Sunday, January 31, 2010

अमेरिका में अपना घर

अमेरिका, न्यूयार्क (म्यालविल लॉन्ग ऐलैंड ) में राजेश व् काजल ने २८ जनवरी २०१० को शुक्ल पक्ष में अपना मकान खरीद लिया । हमारा एक स्वप्ना था की अमेरिका में अपना घर हो जहां बच्चे खुश रहें, परिवार में वरकत हो। अष्ट सिधि नव निधि वहां वास करे। परिवार के सारे सदस्य प्रशन और स्वस्थ रहें । और प्रभु ने हमारी प्रार्थना सुन ली ।

Saturday, January 30, 2010

पर्यावरण

विश्व सारा विश्व समाज दूषित प्रयावरण के बढ़ते हुए कदमों से चिंतित है । इसका दोषी कौन है ? सबसे बड़ा दोषी सरकारी तंत्र है जो क़ानून तो बनादेते हैं पर उनको लागू नहीं के पाती । गंगा मैली हो गयी है, और कुम्भ का स्नान पवित्र गंगा के नाम से रोज लाखों लोग श्रद्धा का आवरण पहिन कर गंगा में स्नान करते हैं अपने पापों से छुटकारा पाने के लिए । भगवान् जाने इस पवित्र गंगा में कितने गंदे नाले आकर मिलते हैं, कितने फैक्ट्रियों का दूषित रासायनिक भरा जहर इसकी गोद में समाता है, कितने शहरों के सीवर लाईने इसमें आकर मिलते हैं, फिर भी विश्व के श्रद्धावान भक्त, बड़े बड़े अखाड़ों के सन्यासी, नागा सन्यासी यहाँ कुम्भ के मेले में आते हैं, और गंगा मय्या के जल में डुबकी लगाकर अपने को धन्य समझने लगते हैं । सरकार गंगा की सफाई का अभियान चलाती है। बड़े बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन क्या इनमें से एक भी वादा पूरा हुआ है ? लेकिन इंसान तो आखिर इंसान है वह जानते हुए भी की गंगा दूषित है, ईश्वर की इच्छा है का सम्मान करते हुए इसमें डुबकी लगाता है ।



कापेनहेगन में एक विश्व सम्मलेन हुआ था, यह जानने के लिए कि पर्यावरण को कैसे स्वच्छ रखा जाए । यह जानते हुए भी कि विकसित देश ही पर्यावरण को ज्यादा दूषित कर रहे हैं ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करके । लेकिन क्योंकि वे सम्मपन और शक्ती शाली देश हैं, अविकसित और विकाशशील देशों को आर्थिक और टेकनिक मदद देते हैं, अगर वे ऊर्जा की खपत कम करेंगे तो उनके उद्योग धंधों पर असर पडेगा । वे चाहते हैं कि विकास शील देश और अविकसित देश पर्यावरण को कंट्रोल करने में पहल करें, नतीजा सम्मलेन बिना किसी निष्कर्ष के समाप्त हो गया। वैज्ञानिक कहते हैं कि धरती पर बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण मौसम में तबदीली हो रही है, उष्णता बढ़ने से हिमालय के ग्लेसियर बड़ी रफ़्तार से पिघल रहे हैं, समुद्र का स्तर बढ़ रहा है । उधर इंसान अपनी सुख सुविधा के लिए जंगल काट रहा है, पहाड़ों को बारूदी सुरंग से तोड़ कर उसके पत्थर से मकान बना रहा है और कुदरत के नियमों को बेरहमी से तोड़ रहा है । जंगलों में आग लगने से भी ओजोंन में विषैली गैंसे इकठी हो जाती हैं और प्रदूषण बढ़ जाता है । जंगली जानवर धीरे धीरे अपना अस्तित्व खो रहे हैं, जी जंतुओं की कही पर जातियां समाप्त होने के कगार पर हैं। पानी के स्रोत धीरे धीरे सूखते जा रहे हैं।

प्रदूषण होने के कही कारण हैं :-


१ कुदरत के कार्यों में दखलंदाजी करना ।

२ अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए पेड़ पौधों को काटना, पहाड़ों से पत्थर निकालने के लिए उसके अस्तित्व को समाप्त करना, नदी नालों के पवित्र जल को दूषित करना।

३ पर्यावरण को संतुलित करने के लिए कुदरत ने जंतुओं को उत्पन किया है, इंसान अपने स्वार्थ के लिए निरीह पशुओं को मारता है इससे भी पर्यावरण पर असर पड़ता है । जंगलों में शेर चीते बड़ी संख्या में मारे जा रहे हैं और दर है कि आने वाले दिनों में शेर चीतों की जाति ही समाप्त न हो जाए । आज गरुड नाम की जाति करीब करीब समाप्ति के कगार पर है । गन्दगी साफ़ करने वाला गरुड़ नाम का ये भारी भरकम पक्षी कुदरत में मनुष्य को एक नायब तोहफा था ।

४ दिवाली के नाम से हजारों टन गोला बारूद का धुंवा वातावरण में फैलाया जाता है । दिवाली दीपों का त्यौहार है फिर ये बम पटाके फोड़ना, तीन चार दिन तक लगातार कान फोड़ पत्ताकों का शोर, किसके दिमाग की उपज है ? सरकार ने इतने बड़े पैमाने पर बम पटाके फोड़ने की इजाजत क्यों दी है ? दिवाली ही नहीं अब तो शादी विवाहों व बच्चे के जन्म दिन पर, दशहरे और दीवाली के त्योहारों पर भी बड़े शक्तिशाली बम पटाके फोड़े जाते हैं।

हिमालय पर्वत श्रेणियों पर चढ़ कर (एवरेस्ट तथा नंदा देवी ) वहां जाने वाले सैलानी बड़ी मात्रा में पालीथिन की बोतलें, डिब्बे पन्नी और बड़े बड़े बैग वहीं छोड़ आते हैं । इसकी उष्णता से कुदरत द्वारा बिछाई हुई सफ़ेद चद्दर बदरंग होकर पिघलने लगती है । इसका असर फिर ग्लेसियरों पर पड़ने लगता है और वे भी पिघलने लगते हैं। आने वाले समय में जैसे की वैज्ञानिकों द्वारा भविष्य वाणी की जा रही है अगले कुछ ही वर्षों में सारे ग्लेसियर पिघल जाएंगे, नदी नाले धीरे धीरे सूखते जाएंगे, समुद्र का स्टार इतना बढ़ जाएगा की इसके किनारे बसने वाले शहर, कसबे व् देश के देश समुद्र की गहराइयों में समा जाएंगे।

हिमालय पर्वतों की गोद में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गोमुख, गौरीकुंड, गंगोत्री, यमनोत्री तथा कही अन्य धार्मिक स्थल हैं जहां बड़ी संख्या में यात्री अपने पद चाप से कुदरत के स्वरूप को तो बिगाड़ती ही है साथ ही इन स्थानों के पण्डे यात्रियों की जेब पर नजर रखते हुए उन्हें मानसिक पीड़ा पहुंचाकर प्रदूषण के शैलाव की गति तेज कर देते हैं। भारत देश के तमाम मंदिरों को एक ट्रस्ट के अधीन रखा जाना चाहिए जहां अनुशासन हो, यात्रियों की सुरक्षा और उनके जेबों की भी रक्षा की जाती हो । ऐसा ट्रस्ट जे ऐन्ड के वैष्णों देवी मंदिर की देख रेख के लिए बनाया गया है और प्रदेश सरकार इसकी सुरक्षा व्यवस्था करती है ।

कुछ जागरुक लोग धरती पर बढ़ने वाले प्रदूषण को कम करने की कोशिशों में जुटे हैं। इसका एक उदाहरण उत्तराखंड, कोटद्वार भाबर में "रूरल रिन्यूएबल ऊर्जा सौल्यूसंस प्राइवेट लिमिटेड " द्वारा चलाया जा रहा है। यह कंपनी चीड की पत्ती या सुखी बेकार पडी घास से, लकड़ी के बुरादे से, फायर ब्रिक्स तैयार करती है । यह बड़े पैमाने में ईंट भाटियों में जलने वाले कोयले का स्थान लेगा, बड़े बड़े होटलों में कूकिंग गैस की जगह ये ब्रिक्स इस्तेमाल होंगी। इस ब्रिक्स को जलाने के लिए एक नए चूल्हे का निर्माण किया गया है जो पूरी तरह से धुंवा रहित है । यह कंपनी केवल स्थानीय बेरोजगार नव युवकों को रोजगार ही नहीं दे रही है बल्की प्रदूषण की रोक थाम करने में योगदान कर रही है । अगर आज समाज जग gayaa to yah dharatee pradooshan kee jvaalaa se bach jaaegee .

क्रिकेट के छके

भारत बंगलादेश का दूसरा टेस्ट मैच २५ - २९ तक खेला जाना था । लेकिन भारत ने २८ जनवरी को ही मैच १० विकेटों से जीत लिया । जीत का श्रे जहीर खान के बंगलादेश की दूसरी पारी में ७ विकेटें लेने और दोनों मैचों में १५ विकेटें लेने को जाता है । उसे मैन आफ दी मैच और मैन आफ दी सीरिज से नवाजा गया । मैच की विशेषता गंभीर के ६८ रन, सहवाग के ५५, धोनी के ८९, सचीन के १४३ रन ( ४५ टेस्ट सेंचुरी), राहुल द्रविड़ १११ (चोट लगने से बाहर) ५४४/८ + 2/0 । बंगलादेश २३३ + ३१२। उनका एक खिलाड़ी १५१ रन बनाने में कामयाब रहा .
अब फरवरी में साउथ अफ्रीका की टीम भारत आ रही है । राहुल द्राविड, लक्षमण, युवराज चोटिल होने के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे । धोनी की टीम की असली परिक्षा की घड़ी है, अब देखें इस घमासान में ये अपनी साख नंबर वन की पोजीशन बचाकर रख सकते हैं की नहीं ।

Friday, January 22, 2010

नेता स्तुति

लुटेरा आवत देख कर जनता करे पुकार,
पुलिस वाले तो लुट गए कल ही हमारी बार।
माया मूर्ति देखकर पत्नी बोली नाथ,
मूरती हमारी बनाय दो, होंगे फिर हम साथ ।
आदमी बोला आतंकी से तू क्या मारे मोया,
इक दिन ऐसा आएगा मैं मारूंगा तोय ।
नेता बोला जनता से मैं सेवक तुम स्वामी हो,
अबके वोट हमको दे दो तुम मतदाता दानी हो .

पहला क्रिकेट टेस्ट मैच

बंगला देश के साथ का पहला टेस्ट मैच १७ से २१ जनवरी तक खेला गया था ! मैच भारत ने ११३ रनों से जीत लिया ! भारत ने २४३ और ८ विकेट पर ४१३ रन बनाए, सहवाग, ५४+४५, गौतम गंभीर २३+११६, सचिन १०५ (नावाद)+१६ (मैनm आफ दी मैच तथा ४४ टेस्ट शतक )। अमित मिश्रा ने ४ विकेट और दूसरी पारी में ५० रनों का योगदान दिया । बंगलादेश २४२ और ३०१। उनके विकेट कीपर ने १०१ रन बनाए । इस मैच में धोनी के चोटिल होने की वजह से वह नहीं खेल पाया था और सहवाग ने टीम की बागडोर संभाली थी ।

शिवराज पाटिल जो २६/११/२००८ को जब मुम्बई पर आतंकवादी हमला हुआ था देश का गृह मंत्री था । अपनी जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही वरतने के कारण उन्हें गृह मंत्री पद से हटाया गया था । अब उन्होंने कौन सा नया तीर मार लिया की कांग्रेस ने उन्हें पंजाब का राज्यपाल बना दिया । शिवराज पाटिल इतना बड़ा आदमी बन गया की कहते हैं उनके राज्यपाल बनाने के समारोह में करीब २०० से अधिक उनके रिश्तेदार सामिल हो रहे हैं, जनता के खर्चे पर । अच्छा होता की समारोह की जगह यह पैसा गरीब बेघर लोंगों को सर्दी से बचने के लिए कम्बल रजाई बांटी होती तो कांग्रेस सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य नेताओं की जय जयकार होती।

एक समाचार यह भी है की तमिलनाडु के एक शिव मंदिर में सूर्य ग्रहण के एक दिन पहले भगवान शिव जी के लिंग पर बेल पत्र डाले । उस समय वहां श्रधालुओं की बड़ी भीड़ थी और उन्हीं के सामने कोबरा ने तीन बार पेड़ के ऊपर चढ़कर वेळ पत्र तोड़े और नीचे उतर कर उन्हें शिव लिंग पर चढ़ा दिए । इस घटना को तमिलनाडू के मुख्या मंत्री करूणानिधि को बताई जानी चाहिए जो रामचंद्र जी के अस्तित्व को ही मानने से इनकार करते हैं । ( पंजाब केशरी १७/०१/२०१० पेज २) । स्थल सेना के चीफ जनरल दीपक कपूर जो ३१ जनवरी से सेना से रुक्सत हो रहे हैं, को कम सुनाई देने लगा है । ठीक भी है क्योंकि वे अपने एक खासम ख़ास मातहत जनरल को जमीन घोटाला केस से बचाना चाहते हैं और मीडिया वाले शोर मचा रहे हैं, यह शोर वे नहीं सुन रहे हैं ।
केन्द्रीय सरकार के तमाम राज्य स्टार के मंत्रियों के पास कोइ काम नहीं है और मन मोहनसिंह जी इन्हें जनता की कड़ी मेहनत का पैसा वेतन भत्ते के एवज में विना काम के दे रहे हैं । मेरा भारत महान ।

Thursday, January 21, 2010

आईपीएल और पाकिस्तान

पाकिस्तान से ११ नामी गरामी खिलाड़ी आये थे आई पी एल में बोली लगवाने के लिए लेकिन विडम्बना तो देखिये किसी भी टीम के सौदागर ने इन पर अपना पैसा नहीं लगवाया, कारण कल पाकिस्तान फिर से भारत में आतंकवादियों को भेज दे और वे फिर मुम्बई जैसे काण्ड कर बैठे तो पाकिस्तानी खिलाड़ी तो आई पी एल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे फिर उन पर पैसा लगाना अकलाबंदी नहीं है ! सोच तो अच्छी थी लेकिन इन सर फिरे पाकिस्तानियों को कौन समझाए ! शहीद अफरीदी कहता है की भारत ने और आई पी एल ने हमारी बेइज्जती कर दी है ! अरे भाई बेईज्जती तो तुम्हारे आकाओं ने की है भारत से पैसा लेकर उस पैसे से हथियार खरीदकर भारत पर अटेक की साजिस ! हम तो हमेशा से दोस्ती का हाथ बढाते रहे हैं और पाकिस्तानी हमेशा से पीछे से वार करते रहे है ! पाकिस्तान अपना पी पी एल क्यों नहीं चला सकता, फिर उसे दूसरों के आगे बिकने के लिए नहीं जाना पडेगा !

