धुनने की कला के कायल थे ! हरभजन भाजी, ज़हीर खान, आर पी सिंह, विराट कोहली, रैना, युवराज और भी कही जानी मानी हस्तियाँ ! लेकिन यहाँ तो पूरी टीम अलग अलग कैम्पों में बंटी हुई थी ! हरभजन सचीन के साथ मुंबई में, तो धोनी चेन्नई के कप्तान, युसूफ पठान, इरफ़ान पठान, दो भाई दो कैम्पों में एक जयपुर की तरफ से तो दूसरा पंजाब से ! इधर इरफान पठान युसूफ का कैच पकड़ रहा है, तो युसूफ इरफान की गेंद पर छक्का जमा रहा है ! २५ अप्रेल तक तो खूब धूम धारका रहा ! बुजुर्गों को टी वी न देखने की हिदायत दी जाती थी, की कहीं ब्लड प्रेसर बढ़ गया, या हार्ट अटैक पड़ गया तो फिर क्या होगा ? टीमों के साथ क्षेत्रवाद भी खुले आम देखने मिला ! अगर मुंबई में मैच खेला जा रहा है तो वहां की पूरी जनता सचीन और असकी टीम को ही ताली बजाती थी और दूसरी टीम के छक्के पर हूट भी कर देती थी ! आखिर २५ अप्रेल को नवीन मुंबई में फाइनल मैच खेला गया मुंबई इंडियाज और चेन्नई सुपर किंग के बीच ! मैच बड़ा रोमांचक था ! सचीन के २४ अप्रेल को पूरे ३७ साल पूरे हो गए थे और २५ को उसने टीम में सबसे ज्यादा रन ४८ बनाकर ६१८ रनों के अम्बार के साथ सर्व श्रेष्ट खिलाड़ी होने का गर्व प्राप्त किया ! ई पी एल में ६१६ का मार्श का रिकार्ड तोड़ा, ई पी एल थ्री में सबसे ज्यादा रन बनाकर औरेंग कैप पर अधिकार बनाए रखा ! जीत तो धोनी की टीम चेन्नई की हुई, २२ रनों से, लेकिन कही रिकार्ड दूसरी टीमें बना गयी ! सबसे ज्यादा रन सचीन के, ६१८ रन, दूसरी नंबर कालीस ५७२ रन, तीसरा रैना ५२० रन, रोबिन उथापा २७ छक्के के साथ पहला, दूसरा चेन्नई का मुरली विजय २६ छक्के, सचीन ने ८६ चौके मार्वे, जैक कालीस के ६७ चौके थे ! पी ओझा, दखन ने १६ मैचों में २१ विकेट लेकर प्रथम स्थान लिया ! अनिल कुंबले ने भी ई पी एल थ्री में बंगलोरे के कप्तान होने की पूरी जिम्मेदारी निभाई ! उसने १६ मैचों में १७ विकेट ली
(४-१६) ! अमित मिश्र दूसरे पायदान पर १४ मैच और १७ विकेट !
इधर पेपरों की सुर्खियाँ, धोनी को ताज और मोदी के ऊपर गाज ! ललित मोदी कल तक ई पी एल के बेताज बादशाह थे आज कुछ भी नहीं हैं ! आज का समाचार बस कल फिर देखेंगे !

Sunday, April 25, 2010

आस पास

इन दिनों गंगा और यमुना में बहुत सारा पानी बह गया ! २० अप्रेल की ताजी खबर, लल्लू जी का लाडला भी ई पी एल टीम में सामिल है ! लालू जी को दुःख है की "मैं अपने लाडले को बैट बौल से ई पी एल टीम में खेलते हुए देखना चाहता हूँ, लेकिन जब भी टी वी औंन करता हूँ, क्या देखता हूँ की मेरा प्यारा नाजुक सा लाडला सीनियर्स खिलाड़ी का पसीना पोंछता हुआ दिखाई देता है !" लालू जी की बोलने की अपनी अदा ही अलग है, भाषा शैली अलग है, कोइभी सांसद बिना समझे हंसने लग जाता है, और यहाँ भी यही हुआ, उनके दिल के दर्द को कोंई नहीं देख पाया और संसद का पूरा सदन बुक्के मार के हंस पड़ा ! अब वे खुल कर मुलायमसिंह के साथ ई पी एल को ही समाप्त करने के लिए आगे आगये हैं ! (२०/०४/१० सहारा )

दिल्ली पुलिस के अधिकारी मुंबई में गैंगस्टर अनूप कुमार के साथ डांस करते पाए गए ! क्या इन से गंगस्टर पकडे जाएंगे ? एक सवाल !

सोनिया विहार में यमुना बैंक के इर्द गिर्द कही बार वहां के निवासियों ने एक बाघ को घूमते देखा है ! लोग डरे हुए हैं, लेकिन उसने अभी तक कोई जन हानि नहीं की है !

पाकिस्तान के एक एक्स मिनिस्टर ने दावा किया है क़ि एक्स पाकिस्तानी राष्ट्र पति मुशर्रफ और भारत के प्रधान मंत्री मन मोहन सिंह के बीच काश्मीर समस्या का समाधान हो चुका था केवल दोनों नेताओं को हस्ताक्षर करने बाकी थे ! ४५ दिनों तक लगातार खेलते हुए आखिर कार ई पी एल का बुखार फाईनल मैच के साथ ही उतर गया ! २५ अप्रेल को नवी मुंबई में ई पी एल का फाईनल मैच मुंबई इण्डिया और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला गया ! चेन्नई मुंबई को २२ रनों से हरा कर २०१० का चेम्पियन बन गया !चेन्नैई १६८/५ और मुंबई १४६/९। २००८ में वह नंबर दो था, २००९ में नंबर चार और इस साल यानी २०१० में पहली सीढ़ी पर चढ़ गया ! सचीन टी २० में भी २०१० का सर्व श्रेष्ट खिलाड़ी बन गया उसने इस साल के ई पी एल में ६१८ रन बनाकर सारे रिकार्ड तोड़ दिए ! सर्वाधिक चौके भी उसी के नाम अंकित हैं ! २४ अप्रेल को वह ३७ साल पूरे कर चुका है ! आज भी ऐवर ग्रीन है !

ई पी एल की समाप्ति के साथ ही इसके चेयरमैन ललित मोदी की भी छुट्टी हो गयी ! बाकी अगले अंक में

Saturday, April 17, 2010

आपके आस पास

नजर झुका के नहीं उठाकर चलो, देखो आपके आस पास क्या हो रहा है ! १७ अप्रेल २०१० को दिल्ली का तापमान ४३.७ पर पहुँच गया और पिछले ५२ सालों में सबसे ज्यादा झुलसा देने वाली गर्मी का सामना किया दिल्ली वासियों ने ! आगे ये गर्मी का आलम कितने दिन तक रहेगा, सभी तजुर्बेकार लोग मुंह पर पटटी बांधे हुए हैं ! मुंह खोलेंगे कुछ न कुछ बोलना पडेगा और फिर अगर भविष्य वाणी गलत निकल गयी, जैसे हमेशा होता है, तो फिर जनता खिंचाई कर देगी ! आज की जनता काफी जागरूक है, किसी की भी टांग खीच लेती है ! हमारा देश प्रजातांत्रिक, धर्म निरपेक्ष देश है, यहाँ पाकिस्तान से आकर भी अवैद्ध तरीके से रहने वाला आतंकी संगठन बना देता है, देश की सरकार या मंत्रियों को कुछ भी कह देता है, कोंई प्रतिबन्ध नहीं ! अगर ये आतंकी पुलिस इन्कौन्टर में मारे जाते हैं तो देश के ऊंची ऊंची कुर्सियों पर बैठने वाले लोग सुरक्षा कर्मियों पर ही ऊंगली उठाने लग जाएंगे ! और सरकार आँखें बंद कर देती है । चलो बड़े बड़े देशों में ये तो होता ही है ! बोलने वालो का मुंह कौन बंद कर पाया है ? क्रिकेट खिलाड़ी धर्मशाला हिमांचल प्रदेश गए, तिब्बत के धर्म गुरु दलाई लामा का आशीर्वाद लेने ! ललित मोदी भी वहां पहुंचे, काली नजर झड्वाने के लिए ! आने वाले दिनों में शशी थारूर भी शायद नजर झड्वाने
किसी ओझा को बंगले पर बुलालें ! वैसे ये मीडिया वालों की नजर चारों तरफ रहती है, कोंई पकड़ में आया नहीं उसकी पूरी जन्म पत्री पढ़ लेंगे, जैसी ही जेब भारी हुई, एक बयान आजाएगा, "ये सब राजनीतिक चाल है "! यहाँ तक विपक्ष की बोलती भी बंद हो जाती है ! ये राजनीति के सतरंज के खिलाड़ी पता नहीं कब कौन सा डाव फेंक दें ! आज पूरा मीडिया ललित मोदी और शशी थरूर के पीछे लठ लेकर पड़ा है, फिर ये सारे अपने आप चुप हो जाएंगे ! देश की सुरक्षा व्यवस्था कितनी मजबूत है, यह तो इसी बात से पता चल जाता है की जब बंगलौर में मुम्बई और रोयल चैलेंजर के बीच क्रिकेट मैच खेला जाने वाला था और स्टेडियम के बाहर दो बम ब्लास्ट हो गए ! वह तो अच्छा हुआ कोंई जान माल का नुकशान नहीं हुआ ! १९८४ के दंगों में सिखों को मरवाने के केस में सज्जन कुमार, कांग्रेस नेता भी कटघरे में खड़े थे ! अचानक उनकी चार्जशीट वाली फाईल ही गम कर दी गयी और उन्हें हरी झंडी मिल गयी, लेकिन १७ तारीख को अचानक उनकी वह चार्जशीट ट्रायल कोर्ट में सौंपी गयी ! यह चार्जशीट १९९२ में तय्यार की गयी थी लेकिन कोर्ट में दाखिल नहीं की गयी ! पीतमपुरा में शुक्रवार को अचानक तीन बच्चे खुले सीवर के गधे में गिर गए, दो तो मर गए और एक सीरियस है, वे कैसे गिर गए यह अभी तक रहस्य बना हुआ है !
कल एपीएल के पहले मैच में मुम्बई ने बंगलौर को ५७ रन से हरा दिया और कोल्कता ने जयपुर को ८ विकेट से शिकस्त दे दी ! भूल चूक लेनी देनी ! जय हिंद

आस पास

कहो उसे क्या बोलोगे ?

जहां आदमी आदमी से कटता हो, पैसा ही पैसा रटता हो,
बात बात पर फटता हो, अपनी बातों से हटता हो,
दुष्कर्म करके नट त़ा हो,
दो नावों पर चलता हो, काले धन पर पलता हो,
क्या तुम भी ऐसे हो लोगे, कहो उसे क्या बोलोगे ? १ !
स्वयं झूठों का भाई हो, झूट में डिग्री पाई हो,
कुकर्मी जिसकी माई हो, घूस रिश्वत खाई हो,
कुर्सी में ही कमाई हो, रंगीन तबियत पाई हो,
जग में होती हंसाई हो, सफ़ेद टोपी लगाई हो,
क्या उसका भेद तुम खोलोगे, कहो उसे क्या बोलोगे ? २ !
काला जिसका चस्मा हो, कुटिलता से हँसता हो,
ठंडा पेय रसना हो , सर्प जैसे डसना हो,
डकैती डाले न फंसता हो, गरीब का गला कसता हो,
करोड़ों का मालिक पर, झुग्गियों में बसता हो,
ऐसा दुर्जन हो पास में, क्या आँख मुंड कर सो लोगे ?
कहो उसे क्या बोलोगे ? ३ !
गरीब के बीच में जाता हो, साथ बैठ कर खाता हो,
गाँवों की हरिजन बस्ती में रोज ही आता जाता हो,
विपक्ष को खूब जलाता हो, मन ही मन हर्षाता हो,
रईसों को तड़पाता हो,
आम आदमी के बच्चों संग आके घूल मिल जाता हो,
उसकी नाव में बैठकर, क्या तुम भी वैसे हो लोगे,
कहो उसे क्या बोलोगे ? ४ !

Thursday, April 15, 2010

अपने आस पास

दिल्ली की गर्मी, १५ अप्रैल २०१० को ४२.३ डिग्री सेंटी ग्रेड तक पहुँच गयी ! इतना तो मई के महीने में होता था !
विद्वान् कहते हैं दिल्ली में मंत्री, केंद्र और राज्य सरकार के बड़े बड़े अधिकारी उनके अगल बगल के व्यापारी करोड़ों सरकारी धन को अपनी तिजोरियों में जमा करके काला बना रहे हैं, भ्रष्ट नेताओं की जैसे दिल्ली में बाढ़ आ रही है, बड़े बड़े सिंघ वाले सांड दिल्ली की सडकों पर बे खौब लड़ रहे हैं (मोदी वनाम थरूर) ! फिर गर्मी का ताप नहीं बढेगा तो क्या होगा ? बिजली का बिल बढ़ रहा है, बिजली कंज्यूम का समय घट रहा है ! सारी दिल्ली की बिजली कट कर इन भारी भरकम नेताओं की ऊंची आलीशान महलों में राग रंग मना रही है ! पानी, पूछो मत दिल्ली की सडकों पर लाखों आम आदमी और झुग्गी झोपडी वाले, प्लास्टिक बाल्टी लिए पानी की तलाश में मिल जाएंगे ! सड़कें, दिल्ली में वैसे भी सडकों की चौडाई, एन्क्रोच करने वालों की वजह से कम होती जा रही है ! दिल्ली की आबादी रोज सुरसा की तरह बढ़ रही है, अवैध तरीके से बंगला देशी, पाकिस्तानी यहाँ की आबादी में इजाफा कर रहे हैं और भरष्ट और अफ़राधों में लिप्त नेताओं का वोट बैंक बढ़ा रहे हैं ! दिल्ली वासी सब कुछ अन्याय होते देख कर भी आँखें मूंदे हुए हैं, केंद्र सरकार के गृह मंत्री ने नक्षलियों के बढते कदम पर रोक लगाने की कोशीश की, लेकिन ये अफ़राध में लिप्त नेता भला यह कैसे होने देते, विरोध किया और उन ८०.८५ सुरक्षा कर्मियों की बेरहमी से हुई मौत को भुला दिया गया ! दुर्घटना में मरे हुए के परिवार को सरकार लाखों रूपया देने का आश्वासन दे देगी, असल में दे या न दे, लेकिन सरकार ने उन बेचारे हलाक़ हुए सी आर पी एफ के जवानों के परिवार वालों को मुवाजा दिया या नहीं कुछ पता नहीं ! टीपू सुलतान की तलवार कल लन्दन में नीलाम हुई ५ लाख पौंड में ! आखिर में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का विवाह पाकिस्तानी क्रिकेटीयर शोइब मालिक से हो ही गया, १५/०४/२०१० को शादी स्वागत समारोह भी बिना किसी रुकावट के सम्पन्न हो गया ! पहली बार आयकर अधिकारियों ने ई पी एल के कार्यालयों पर रेड कर दी ! ललित मोदी की कुर्सी हिलने लगी है और कभी भी पलट सकती है ! पाकिस्तान ने संविधान में संशोधन करके अपने राष्ट्रपति के अधिकारों को सीमित कर दिए हैं ! आज कल हमारे प्रधान मंत्री अमेरिका के राष्ट्रपति के ख़ास महिमान हैं और शायद अमेरिका हमारे रक्षा उपकरणों के लिए सहायता रासी में भी इजाफा कर दे ! कल एक ई पी येअल मैच में दिल्ली ने चेन्नई को चार विकेट से हरा दिया ! इसमें गौतम गंभीर के ५७ रन थे ! आज के समाचार समाप्त हुए ! जय हिंद !!

