Sunday, March 27, 2011

क्रिकेट - दर्शकों का टेम्प्रेचर बढ़ने लगा है !

मोहाली, चंडीगढ़ - समय २.३० दो बजे मिनिट पर ! तारीश जैसे जैसे मार्च 2011 बुधवार ! विश्व कप का पहला सेमी फाईनल, टीमे -भारत वनाम पाकिस्तान ! जैसे जैसे ३० तारीख नजदीक आ रही है, दर्शकों के दिल की धड़कन बढ़ती जा रही है, इससे पहले आठ टीमो का घमाशान हुआ क्वाटर फाईनल में ! बड़ा उलट फेर हुआ ! पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज को बुरी तरह हरा कर (१० विकेट से) मैच से बाहर का रास्ता दिखा दिया ! अगला मैच इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच का हुआ ! आस्ट्रेलिया २६०/६ रन (रिक्की पोंटी १०४) बना पाया और भारत की तरफ से फिर सचीन ५३, गंभीर ५०, युवराज ५७ (नावाद) सुरेश रैना ३४ (नावाद) पांच विकेट से मात देकर सेमी फाईनल में जगह पक्की कर दी ! खेल प्रेमियों को अचरज तो तब हुआ जब न्यूजीलैंड ने (२११/८ - जेसे रीडर ८३) अफ्रीका को ४९ रनों से हरा कर सेमी फाईनल में जगह सुरक्षित कर ली ! अफ्रिका से जैक कालीस कवल ४७ रन बना पाए और फैफ डू ३६ बाकी खिलाड़ी आते रहे और जाते रहे ! चौथा और अंतिम क्वाटर फाईनल २६ मार्च को कोलम्बो में श्री लंका और इंग्लैण्ड के बीच खेला गया ! इंग्लैण्ड मात्र २२९ रनों पर सीमिट गया जो श्री लंका के दोनों शुरू के खिलाड़ियों ने शतक जड़ कर पूरा करके इंग्लैण्ड को १० विकेटों से धरासायी कर दिया और सेमी फाईनल में चौथा प्रत्यासी बन गया ! २९ मार्च को उसकी भीडंत न्यूजीलैंड से होगी कोलोम्बो में ! रिजल्ट रात के १०.०० बजे तक मिल जाएगा ! भारत मोहाली में पाकिस्तान से भीड़ेगा ! देश वासियों को अपनी धरती पर खेला जाने वाला क्रिकेट जीतने की प्रार्थना करनी चाहिए ! संघर्ष कांटे का होगा फिर भी हमारा पलड़ा भारी होगा ! !! ॐ !!