Sunday, January 17, 2010

Saturday, January 16, 2010

दिल का बोझ

दिल पर है एक बोझ, कैसा बोझ कर रहा खोज,
की ये नेता जनता के पैसों पर क्यों करते हैं मौज ?
इधर है मंहगाई का जोर, जनता करती शोर,
नेता कहता अभी तो कम है बढ़ाएंगे मोर एंड मोर ।
कल तक था नकारा मंत्री, सर पर गृह मंत्री की छतरी,
मुंबई में आतंकवादी आये, कही लोगों को मार गिराए,
शिवराज पाटिल क्या कर पाया, गृह मंत्रालय से उसे हटाया।
इतना नाकारा कमजोर, राज्यपाल बना फिर मच गया शोर ।
ये हैं एन डी तिवाडी इनको इश्क की बीमारी,
कबर में हैं पाँव लटकाए, हरकतों से बाज न आयें ।
और दिल्ली की ये सरकार, भाषण करती बारम्बार,
चोर लुटेरे गुंडे हत्यारे दिल्ली से भागेंगे सारे,
अमन चैन होगा सब ओर होगा प्रेम शान्ति का दौर ।
कहकर नेता तो सो जाता, गुंडों का दल लूट मचाता,
जनता तो फिर से लूट जाती, पुलिस चोर को पकड़ न पाती ।
ये तो है दिल्ली का हाल, जनता जिए मरे मंत्री उडाएं माल ।

Friday, January 15, 2010

मकर संक्राती का पर्व

हर साल मकर संक्राती १४ जनवरी को आती है। इस दिन सूर्य भगवान दक्षिण दिशा से अपना रुख उत्तर दिशा की और कर देते हैं । सूर्य भगवान का दक्षिण से उत्तर की ओर संकेत करता है की सर्दी के तेज रफ़्तार से चलते रथ पर रुकावट । इस दिन से सर्दी का प्रकोप कम होने लगेगा और टमप्रेचर बढ़ने लगेगा । २०१० की संक्राती का महत्व इसलिए भी ज्यादा हो गया है की इसी दिन से हरिद्वार में तीन महीने का कुम्भ का मेला भी शुरू हो गया है. इस साल सर्दी बड़ी कडाके की पड रही है लेकिन आस्था के आगे ठंड का प्रकोप भी ढीला पड गया ! देश विदेश से आए लाखों लोगों ने संक्राती के शुभ दिन पर गंगा के पवित्र जल में स्नान किया । एक ब्राजीलियन २४ साल की जवान लड़की को गंगा के ठन्डे जल में दुबकी लगाते हुए दिखाया गया है "टाइम्स आफ इंडिया " १५ जनवरी प्रथम पृष्ट । यह भी कहा जाता है की महान मुग़ल सम्राट अकबर ने भी इस दिन गंगा में स्नान किया था । आस्था ।
१५ जनवरी को आर्मी डे के नाम से जाना जाता है । इस दिन दिल्ली कैंट के परेड ग्राउंड में तमाम रेजीमेंटों से आये सेना की टुकड़ियां सेना के प्रमुख को सलूट देकर देश के प्रति अपनी वफादारी का सबूत देते हैं । इस दिन देश के राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, रक्षा मंत्री तथा आर्मी चीफ तमाम आर्मे के अफसरों, जवानों, भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों को शुभ कामनाएं देते हैं ।

Thursday, January 14, 2010

मैं हिन्दुस्तानी

न मद्रासी, न पंजाबी और न हूँ गुजराती,
न हूँ उडिया, न मिजोराम का न हूँ बिहारी,
न हिमांचली न अरुणाचली न हूँ कर्नाटकी,
न कश्मीरी न बंगाली, न हूँ आसामी,
न छत्तीस गढ़ न मध्यप्रदेश का न मैं राजस्तानी,
सच कहता हूँ मेरे भाई मैं हूँ हिन्दुस्तानी !
न आंध्र प्रदेश का न झारखंड का,
न नेफा न नागा लैंड न उत्तराखंड का,
न यूं पी का न महाराष्ट्र का, न हूँ मैं किसी काष्ट का,
मैं दुनिया में अलमस्त हस्ती जानी पहिचानी,
सच कहता हूँ मेरे भाई मैं हूँ हिन्दुस्तानी ।