Tuesday, April 13, 2010

अपने आस पास

भारत के प्रधान मंत्री आजकल अमेरिका के राष्ट्रपति के महिमान हैं ! गुट निरपेक्ष देशों की मीटिंग में हमारे प्रधान मंत्री, पाकिस्तान के प्रधान मंत्री युसूफ रजा गिलानी भी मौजूद थे ! एक खबर के मुताबिक़ दोनों नेताओं ने आपस में एक दुसरे से हाथ मिलाया और कुशल अक्षेम पूछी ! गुट निरपेक्ष सम्मलेन का खास मससद है विश्व में परमाणु अप्रसार संधि पर विचार करना ! परमाणु हथियारों पर नियन्त्र रखना उन्हें आतंकवादियों से बचाना है ! अमेरिका ने स्पष्ट किया है की पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों की सुरक्षा करने में कोताही न करे ! भारत को गुट निरपेक्ष देशों के नेताओं को एक भोज देने का आयोजन किया गया जिसमें भारत के प्रधान मंत्री को नहीं बुलाया गया, कारण भारत ने अभी तक अप्रसारण संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं !
एक खबर के मुताबिक़ तालिवान भारतीय राजनयिकों के अपहरण की साजिस कर रहा है और ये अगर कामयाब होगये तो इसका ठीकरा भी पाकिस्तान के सर फूटेगा ! कारण उसकी सर जमीन पर खुले आम इन आतंकवादियों के ट्रेनिंग कैम्प चल रहे हैं और पाकिस्तान के सुरक्षा दल तथा सेना के बड़े अधिकारी उन्हें सरंक्षण दे रहे हैं ! अरे भाई दूर क्यों जाते हो अगर हमारे देश की सरकार समय पर नहीं जागी और उसने नक्शालियों के खिलाफ को शक्त कदम नहीं उठाया, तो ये मावोवादी, नकशल यह काम खुद ही भारत के अन्दर कर देंगे !
पोलैंड में एक विमान दुर्घटना में वहां का राष्ट्रपति, उनकी पत्नी, उनका सुरक्षा का हेड, देश के बैंक का चीफ समेत ९५ आदमी हालाक हो गए ! देश का शीर्ष इस हादसे में ख़त्म हो गया !
उत्तराखंड के मुख्य मंत्री ने देश के तमाम उच्च स्तरीय नेताओं से निवेदन किया था की महा कुम्भ केकारण लाखों की संख्या में स्नान करने वालों के अलावा बड़ी संख्या में देश विदेश के साधू संत, अखाड़ों के नागा साधू इस समय हरिद्वार में डेरा जमाए हुए हैं और इस तरह हर किसी को सुरक्षा देना राज्य सरकार के लिए असंभव होगा इसलिए बड़े नेता, शासक प्रशासक इस समय हरिद्वार न जांए लेकिन भा ज पा के अध्यक्ष गडकरी और वरिष्ट नेत़ा सुषमा स्वराज हरिद्वार पंहुची, उन्होंने हर की पैडी पर स्नान किया और राज्य सरकार की पूरी सुरक्षा टीम उनकी अगवानी में खडी रही !
अपने प्रदेश में बुरी तरह पीटने के बाद लोक जन शक्ती के अध्यक्ष राम विलास पासवान अब अपनी गोटी बिठाने के लिए गुजरात के दलितों का आंसू पूछने के लिए जा रहे हैं ! ये हैं देश के मतलब परस्त नेता, कबी इस पाले में कभी उस पाले में ! बिना पेंदे का लोटा ! (सहारा १४ अप्रेल के सौजन्य से )
आज १४ अप्रेल है, वैसाखी का त्यौहार और डाक्टर भीम राव अम्बेडकर की 119 वीं जयन्ती के अवसर पर पूरे देश में छुटी है

Saturday, April 10, 2010

वे चले गए

वे चले गए, बिना कुछ कहे,
की तुम क्या करोगे, जब हम ना रहें !
माता पिता पत्नी पुत्र दरवाजे पे कान लगाए हैं,
की कब घंटी बजेगी और हमारा लाडला आएगा !
हमने शत्रु को मार गिराया है, कह कर गले लगाएगा
पूरी रात बीत गयी पुत्र तो नहीं आया,
सुबह उसकी अर्थी आई !
अरे जिन्होंने इन्हें मारा वे तो थे इन्ही के भाई !
फिर भाई ने भाई को क्यों मारा?
क्यों न अफराधी नेताओं को ललकारा ?
माता पिता सूनी सूनी आँखों से अन्तरिक्ष को देख रहे हैं,
"कितना निष्ठुर है रे तू,"
मनमोहन को नहीं उस कन्हिया से कह रहे हैं !
पत्नी का सुहाग उजड़ गया,
बच्चा बाप बिहीन हुआ,
दिल्ली में बैठे हुए शासको बताओ तुम्हारा क्या गया ?
ये किस्सा है उन सैनिक परिवारों का
जो गद्दार मावोवादियों ने मारे हैं,
थे यमदूत दुश्मन गद्दारों के पर अपनो के प्यारे हैं !!
नमन करो उनको देश वासियों,
उनकी कुर्वानी रंग लाएगी,
नष्ट हो जाएंगे दुष्ट दरिन्दे,
फिर धरती माँ मुस्कराएगी !
हर भारतवासी इन दुर्जनों से कहेगा,
"सर फरोशी की तम्मना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है!"
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निंशा होगा (भगतसिंह )

Friday, April 9, 2010

क्या पुलिस अपना काम इमानदारी से कर रही है ?

नहीं, कहने को ये आम आदमी की सुख दुःख की सहयोगी है लेकिन ये बड़े loगोन के इशारों पर नाचने वाली कठपुतली हैं ! किसे बड़े नेता के लडके ने कोई ह्त्या कर दी तो ये उसको बचाने की कवायद में लग जाएंगे ! एक बी एम डब्ल्यू ने एक बुजुर्ग की जान ले ली बजाय ये पुलिस के लोग उस जख्मी को अस्पताल पहुंचाते, अफराधी को बचाने के लिए उसे गाडी में ड़ाल कर थाणे ले गए ! अगर उस जख्मी को समय पर अस्पताल पहुंचा दिया होता तो उनकी जान बच सकती थी ! अब अपने कार्य को सही बताने के लिए पुलिस के आला कमान भी झूठ बोलने में पीछे नहीं हैं ! अरे पुलिसियों डरो उस नीली छतरी वाले से और उसके डंडे के कहर से जिस दिन पडेगा ये बड़े नेता व्यापारी नजर नहीं आएँगे न पाप से कमाया हुआ पैसा ही काम आएगा ! जनता के खून पशीने से कमाया हुआ धन से आप लोगों को वेतन भता मिलता है न की इन नेताओं की जेब से ! अरे भारत की जनता तो इतनी महान है की खुद भूखी रहकर भी नेताओं, पुलिसवालों, लुटेरों, वकीलों डाक्टरों और साधू सन्यासियों के भारी भरकम पेटों को भरती है ! और बदले में उन्हें क्या मिलता है, डर, दैशत, प्रताड़ना, बेइज्जती, बिना कसूर के झूठा केस ! फिर भी जी रहा है ये सच्चा देश का नागरिक !

Wednesday, April 7, 2010

ई पी एल तीसरा

आज कल हिन्दुस्तान के कोने कोने में ई पी एल की चर्च हर जवान पर है ! बैट बौल से निकलने वाले चौके छक्कों की बौछारें खेल प्रेमियों का मनोरंजन कर रही हैं ! सबसे ज्यादा चौका लगाने वाला इस ई पी एल का सचीन तन्दुलकर है, उसने अपने बैट से कुल ९ मैचों में ५८ चौके मारे है ! वाई पठान ११ मैचों में २३ छक्के लगाने वाला पहला खिलाड़ी है ! सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम एक मैच में चेनायी सुपर किंग है, २४६/५, सबसे कम रन बनाने वाली टीम राजस्थान रोयल है ९२ रन ! आज के टेली में प्रथम स्थान पर मुम्बई हा जिसने ९ मैचों में ७ मैचों में जीत पायी है और १४ अंक अर्जित किए हैं ! दूसरे पायदान पर दिल्ली है जिसके १० मैचों में ६ मैच जीतने पर १२ प्वाइंट हैं, तीसरा राजस्थान रोयल्स है, उसने ११ मैच खेल कर ६ मैच जीते हैं और १२ अंक लिए हैं ! चौथे पर आर सी बंगलोर है उसने ९ मैच खेले हैं और ५ में जीत दर्ज की है ! पांचवीं टीम चेन्नई सुपर किंग है जिसने १० मैच खेल कर ५ मैच जीते हैं और १० अंक लिए हैं ! आगे आगे देखी होता है क्या, रोज मैच जीते हारे जाएंगे और टेली चार्ट बदली होता जाएगा ! देखना यह की आखिर कौन सी चार टीमें सेमी फाईनल के लिए क्वालीफाई होती हैं ?

