इन चंद दिनों में देश के अन्दर कितना कुछ हो गया है जिसका किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है ! इस अचानक के परिवर्तन से साधू सन्यासियों के, गरीबों के, गरीबी रेखा से नीचे गिरते लोगों के अब तो आसमान की ऊंचाइयां नापने वाले, गगन चुम्बी इमारतों, इन्द्रपुरी नगरी बसाने वालों को भी यकीन होने लगा है की ईश्वर नाम का कोंई जादूगर है जो जब चाहे किसी को भी ऊंचा उठाकर नीचे गिरा सकता है, लोगों को लूटने वालों को भी लुटा सकता है ! राजा को रंक बनकर परिवार सहित जेल के अन्दर बंद करा सकता है ! देखा आपने चेन्नई का पिछला मुख्या मंत्री जो कल तक अपने को दुनिया की एक महान शक्ती समझता था। केन्द्रीय सरकार को अपनी ऊंगलियों पर नचाता था, आज कैसे दीन भिखारी बनकर जेल के अन्दर भ्रष्टाचार में फंसी अपनी लाडली बेटी से मिलने जाता है और एक निर्बल असहाय गरीब इंसान की तरह फफक कर रोता है !
गृह मंत्रालय का एक जिम्मेदार अधिकारी रिश्वत खोरी में पकड़ा जाता है ! कामन वेल्थ गेम्स का सर्वे सर्वा जो सरकार के कानूनों को भी दर किनार करके अरबों का घोटाला करता है और सर ऊंचा करके दुनिया में अपनी नाकोंची रखता है मिनटों में जेल के सिकंजों में बंद हो जाता है ! यह सब कुछ करने वाला कौन है ? वह भगवान है ? सर्व शक्तीमान है ! सच्ची बात तो यह है की भारत माता की आन माँ और शान अगर बनी है तो वह केवल ईश्वर की शक्ती और देश की जनता की भक्ती से ! अगर जनता प्रधान मंत्री मन मोहनसिंह और श्रीमती सोनिया जी के भरोशे रहत्तो कल्पना करो फिर क्या होता ? ये तो सुप्रीम कोर्ट से फांसी पाया हुआ गुरु अफजल को अभी तक फांसी पर नहीं लटका पाई है, उल्टा उसकी सुरक्षा पर रोज लाखों खर्च किया जा रहा है ! मुम्बई का आतंकवादी कसव कांग्रेस के शीने पर बैठा जनता की गाढी कमाई पर ऐस कर रहा है ! आखिर कब तक जनता इन आतंकवादियों को महिमान बनकर उनकी सुरक्षा करती रहेगी ? जब मन मोहन जी से यह सवाल पूछा जाता है तो वह सोनिया जी की तरफ देखने लगते हैं और सोनिया जी सवाल को अनसुना कर देती हैं ! वोट बैंक की राजनीति कहीं वे नाराज न हो जांय, हिन्दू तो अब कांग्रेस को वोट देंगे नहीं ये भी न दें ! कांग्रेस के प्रिंस राहुल उत्तर प्रदेश की यात्रा पर गए वहां उन्हें सुनने कोई नहीं आया, आते भी क्यों इस परिवार से जनता का मोह भंग हो गया है ! सजा मिल रही है प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीता बहुगुणा को की " राहुल की सभा में जनता क्यों नहीं जुटी " ? अरे भाई वहा ज़माना निकल गया जब इस परिवार की टूटी बोलती थी, लोग अपने आप जुटते थे न की जुटाए जाते थे !
मनमोहन सरकार ने पाकिस्तान को मोस्ट वांटेड टेरोरिस्ट की लिस्ट दी थी जो पाकिस्तान में छिपे हुए हैं, बाद में पता लगा की उनमें से दो तो यहीं मुम्बई की जेल में बंद हैं ! अब पाकिस्तान कहता है "मन मोहन जी पहले अपने घर का कोना कोना छान मार लो फिर हमें लिखो" ! हमारी सुरक्षा एजेंसियां इतनी बेपरवाह हो गयी हैं की ऐसे गंभीर और देश की विश्वसनीयता के अहम् मसलों को भी मामूली करार दे कर उल्टा सीधा जबाब बना रही हैं ?
बुधवार २५ मई को दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर वकीलों की कैंटीन के नजदीक एक बम विस्फोट हुआ, जो एक पेट्रोल टैंक के ठीक नीचे लगाया गया था, भगवान की असीम कृपा की वह शक्तिशाली होते हुए भी फूस हो गया और दो तीन कारों को मामूली क्षतिग्रस्त करने के अलावा कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई ! पुलिस के आला अधिकारी दिल्ली की सुरक्षा का दम हर रहे हैं लेकिन .... आज कोई भी अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है, सुरक्षा कर्मी भी ! आज बस इतना ही कल का इंतज़ार कीजिए !
Wednesday, May 25, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment