Saturday, February 19, 2011

विश्व कप 2011

विश्व कप २०११ की जिम्मेदारी १९९६ की तरह फिर भारत-श्री लंका और बंगला देश को मिली है ! दंगल शुरू हो चुका है ! पहला मैच भारत और बंगला देश के मध्य शनिवार १९ फरवरी को हुआ था ! बंगला देश ने टास जीता और भारत को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया ! भारत की ओपनिंग जोड़ी वीरेन सहवाग और सचीन तन्दुलकर मैदान में उतरे। सचीन २८ रन पर अपनी ही गलती से रन आउट हुए ! भारत का पहला विकेट ३९ पर गिरा ! फिर अपने निजि स्कोर ३९ पर गौतम गंभीर भी पैवेलियन लौट गए ! फिर आए विराट कोहली ! इन दोनों ने भारत के स्कोर को बड़ी तेजी से आगे बढ़ाया ! दूसरा विकेट १५२ पर गिरा था, सहवाग के १७५ (१४ चौके और ५ छके ) और कोहली के १०० (नावाद) की जोड़ी ने स्कोर को ३५५ पर पहुंचाया ! युसूफ पठान के ८ रन जुड़ते ही चौथे विकेट के साथ ५० ओवर पूरे और भारत के ३७० रन पूरे ! २००७ में भारत बंगलादेश से हार गया था और सेमी फाईनल तक भी नहीं पहुँच पाया था ! बंगलादेश २८३ रन ९ विकेट पर ५० ओवरों में बना पाया ! इस तरह भारत विश्व कप का पहला मैच ८७ रनों से जीत गया ! १९८३ में कैप्टेन कपिल देव ने भी १७५ रन बनाए थे विश्व कप में और कप जीत के लाए थे ! कपिल १७५ पर आउट नहीं हुए थे ! उन्होंने केवल १३८ बोलों (१६ चौके और छ छके ) में ही १७५ रन बवाए थे जबकि सहवाग ने १४० बोलें खेली ! भारतीय खिलाड़ियों को फिल्डींग में मेहनत करनी पड़ेगी ! श्रीसंत हमारा सबसे महँगा बौलर रहा, उसने केवल ५ ओवरों में विना विकेट लिए ही ५३ रन बंगलादेश की झोली में डाल दिए ! मुनाफ पटेल ने ४ विकटें ली वहीं जहीर खान ने २ और हरभजन, युसूफ पठान और युवराज ने एक एक विकटें ली ! बंगलादेश की तरफ से इकबाल ने ७० रन बनाए और कैप्टेन शकीब ने ५५ रन बटोरे बाकी सब ४० से नीचे ही रहे ! शुरुआत अच्छी रही, आगे भी जीत भारत की ही होगी !

1 comment:

  1. आगे भी जीत भारत की हो यही अभिलाषा करते हैं| धन्यवाद|

    ReplyDelete