Tuesday, April 6, 2010

अपने आस पास

आज सुबह सुबह जैसे न्यूज़ पेपर के प्रथम पृष्ट पर नजर पडी, "मावोवादियों द्वारा ८० सी आर पी एफ के जवानो का नर संहार" दिल हिलाने वाली खबर। देश के अन्दर नक्सल पंथी, बोडो, जे के लाईब्रेसन फ़ोर्स, मावोवादी, और भी बहुत सी देश की मिट्टी से पलने वाले रेंगने वाले कीड़े, देश को ही दीमक की तरह चाट रहे हैं , पुलिस, बी एस एफ, से आर पी एफ के जावानों को निशाना बना रहें है, और केंद्र की या प्रदेशीय सरकारें उनके मंत्रियों की फ़ौज, शासक प्रशासकों के साथ दो मिनिट मौन रख कर अपने जिम्मेदारियों की इतश्री कर लेते हैं ! ज्यादा से ज्यादा हवाई जहाज से उस स्थान का मायना करने चले जाएंगे । केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम भी तो गए हैं ! कांग्रेस का एक चौथी श्रेणी का सदस्य भी सुरक्षा गार्ड का अधिकारी बन जाता है, देश में बढ़ती हुई पार्टियां और उनके पदाधिकारियों के लिए सुरक्षा का इंतजाम, भूत पूर्व मंत्री, गांधी परिवार के हर सदस्य की सुरक्षा, जनता की गाढी कमाई से मुहयया करवाया जाता है ! अगर सुरक्षा कर्मी सरकार की ढुलमुल नीति से यों ही मरते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब इन नेताओं को सुरक्षा कर्मी नहीं मिल पाएंगे, कौन अपनी जान जोखिम में डालेंगे ! ये क्या पॉलिसी है की "लड़ो लेकिन गोली मत चलाओ, उनको गोली चलाने दो, फाइटर इस्तेमाल किए जानेगे लेकिन, नक्शल, मावोवादियों के ऊपर हमला करने के लिए नहीं केवल उनके ठिकानों को देखने के लिए, इस बीच वे अगर गोली चलादे उस फायटर विमान पर तो बचने की कोशीश करें पर गोली न चलाए " ! सरकार में कौन हैं वे नेता जिनका हाथ इन मावोवादी, नक्शाल्पन्थी संगठनों के ऊपर है ? बकरे की मान कब तक खैर मनाएगी, एक दिन गरदन छुरी

के नीचे जरूर आएगी !

आखिर सोनिया मिर्ज़ा की शादी शोयब मालिक से होनी निश्चित हो ही गयी है चाहे, बाल ठाकरे, चिल्लाए, चाहे राज ठाकरे चिलाये ! इस शादी से देश के नेता, कानूनविद, देश प्रेमी चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का है, खुश नहीं है लेकिन उनकी जवान बंद है, वे अपनी मन की बात नहीं कह सकते ! कम से कम बाल और राज ठाकरे में तो दम है यह कहने के लिए ! मंत्री चुप हैं की कहीं पाकिस्तान खफा न हो जाए ? अरे पाकिस्तान खुश कब हुआ ? उसे तो तो एक टेनिस खिलाड़ी मिल रहा है ! सोनिया के देश प्रेम को क्या हुआ ? कल तक वह भारत के तिरंगे झंडे के नीचे खादी होकर भारत माता की जय कहती थी और कल पाकिस्तान की जय कहेगी, क्या उसकी आत्मा गंवारा करेगी ?

पूरे पेपर हिन्दुस्तान टाईम्स में मुझे मेरी पसंद की केवल एक ही खबर मिली वह है, "गाजियाबाद से केवल २० किलो मीटर की दूरी पर एक चौरा नाम का गाँव है जिसकी महिला प्रधान है श्रीमती आशा देवी हैं, वे केवल आठवीं पास हैं लेकिन बड़ी सूझ बूझ, जागरूक ,, सामाजिक कार्यों में दक्ष,
गाँव में छोटे बड़े सब में इज्जत पाने वाली एक सर्व गुण सम्पन्न महिला प्रधान है ! उन्होंने शादी विवाह में कम से कम खर्चे से शादी करने का नया तरीका निकाला है जो गाँव वालों को पसंद आया ! उन्होंने शराब पीना बंद दिया है ! दहेज़ लेना और देना बंद कर दिया है ! लड़की वालों पर ज्यादा बोझ न पड़े इस लिए ज्यादा कीमती उपहार भी शादी में नहीं दिए जाएंगे ! वह गाँव को एक आदर्श गाँव बनाना चाहती है और उसमें वह काफी सफल भी हो गयी है !