Sunday, March 20, 2011

क्रिकेट विश्व कप अब दूसरे पड़ाव पर

विश्व कप की १४ टीमे संघर्ष करती हुई अब अपने दूसरे पड़ाव में पहुँच चुकी है ! काफी उलट फेर हुए ! भारत बी ग्रुप में पहले बंगला देश से भीड़ा और ३७० रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया ! लेकिन उसने भी कड़ी टक्कर दी और आखिर में ८१ रनों से हार खाई ! इंग्लैण्ड ने तो ३३८ रनों का पीछा करते हुए मैच टाई कर दिया ! भला हो आयर लैंड और नीदर लैंड का जिन्हें हरा कर भारत अपनी साख बचा पाया लेकिन पॉइंट थे केवल ७ ! लेकिन साउथ अफ्रीका से हार कर जो स्वयं इंग्लैण्ड के हाथो हार चुका था दूसरे नंबर आ गया ! २० मार्च २०११ रविवार का दिन, होली के रंग, भारत को चुनौती देने के लिए चेन्नई के चिदंबरम स्टेडिंयम पर तैयार मिले वेस्ट इंडीज के जाने माने क्रिकेट खिलाड़ी ! भारत ने टास जीता और पहले बैटिंग शुरू करदी गौतम गंभीर के साथ ! सहवाग चोटिल होने से आराम कर रहे थे ! सचीन पर सारे दर्शकों, क्रिकेट प्रमियों और मीडिया की नजर टिकी थी इस उम्मीद पर की वे आज एक दिवसीय ४९ वें शतक ( ५१ + ४९) सौवां शतक बनाकर खेल प्रेमियों को होली का गिफ्ट करेंगे ! लेकिन ये क्या वे तो २ रन बनाकर, अम्पायर के नौट आउट देने पर भी पैवेलियन लौट गए ! युवराज ने अस्वस्थ होने पर भी अपने बल्ले का मुंह खोला और ११३ रन ही नहीं बाद में २ विकटें हथिया कर तीसरा मैन ऑफ दी मैच का खिताव अपने नाम कर दिया ! गंभीर और धोनी २२ - २२ का स्कोर बनाकर वापिस लौट गए ! विराट कोहली ने भी युवराज का खूब साथ दिया और १२२ रनों की भागीदारी करके निजी स्कोर ५९ पर पहुंचाया ! इसके बाद तो विकटों पतन शुरू हुआ ! युसूफ, भाजी रैना सस्ते में ही निपट गए ! भारत २६८ रनों पर ४९.१ ओवरों में ही अपने १० विकटें गवां बैठा ! वेस्ट इंडीज पहले तो खूब आक्रामक रहा और रनों की रफ्ता भी बढ़ती रही ! भारतीय कैप्टेन का प्रेशर बढ़ने लगा था ! एक ऐसाभी अवसर आया था की हमारे बौलर्स जान बुझ कर इस मैच को हारने के लिए खेल रहे हैं ! लेकिन फिर जहीर खान, युवराज ने मैच की रफ़्तार को भारत की और मोड़ दिया ! वेस्ट इंडीज केवल १८८ रनों पर ही सीमित गया और भारत इस मैच को ८० रनों से जीत गया ! अब दोनों ग्रुपों की तस्वीर क्वाटर फाइनल में साफ़ होगई है !
ग्रुप ए - पाकिस्तान प्रथम
श्री लंका द्वितीय
आस्ट्रेलिया तीसरा
न्युजीलैंड चौथा
ग्रुप बी
साउथ अफ्रीका प्रथम
भारत दूसरा
वेस्ट इंडीज तीसरा
इंग्लैण्ड चौथा
क्वाटर फाईनल का इंतज़ार कीजिए, २३ मार्च बुद्धवार पाकिस्तान इंग्लैण्ड से टकराएगा ! दूसरा मैच २४ मार्च वीरवार को धोनी के धुरंधर आस्ट्रेलिया के कंगारुओं से टकराएंगे ! २५ मार्च शुक्रवार श्री लंका का मैच होगा वेस्ट इंडीज से ! चौथा और अंतिम मैच शनिवार २६ मार्च को साउथ अफ्रिका और न्यूजीलैंड के मध्य खेला जाएगा ! दिल थाम कर मैच का आनंद लीजिए इन आठों टीमों को कम से कम एक मैच खेलने का अवसर तो मिलेगा ही !
जरा उधर भी नजर डालिए, उन ६ टीमों को भी देखे जो क्वाटर फाईनल में नहीं पहुँच पाए और यह कहते हुए "बड़े बे आवरू होकर तेरे कुचे से हम निकले" बैरंग ही अपने अपने देशों को लौट गए ! जिम्बाबे का आखीरी मैच कीनिया से था, उसने ३०६ रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया ४ नंबर भी लिए फिर भी कनाडा और कीनिया के साथ क्वाटर फाईनल में नहीं पहुँच पाए ! साथ ही बंगला देश, आयर लैंड और नीदर लैंड की नेट पर की गयी मसकत अभ्यास कुछ काम नहीं आया ! बंगला देश की गर्जन तर्जन भी ठंडी पद गयी ! शायद अगले विश्व कप में अच्छी १० टीमे ही खेल पाएंगी ! क्रिकेट समाचार समाप्त हुए !

Monday, March 14, 2011

रचनाकार: हरेन्द्रसिंह रावत की रचनाएँ

रचनाकार: हरेन्द्रसिंह रावत की रचनाएँ

विश्व की सबसे भयानक भूचाल - सुनामी

११ मार्च २०११ जापान के लिए विश्व युद्ध में हुई बरबादी से भी बड़ी बरबादी लेकर आया ! पहले ९ स्केल पर भूकंप ने सारे जापान को हिला दिया ! फिर समुद्र की गहराई से उठा सुनामी नामक राक्षस जो जापान के करीब २२५ स्क्वायर किलो मीटर के इलाके को समूल नष्ट कर गया ! सुनामी की भयंकर लहरों में मकान, कार, ट्रक, बसें ट्रेन, पानी के माल वाहक और सवारी जहाज तिनकों की तरह पानी की तीब्र धारा में बहती जा रही थी ! रेल की लाईनें उखाड़ दी गयी, पुल, बिजली के खम्बे, लोहे के सयंत्र प्लास्टिक के खिलौनों की तरह इस भयंकर सुनामी बाढ़ में बहते चले जा रहे थे ! यही नहीं ३० मिनट तक चली यह विध्वंस कारी लीला का पटाक्षेप भी नहीं हुआ था की फुकुशीमा शहर में लगे नुक्लेयर प्लांट में भूकंप से दरार पड़ने से धमाका होगया और आग लग गयी ! एक विपदा में फंसे लोग दोहरी मार झेलने को विवस हो गए ! जापान का करीब आधा हिस्से में बिजली गुल हो गयी और कहा जा रहा है की शायद बिजली की लाइनों को फिर से सुधारने में एक महीने के लग भग का समय लग सकता है ! परमाणु सयंत्रो में लगातार के धमाकों से पूरा जापान दहल गया है ! विश्व भर के देश अपने वैज्ञानिकों और आवश्य सामग्री के साथ जापान पहुँचने लगे हैं ! आज तक का अनुमान तौर पर दश ह़जार लोग काल कवलित हो चुके हैं कही लाख घरों की बिजली गुल हो चुकी है, लाखों लोग वे घर बार के तीन दिन से भूखे प्यासे मौत से जूझ रहे हैं !
कुछ देर पहले
अमन था, चमन था,
शांती थी खुशियाँ थी,
चारों ओर बसी बसाई बस्तियां थी,
बड़ी बड़ी हस्तियाँ थी,
कीमती कारें माल वाहक जहाज,
व्यारिक मंडी,
चहल पहल हरी झंडी,
थे शहर जापान के
समृधि स्वाभिमान के,
आसमान छूती इमारतें
थी खडी बड़ी शान से !
ये वही जापान है
गिरता रहा उठता रहा,
हर जख्म को भरता रहा !
भूकंप आया, सब गंवाया,
विश्व युद्ध के बमों ने
सारे जापान को हिलाया !
सब कुछ पटरी पर था,
अचानक ११ मार्च २०११,
नौ स्केल पर भूकंप आया,
प्रगति की हर मीनार को
उस दुष्ट दानव ने हिलाया,
फिर उठी सागर से लहरें,
और सुनामी बाढ़ ने
उत्तरी इलाके को बहाया !
हजारों मरे, लाखों हुए वेघर,
हर तरफ विनाश लीला,
अब है नुक्लियर बमों का डर !
हे मानव अब संभल जा, कुदरत से अब न टकरा,
वो तुझे खबरदार करता तेरे पल्ले कुछ न पड़ता,
उसकी सम्पदा को तू मिटाता जा रहा है,
और तेरे दुष्कर्मो से उसे गुस्सा आ रहा है ! (हरेंद्रसिंह रावत)
हजारों साल पहले माया कलेंडर ने एक भविष्य वाणी की थी, की २५ दिसम्बर २०१२ का दिन सारे विश्व के लिए बड़ा मनहूश होगा, प्रलय नामक राक्षस सारी धरती को निगल जाएगा ! गीता भी कहती है "हे अर्जुन जब जब धरती पर पाप बढ़ जाता है, चंद चांदी के टुकड़ों के लिए दोस्त दोस्त को मार देगा, बेटा बाप को या बाप बेटे को अपने रास्ते से हटा देगा, बाप-बेटी का रिश्ता बिगड़ जाएगा, रखवाला ही घर का माल उड़ा जाएगा, मंत्री संतरी कुर्सी पर बैठ कर अपनी सरकार पर सेंध लगाएगा, नेता बगुला भक्त बनकर जनता को लूटेगा, गरीबों के खून पशीने से अपने परिवार को पालेगा, दुष्ट हत्यारे, अगवा करने वाले, रिश्वतखोर, जमाखोर, चोर लुटेरे, क़ानून की कुर्सी पर बैठ कर संत फकीरों, गरीबों को सताएगा, तब तब धरती में एक हल चल होती है, कलयुग के पापों से ये धरती अस्ताचल को चली जाती है, प्रलय रूपी बादलों का कहर बरसता है ! सब कुछ बदल जाता और फिर मैं फिर अवतार लेकर एक नयी श्रृष्टि की रचना करता हूँ ! " ॐ नमो भगवते वासुदेवाया !!

Wednesday, March 9, 2011

चटपटी खबरें क्रिकेट की

विश्व कप
आज कुछ विकासशील देशों को छोड़ करीब करीब विश्व के तमाम देश क्रिकेट विश्व कप की दीवानगी में मदमस्त हो रहे हैं ! केवल एक ही सवाल "स्कोर क्या हुआ " ! क्रिकेट खिलाड़ियों का खेल है ! जो टीम सशक्त है वही जीतती है ! लेकिन कभी कभी एक कमजोर टीम भी अच्छी विश्व विजयी टीम के समीकरण को खराब कर देती है ! पिछले विश्व कप में भारत पहला मैच बंगलादेश से हारा और विश्व कप से बाहर होगया था ! अब के भी भारत बड़े डम्ब खाम्ब से बंगला देश से भीड़ा था और ३७० रन का अम्बार खड़ा कर दिया था ! लेकिन बंगला देश भी पीछा करते हुए २८९ रन बना गया था और भारत का जीत का अंतर सौ से कम हो गया था ! दूसरा मैच इंग्लैंड के साथ था, भारत ने ३३८ बनाए और निश्चित हो गया जीत पक्की जानकर ! लेकिन इंग्लैण्ड ने जोर की टक्कर दी और ३३८ रन बनाकर मैच बराबर कर दिया ! खेल प्रेमियों ने भारतीय टीम की खूब खिंचाई की ! उसके खिलाड़ियों की कमजोरियों को उजागर किया ! ६ मार्च को तीसरा मैच आयरलैंड के साथ था ! तीन दिन पहले आयरलैंड ने इंग्लैण्ड के ३२७ रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैण्ड को ३२९ रन बनकर ३ विकटों से मात दे दी थी ! इस अचानक के धमाके से भारती टीम चौकनी होगई थी और बड़ी मसकत के बाद भारत आयरलैंड पर ५ विकेट से जीत हासिल कर सकी थी ! इस मैच में आयरलैंड २०७ रन बना पाया था जिसमें अकेले विलियम पोर्टर फिल्ड के ७५ रन थे ! भारत ने ४६ ओवरों में २१०/५ बनाकर यह जीत लिया था ! युवराजसिंह ने ३१ रन देकर ५ विकेट ली और ५० रन बनाकर जीत को आसान बना दिया ! भारत की तरफ से कवक ३८ रन सचीन ने बनाए तथा ३४-३४ रन विराट कोहली और धोनी के थे ! हर भजन और चावला नाकायाब रहे ! चावला ने तो रन भी खूब लुटाए ! इस मैच की कामयाबी से युवराज न केवल मन आफ दी मैच बने बल्की उनहोंने ५विकेत और ५० रन बनाकर क्रिकेट विश्व कप में एक नया रिकार्ड भी कायम किया ! उधर भी इंग्लैण्ड ने अफ्रीका को ६ रनों से हरा दिया ! (इंग्लैण्ड १७१ -साऊथ अफ्रीका १६५) ! एक तरफ पाकिस्तान ने श्री लंका को हरा दिया तो दूसरी और न्यूजी लैंड ने पाकिस्तान को ११० रनों से हरा दिया ! (न्यू जी लैंड ३०२ - पाकिस्तान 192 ) ! रोज टेलर ने १३१ रन बनाए, ८ चौके और ७ छकों के साथ ! टेलर का जन्म दिन भी था ८ मार्च को - मैं आफ दी मैच उपहार मिल गया !
९ मार्च २०११, मैदान दिल्ली का फ़िरोज़ शाह कोटला ! टीम भारत और नीदरलैंड ! शुरुआत बैटिंग नीदरलैंड ने की और भारत के बॉलरों को पशीना काफी बहाना पड़ा और उनके एक बल्ले वाज पीटर बोरेन ने ३८ रन बनाए तथा अन्य २९ और नीचे ही बना पाए। पूरी टीम ४६.४ ओवरों में केवल १८९ पट सीमित गयी !
भारत ने भी शुरुआत बड़े धूम धडाके से की वीरेन्द्र सहवाग ३९, सचीन २७, गौतम २८, युवराज ५१ (नावाद) तथा २ विकेट ! इस मैच में भी मैंन आफ द मैच फिर से युवराज को ही मिला ! भारत ने यह मैच ५ विकेट से जीता ३६.३ ओवरों में ! इस तरह भारत ग्रुप बी स्कोर टेली में ७ नंबर लेकर प्रथम स्थान पर डटा हुआ है तथा क्वाटर फायनल के लिए क्वालीफाई कर गया है !
दिल्ली में महिलाएं असुरक्षित, पूरी पुलिस फ़ोर्स हत्यारे और अफाराधियों की धर पकड़ में लगी है ! २५ % हत्याएं महिलाओं की ! तमिलनाडू और बंगाल में होने वाले चुनावों में सीट शेयरिंग के लिए डी एम के, त्रिमुल कांग्रेस - कांग्रेस के ऊपर दबाव डाल रही है अपने हितों की रक्षा ! करूणानिधि चाहता है की चुनाव से पहले सी बी आई उसके परिवार वालों से २ स्पेक्ट्रम घोटाले के बारे में कोई पूछ ताछ न करे ! घर की सरकार है, घर वाला थानेदार डर काहे का ! फिर केंद्र की लंगडी सरकार कही घटकों से जुडी कब तक चल पाएगी ! कहीं का कोड़ा कहीं का रोड़ा भान मति ने कुनवा जोड़ा !
बर्फ में दफ़न होने का वर्ड रिकार्ड - बीजिंग चीन के एक ५४ साल के हीलोंग जियांग ने ४६ मिनिट १० सेकिंड केवल स्विम सूत पहिनकर बर्फ में बिताकर गिनीज बुक आफ विश्व रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा दिया ! मकडी के जहर से बनेगा वियाग्रा ! (मेडिकल कालेज आफ जार्जिया लन्दन ) ! मिस्र ने तानाशाह के खिलाफ लड़ी लड़ाई में जीत हासिल कर ली वहीं लीबिया इस संकट से उभरने की भरसक कोशीश कर रहा ! मुम्मर गदाफी की सेना और विरोधियों के बीच घमासान संग्राम चल रहा है ! विरोधियों के साथ दे रहे हैं कैयदा आतंक वादी फ़ोर्स ! यह संकेत है तानाशाह के खिलाफ अरब देशों में भी चिंगारी सुलग चुकी है और बहुत जल्दी ही यह भयंकर रूप धारण कर सकती है !

६ मार्च को हमारी ५१ वीं शादी की साल गिरह थी ! परिवार के साथ नन्ने वच्चों ने दादा दादी का केक काट कर समान किया ! बहुत ही साधारण ढंग से हमने यह दिन मनाया !

Thursday, March 3, 2011

चट पटी खबरें

मन मोहन सरकार की किरकिरी
आज के तमाम समाचार पत्रों के प्रथम पृष्ठों पर केवल एक ही खबर नजर आई की सी वी सी प्रमुख पी जे थोमस का सेलेक्सन वह भी एक बड़ी हाई पावर कमेटी द्वारा, देश के उच्चतम न्यायपालिका ने निरस्त कर दिया है ! सबसे मजे की बात तो यह थी की इस हाई पावर कमेटी में स्वयं देश के प्रधान मंत्री, श्री मनमोहनसिंह जी, गृह मंत्री पी चिदंबरम और संसद में विपक्ष पार्टी की लीडर श्रीमती सुषमा स्वराज थीं ! इस महत्व पूर्ण पोस्ट के लिए तीन प्रत्यासी थे ! पी जे थोमस के खिलाफ पहले ही कोर्ट में भ्रष्टाचार का केश विचाराधीन था ! थोमस ने अपने बायो डाटा में अपने कैरियर संबंधी सही जानकारी कमेटी को नहीं दी थी ! श्रीमती सुषमा स्वराज ने प्रधान मंत्री और गृह मंत्री को इसकी जानकारी दे दी थी और अपनी असहमति लिखित रूप में दर्ज भी की थी लेकिन फिर भी थोमस की नियुक्ति कर दी गयी थी ! उच्चतम न्यायालय ने पूर्व निर्वाचन आयुक्त श्री जे यम लिंग्दोह की याचिका पर सुनवाई करते हुए इस नियुक्ति को गैरकानूनी करार दे दिया ! इस तरह मन मोहन सरकार को झटके पर झटके लग रहे हैं ! भ्रष्टाचार मंहगाई में घिरी सरकार को एक और हल्का सा झटका जोर से लगा ! न्यायालय ने तो सरकार से यह भी जबाब तलब कर दिया है की विदेशों में काला धन जमा करने वालों के प्रति नरमी क्यों बरती जा रही है ! अभी तक हसन अली को कैद करके जांच क्यों नहीं की जा रही है ? वह कौन है सरकार में जिसके इशारों से जांच कर रहे तीन प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के तबादले कर दिए गए ! कोर्ट ने तो सरकार को उनकी बहाली का आदेश भी दे दिया है ! जिस देश की सरकार ही भ्रष्ट हो वहां सर्वोच्च न्यायालय अगर सजग होतो वह देश और उसके नागरिक सुखी रह सकते हैं ! सुप्रीम कोर्ट जिंदाबाद ! कांग्रेस की केंद्र सरकार हाय हाय .......