शेर चीतों के आगे ढेर

श्री लंका ने आखिर फाइनल जीत कर दिखा दिया की वे भी किसी से कम नहीं हैं ! भारत की टीम के दीगाज कहे जाने वाले बैट्स मैंन एक के बाद एक कोइ जीरो पर कोंई २ या १४ पर लुढ़कते चले गए बिना पेंदे के लोटे जैसे ! वह तो सुरेश रैना और जडेजा के १०६ और ३८ रनों ने भारत और धोनी की इज्जत बचा ली और भारत २४५ रन तक बना गया नहीं तो एक समय ऐसा आगया था की जब पांच दिग्गज खिलाड़ी मात्र ६० रन बनाकर पैविलियन लौट गए थे तो लगने लगा की ये विश्व की नंबर वन टीम १०० रन भी मुस्किल से बना पाएगी ! चलो गरूर तो कम हुआ एक झटका जरूरी था । आगे बंगलादेश के साथ दो टेस्ट मैच खेलने हैं अब ये महारथी संभल कर खेलेंगे ।
इधर देश में क्रिकेट खिलाड़ी एक बार राष्ट्रीय टीम में प्रवेश पा जाते हैं दो तीन मैचों के बाद करोड़ों से खेलने लगते हैं, और उधर देश का असली खेल हॉकी के टीम को देने के लिए सरकार या हॉकी फेडेरेसन के पास अपने खिलाड़ियों को पे देने के लिए पैसा नहीं है और खिलाड़ियों ने ऐलान कर दिया की "भूखो भजन न होत गोपाला, ये तेरी कंठी ये रही माला " । पूरी टीम हड़ताल पर बैठ गयी । कमाल तो देखिये पहले मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री ने इन खिलाड़ियों के वेतन भत्ते की पूरी भरपाई करने का जिम्मा लिया अब यूं पी की मुख्य मंत्री मायावती ५ करोड़ रुपये देने को तैयार हो गयी है । कहते हैं मामला सुलझ गया है और पूरी टीम अब कैम्प में प्रैक्टिस करने में जुट
गयी है । एक बुरी खबर की राठोर जुल्मी आदमी को जमानत मिल गयी । वह फिर मुस्कराने लगा है । कहता है यह मुस्कान उसने प्रथम प्रधान मंत्री नेहरू जी से सीखी है । "सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली " । लेकिन ऐसे जुल्मी और खतरनाक लोगों के लिए हज के रास्ते भी बंद हो जाते हैं ।

Tuesday, January 12, 2010

कुछ अपनी कुछ पराई

११ जनवरी सोमवार को फिर भारत ने बंगलादेश से त्रि सीरिज का अंतिम मैच भी जीत कर फाईनल में प्रवेश ही नहीं किया बल्की १३ अंक लेकर श्री लंका से भी ऊपर नंबर वन पर आ गया ! बंगलादेश ने अच्छी बैटिंग की और २४७ रन बनाए केवल ६ विकेट खोकर! शकीब ने ८५, मोहमुदुलाह ६४ (नावाद) खेल प्रेमियों का खूब मनोरंजन किया ! भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक ने ३४ रन, कोहली ने १०२, गौतम ने ४१ और धोनी ने ३२ रन बनाकर पारी को २४९ पर ४ विकेट तक पहुंचा कर ६ विकेट से जीत हासिल की ! देखो बुधवार १३ जनवरी लोहड़ी के दिन फिनल में भारत क्या करता है ! उधर पूर्वी कमांड के ले जनरल मेजर जनरल रैंक के सेना के अधिकारियों के ऊपर गलत ढंग से जमीन खरीदने का आरोप लगाने से उन पर कोर्ट मार्शल की तलवार गिराने वाली है ! उधर यू पी में मुलायाम्सिः की पार्टी एस पी में बगावत के संकेत उभरने लगे हैं ! उनका सबसे ताकत वर जनरल अमरसिंह द्वारा पार्टी की तमाम पोस्टों से त्याग पत्र देकर पार्टी में जल जला आगया है ! अब मुलायमसिंह और पूरी विरादरी अमरसिंह को मनाने में लगी है क्योंकि उसके जाते ही तमाम फ़िल्मी हीरो भी पार्टी से कट जाएंगे और पार्टी बिलकुल पंगु बन जाएगी ! मेरा सुझाव है अमरसिंह जी को की वे अब इन यादव बन्धु से अपने को अलग ही कर दें उनके लिए अच्छा रहेगा ! उधर आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों के ऊपर नस्ली आक्रमण हो रहे हैं, फिर भी भारतीय अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लोभ में वहीं भेज रहे हैं । आजकल बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जो बंग बंधु मुजीबुल रहमान के पुत्री भी हैं भारत यात्रा पर हैं । कांग्रेस के विदेश राज्य मंत्री शशी थरूर आजकल मीडिया में छाये हैं, आजकल पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की विदेश नीति पर कटाक्ष कर रहे हैं । साथ ही मीडिया पर आरोप लगा रहे हैं की उनके विचारों को गलत ढंग से उजागर किया गया है ! देश के मंत्रियों से कोई आम आदमी आशा करे की वे समय पड़ने पर उनकी मदद करेंगे तो वे गलत सोचते हैं । अभी हाल ही में मद्रास के एक पुलिस सब इंस्पेक्टर बोम्ब अटैक में घायल पड़ा मदद के लिए चिल्ला रहा था ! मद्रास प्रदेश के दो मंत्री तथा उनके साथ अधिकारी, शासक प्रशासक उस घायल पड़े बेवस इंसान को देखने खड़े जरूर हुए लेकिन उसको तुरंत अस्पताल पहुंचाने की या कोई मदद देने की किसी ने भी पेशकस नहीं की और समय पर मेडिकल उपचार न मिलने पर वह पुलिस कर्मी तड़प तड़प कर दम तोड़ गया ! क्या जनता के इन प्रतिनिधियों को ऊपर वाला कभी माफ़ करेगा ! पूर्वी दिल्ली को आजकल खूब सजाया जा रहा है राष्ट्र मंडलीय खेलों के लिए । इधर द्वारका जैसे एशिया की सबसे बड़ी सिटी विकास के लिए नेताओं की बात जोह रही है ।

Saturday, January 9, 2010

क्रिकेट का नशा

वीरवार का मैच भारत ने बंगलादेश से छ विकेट से जीत लिया ! विराट कोहाले ने ९१, धोनी ने १०१ (नावाद) तथा रैना ने ५१ रन बनाकर तीन मैचों में एक मैच अपनी जेब में डाल दिया ! उधर हरियाणा के पूर्व पुलिस अधिकारी राठोर को अग्रिम जमानत नहीं मिली ! उसकी वकील पत्नी ने कोर्ट में काफी तमाशा खड़ा किया, लेकिन फिर भी अपने पति को अग्रिम जमानत नहीं दिला सकी ! आदमी इतना भी गिर सकता है यह राठो र के कुकर्मो की कहानी बयान कर रही है ! १० जनवरी पेज नंबर १८ पर संडे टाईम्स में सुप्रिया भारद्वाज लिखती हैं की जिस स्कूल में रुचिका पढ़ती थी उसी स्कूल में राठोर की लड़की भी पढ़ती थी, जब रुचिका ने इसके गंदे इरादों की रिपोर्ट लिखवा दी तो इसने स्कूल से रुचिका को निकलवाने के लिए उसपर लूज चरित्र का लेबल लगवा लिया ! उस वक्त रा ठोर पुलिस की सबसे ऊँची कुर्सी पर बैठा था और समझता था की ऊपर भगवान है और नीचे भगवान के बाद सिर्फ और सिर्फ रा ठोर ही है ! लेकिन मेरी तमाम उन ऊंची नाक वालों से जो पद के मद में चूर होकर किसी निर्बल, असहाय को सताते हैं, उनका शोषण करते हैं, उनको और उनके परिवार वालों पर जुल्म ढाते हैं केवल अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए, उस नीली छतरी वाले के डंडे से बच नहीं सकते ! ये लोग अपने नादिरासाही जुल्मों से गरीब, निर्बलों को कितना भी सता लें, धरती के कोर्ट कचहरियों से बच जाए, लेकिन उसके कोर्ट से कभी नहीं बच पाएंगे !
श्री लंका ने अगला मैच बंगलादेश से ९ विकेटों से जीत लिया (बंगलादेश २४९, श्रीलंका २५२/१ ! १० जनवरी का मैच भारत ने श्री लंका से ८ विकेटों से जीत लिया श्री लंका २१३, भारत २ विकेट पर २१४ रन !

Thursday, January 7, 2010

हर कदम पर एक नयी बात

जब जुलाई में मेरी पत्नी अमेरिका गयी थी पूरे छ: महीने के लिए तो लगा था की इतना लंबा समय अकेले कैसे बिता पाउँगा ! कवितायेँ लिखता था, खुद ही पढ़ता था ! कभी क्रिकेट मैच देखता था टी वी पर या फिर कंप्यूटर पर ! जब इंडिया की बैटिंग होती और वे गलत शौट खेलते और आउट हो जाते तो मैं गुस्से में अपना ब्लड प्रेशर बढ़ा देता और टी वी या कम्प्यूटर बंद कर देता और जब भारत छके चौके लगाता तो मैं खुश होकर अपने चहरे की पडी झुरियों को मिटा देता ! इसमें मेरी खेल भावना कम और देश प्रेम ज्यादा झलकता ! २७ दिसंबर का एक दिवसीय आख़िरी मैच कोटला ग्राउंड खराब होने से रद्द हो गया था, इससे खेल प्रमियों के साथ मुझे भी बड़ा दुःख हुआ था ! किसी भी तरह से भारत ने पांच मैचों की सीरिज अपने नाम लिखवा ली ! ५ जनवरी २०१० का भारत श्री लंका का मैच जो बंगलादेश की सर जमीन पर खेला गया श्री लंका ने ५ विकेट से जीत कर भारत को आगे के मैचों के लिए सावधान कर दिया है ! यह भारत, श्री लंका और बंगलादेश की त्रि सीरिज है !
मेरी पत्नी जयन्ती देवी अमेरिका से वहां के समय सारिणी के मुताबिक़ चार जनवरी को रात के छ बजे जेट एयरवेज से कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से चल पडी थी ! यहाँ दिल्ली उन्हें ५ जनवरी को रात के साढे दश बजे पहुँचाना था लेकिन मौसम की खराबी के कारण व वातावरण में धुंध होने की वजय से जहाज दिल्ली हवाई अड्डे पर छ जनवरी सुबह के ४.१५ पर पहुंचा ! मेरी पत्नी अब हमारे साथ है, बच्चे आर्शिया और आरनव खुश हैं छ महीने के बाद दादी को देखकर ! आज सात जनवरी है और दिल्ली लगातार तीन दिनों से धुंध की चादर ओढ़े हुए है ! सर्दी काफी बढ़ गयी है ! सरदी बूढ़े लोंगों को ज्यादा ही लगती है ! लेकिन आज बंगला देश के साथ भारत का मैच चल रहा है इसलिए चौके छकों के साथ ही सरदी का खुमार भी कमजोर पड़ता जा रहा है ! बंगलादेश २९६ पर छ बनाकर फिल्डींग में जुट गया है, सहवाग १३ रन बनाकर पैवेलियन लौट चुके हैं ! आगे का समाचार अगले ब्लॉग में !