Monday, April 5, 2010

महिला आरक्षण

महिला आरक्षण बिल राज्य सभा में पास होगया, कांग्रेसी भाइयों ने सोनिया गांधी के निवास पर जाकर उन्हें बधाइयां दी जैसे बिल हर स्तर पर पास होकर बस जैसे उधम चौकरी मचाने के लिए तैयार है । लेकिन भाइयो यह तो पहली सीढी की पहली ईंट थी, अभी तो इसने लंबा सफ़र तय करना है ! लोक सभा में सरकार इसे पेस नहीं कर सकती क्योंकि वहां सरकार को समर्थन देने वाली पार्टी भी महिला आरक्षण के खिलाफ हैं! यादव बंधु कितने भी एक दूसरे के विरोधी हों, यहाँ दोनों साथ साथ हैं इस बिल के बिरोध में ! अब कांग्रेस जिसके स्वयम के सदस्य इस बिल का बिरोध कर रहे हैं, अन्दर ही अन्दर, बाहर बिरोध करने से मैडम के नाराज होने का खतरा कोई भी उठाने को तैयार नहीं,! असली नकली की पहिचान तो तब होगी जब सच मुच में में बिल लोक सभा में पेस होगा और यह होगा नहीं ! इस में कुछ रसूक की महिलाएं भी इस बिल के हक़ में नहीं हैं कारण गाँव की असंख्य महिलाएं जब लोक सभा और राज्य सभा में भर जाएंगी तो क्या वहां सरकारी काम काज हो सकेगा ? महिलाएं अपना गुट बना कर अलग अलग टोलियों में अपने गाँव गलियारों, खेत खलियानों की बात साथ ही ले आएंगी और इन्हीं बातों को राष्ट्रीय मुद्दा बना देंगी ! "आज मेरे वो बिना खाना खाए ही चले गए, बहिना क्या कहूं जिस दिन से मैं सांसद बनी हूँ, घर में सभी के चहरे तम तमाये हुए हैं ! कोई मेरे से सीधी बात ही नहीं करता ! बच्चे बिना माँ के खिलाए खाना ही नहीं खाते, !" दूसरी कहेगी, सच कहती हो बहिना, ये मर्द जात नहीं चाहती की औरतें घर की चहार दीवारी से बाहर निकलें चाहे वह पिता हो, ससुर हो, भाई हो या फिर और कोई ! मेरे वो कहते हैं, नारी घर की शोभा है, वह, घर की लक्ष्मी है जब तक वह चुल्हा चौका करती है, लक्ष्मण रेखा पार करने पर सीता जी जैसे हालत हो जाती है ! अरे वे तो राम थे, मर्यादा पुरुषोतम थे, बन्दर और रीछों की सेना लेकर रावण को मार कर सीता को सकुशल ले आये ! फिर भी दुष्ट समाज ने सीता जी के बारे में क्या क्या कहा, तुमने राम कथा में सूना ही होगा ! पता है आज संसद में एक नहीं कही रावण बैठे हैं, इनसे बच सको तो जाओ पार्लियामेंट और राज्य सभा में ! " इस तरह की चर्चाएँ शुरू हो जाएंगी, इसलिए जागरूक लोग, महिला आरक्षण को समर्थन नहीं दे रहे हैं !! देश की नारी शक्ती मुझे माफ़ कर देना मैंने जो देखा , सूना बयान कर दिया, बाकी आपकी मर्जी !

Saturday, April 3, 2010

माया वती ने प्रधान मंत्री से शिक्षा का खर्च माँगा

मायावती जिस दिन से उत्तर प्रदेश की मुख्या मंत्री बनी उस दिन से लखनऊ कानपुर और बड़े बड़े शहरों के पार्को में अरबों रुपये खर्च करके स्टेच्यू खड़े किए गए, उनमें मायावती की अपनी भी मूर्तियाँ हैं ! जो महिला पांच से दस करोड़ की माला पहिनती है, जिसके जन्म दिन मनाने में करोड़ों रुपये खर्च होते हैं, वह संविधान द्वारा हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार देने पर बेचैन हो गयी ! ये माया जी इन मूर्तियों के रख रखाव और सुरक्षा के लिए हजारों सुरक्षा कर्मियों को भर्ती कर सकती है, लेकिन प्रदेश के बच्चों की शिक्षा के लिए उनके खजाने में धन की कमी हो गयी है ! अभी हाल ही में उनके जन्म दिन पर उनकी पार्टी के उनके नजदीकी सदस्य ने तो उन्हें चाँद पर एक भूखंड की रजिस्ट्री भी भेंट करदी थी ! अकेले उस भूखंड की कीमत ही उत्तर प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को पटरी पर ला सकती है १ फिर मायावती को केंद्र से पैसे माँगने की क्यों जरूरत पड गयी ।
माया जी ने अभी तक जो भी कार्य किये हैं उन में कोई भी सामाजिक काम नहीं कहा जा सकता, गरीबों के लिए, बच्चों की शिक्षा के लिए, बेरोजगार युवकों के लिए, बीमारियों से बचने के लिए, उनकी सरकार ने क्या किया ?उलटा जो धन केंद्र से विकास कार्यों के लिए मिला उसे मूर्तियाँ लगाने में, रैली निकालने में, समाचार पत्रों में अपनी विशालकाय फोटो निकलवाने में खर्च किया है !