खुद भ्रष्टाचार के दल दल में फंसे लालू प्रसाद यादव स्वामी राम देव के ऊपर ही बिगड़ रहे हैं ! कल तक मीडिया वाले लालू प्रसाद के आगे पीछे घूमते थे उसकी अट पट्टी भाषा और जोक सुनने के लिए ! अब उसे कोई भी नहीं पूछता है, समाचार पत्रों से लालू जी का नास्ता रिश्ता ही टूट चुका था ! मीडिया में रहने के लिए और स्वामी राम देव जी के बढ़ती हुई प्रसिधी इनको हजम नहीं हो रही है ! लालू जी अभी तक दूसरों का बिगुल बजाते थे अब उनका स्वयं का बिगुल बज रहा है ! लालू जी की नय्या में भ्रष्टाचार केशों का भार बढ़ गया है और किस्ती कभी भी डूब सकती है!
तानाशाही के खिलाफ बिगुल बज गया है
नेपाल में राजशाही समाप्त हुई ! आज वहां प्रजातांत्रिक तरीके से शासन चलाया जा रहा है ! पिछले दिनों मिश्र में भी तानाशाही तख्ता पलटा दिया गया ! अब लीबिया की जनता भी अपने तानाशाह शासक कर्नल मुअम्मर गद्दाफी के खिलाफ सडकों पर आ गयी है ! कहते हैं गद्दाफी के विश्व के १५ देशों में धन जमा पडा है ! संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी लीबिया पर प्रतिबन्ध लगा दिया है लेकिन वह सस्ते में सता छोड़ने के लिए तैयार नहीं है !
क्रिकेट विश्व कप २०११
वैसे सारे मैच रोमांचक हैं लेकिन दो मार्च का मैच इंगलैंड और आयरलैंड के बीच का सबसे ज्यादा आकर्षक रहा ! इंगलैंड ने पहली वैटिंग की और ३२७ रन बनाकर आयरलैंड के आगे जीत के लिए ३२८ का लक्ष्य रखा ! आयरलैंड की शुरुआत कोई अच्छी नहीं रही ! १११ रनों पर इनके ५ विकेट निकल गए थे ! भारत ने भी इंगलैंड के खिलाफ ३३८ रनों का अम्बार लगा दिया था और उसने ८ विकटें खोकर ५० ओवरों में मैच बराबर कर दिया था ! लेकिन आयरलैंड तो नौसिखिया टीम थी, फिर भी आयरलैंड के कैप्टेन केविन ओ ब्रायन ने केवल ५० गेंदों में ६ छके लगा कर विश्व कप में अपनी रिकार्ड सेंचुरी बनाकर क्रिकेट प्रमियों को तो भरपूर मनोरंजन दिया ही लेकिन क्रिकेट के धुरंधरों को भौंचका कर दिया ! उसने कुल ११४ रन बनाए और उसका अनुकरण करते हुए उसके जोडीदार इलेक्श कूसैक और जून मूनी ने रनों की गति बढाते हुए ३२९ रन बनाकर जीत का सेहरा अपने देश की झोली में डाल दिया ! आयर लैंड ने इंगलैंड को ३ विकेट से हराकर जीत का सेहरा अपने सर पर बाँध दिया ! ६८ वर्षीय मेगास्टार अमिताब बच्चन ने अपने एक ब्लॉग में लिखा है "मैंने तो उस समय टीवी बंद कर दी थी जब आयरलैंड के मात्र १११ पर ५ विकेटें गिर गयी थी ! मैंने सोचा था की इंगलैंड ने यह मैच सस्ते में निपटा लिया होगा ! लेकिन इन्होंने हिम्मत नहीं हारी और जीत पायी !"