Friday, April 2, 2010

सानिया मिर्ज़ा वनाम शोयब मलिक

सानिया मिर्ज़ा को हिंदुस्तान में १५ करोड़ मुसलमान नव युवकों में से एक भी ऐसा लड़का नहीं मिला जिससे वह शादी कर सके ! मिर्जा किसी से भी शादी करे इसे हमारा कोइ लेना देना नहीं है, हमें तो दुःख इस बात का है की मिर्ज़ा एक अच्छी टेनिस खिलाड़ी थी और उसने अभी तक भारत के लिए खेला और अब पाकिस्तान नागरिक से शादी करने के बाद वह भारत के लिए नहीं खेल पाएगी ! अगर वह चाहेगी भी तो पाकिस्तानी हुकमरान इसकी इजाजत उसे नहीं देंगे ! भारत भी नहीं चाहेगा की एक पाकिस्तानी दुलहन भारत के लिए खेले ! पाकिस्तान हमारा पड़ोसी शत्रु है, और हमारे देश का कोंई राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी दुश्मन देश के लडके के साथ शादी करे, देश के करोड़ों खेल प्रमियो की भावनाओं को ठेस पहुँचती है ! लेकिन इससे न तो सानिया मिर्जा की सियत पर कोंई असर पड़ने वाला है न उसके हिन्दुस्तान के माँ बाप को ही इसका मलाल है ! हमें इस बात का भी दुःख है की सानिया मिर्ज़ा जैसी हमारे देश की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी एक विदेशी मूल के sआठ साधी करने जा रही है जिसने पहले ही छिप छिप कर शादी कर राखी है और अब इस बात को छिपाने की भरसक कोशीश कर रहा है ! हम तो सानिया मिर्ज़ा को इतना ही कह सकते हैं, शादी एक नाजुक बंधन है, ज़रा संभल कर कदम बढ़ाना इन राहो में !

पहली अप्रैल 2010

आज पहली अप्रैल २०१० है और भारतीय संविधान में हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार दिया गया है । बड़ी अछी बात है । जिस दिन देश ने २६ जनवरी १९५० को अपना संविधान लागू किया था, सरकार ने हर भारत वासी को यकीन दिलाया था की भारत का हर नागरिक शिक्षित होगा, हर एक को रोजी रोटी का पूरा अवसर दिया जाएगा ! देश में खुश हाली आएगी, अमीर गरीब की दूरी काफी कम कर दी जाएगी ! नतीजा आज सबके सामने है । पहले पार्टियां कम थी, जनता से चुना हुआ प्रतिनिधि बड़ी इमानदारी और वफादारी से अपने दायित्व निभाता था ! जनता का हर वर्ग अपने कार्य करता था ! देश नया नया आजाद हुआ था, सब ने हन्दू, मुसलमान, सिख और ईसाइयों ने मिलकर एक झंडा तिरंगा झंडा के नीचे बढ़ते हुए देश को आजादी दिलाई थी ! समाज का हर वर्ग इस स्वतंत्रता आन्दोलन में कूद पडा था और सभी वर्गों के लोग देश के लिए शहीद हुए थे ! धीरे धीरे राजनीति में गुंडे, अवसर वादी, उद्योगपति, पुराने स्टेटों के राजे रजवाड़ों के राजे महाराजे राजनीति में छाने लगे, अपने वोट बैंक बनाने के लिए समाज को बांटने लगे, विदेशी मूल के लोगों को पिछले रास्ते से देश में भरने लगे ! सरकारी नौकरियों में आरक्षण के नाम से राजनीतिग्य अपने परिवार और नाते रिश्तेदारों को भरने लगे ! सरकारी ख़जाने पर मंत्री संतरी हाथ साफ़ करने लगे । देश की अर्थ व्यवस्था धीरे धीरे बिगड़ती गयी । गरीब जनता पर टेक्ष और मंहगाई का बोझ डाल कर अमीर और गरीब की बीच की खाई काफी बढ़ा दी गयी !
चलो सरकार ने सभी बच्चों को संविधान द्वारा शिक्षा का अधिकार दे दिया है लेकिन इसकी क्या गारंटी है की हर किसान, हर मजदूर, हर आर्थिक दृष्टि से पिछड़ा हुआ गरीब का बच्चा बिना भेद भाव के शिक्षा ग्रहण कर पाएगा ? क्या हर अध्यापक बिना ट्यूशन लिए हर गरीब बच्चे को पढ़ाएगा ? देश में बाल विवाह, बाल मजदूरी पर सरकार ने प्रतिबन्ध लगा रखा है, क्या क़ानून इस दुष्प्रवृति को रोक पाया है ? अगर सरकार और सरकारी कर्म चारी ईमानदारी और वफादारी से अपनी ड्यूटी निभाते तो आज बाल मजदूर न तो अवैध तरीके से फैक्ट्रियों, गोदामों और बड़े बड़े रशूक वाले रईसों के घरों में काम करते होते न उनके ऊपर जुल्म किए जाते ! सरकार का कदम तो सराहनीय है लेकिन सबसे बड़ी चुनौती है इसको शक्ती से लागू करने की ।