Monday, August 15, 2011

हमारे क्रिकेट खिलाड़ी इंग्लैण्ड में

क्रिकेट प्रेमियों ने इंग्लैण्ड में बर्मिंघम की पीच पर भारतीय क्रिकेट टीम, जो अभी तक टेस्ट मैचों में विश्व में नंबर वन पर थी का शानदार खेल देखा होगा ! हमारे खिलाड़ी बड़ी शान से बैट को कंधे पर उठाए मुस्कराते हुए जनता की तरफ एक नजर फेरते हुए पीच पर जाते, गेंद आती और ये क्या विकेटें उडाती हुई चली जातीअम्पायर की उंगली उठती और विश्व के ख्याती प्राप्त दो बार ट्रीपल शतक बनाने वाले वीरेन्द्र सहवाग पहली गेंद पर जीरो के स्कोर पर भारी मन से पैविलियन की ओर चल पड़ते जैसे गुनगुना रहे हों "बड़े बे आबरू होकर तेरे कुचे से हम निकले" ! पहली इन्निंग में तो जीरो था ही फिर दूसरे में भी जीरो नहीं तोड़ा और लौट गए बैट को लहराते हुए वापिस ! मीडिया में बड़ी चर्चा थी अब के इंग्लैण्ड दौरे पर एक मजबूत टीम जा रही है, सचीन अपने १०० शतक पूरा करेंगे, विरेंद्र और गौतम की शुरुआती जोड़ी कुछ धूम धमाका करेगी ! राहुल द्रविड़ है, लक्ष्मण है, धोनी और सदा बहार रिकार्ड होल्डर सचीन है ! विपक्ष पर मानसिक दबाव डालने वाला ज़हीर खान है ! लेकिन सब कुछ अगडम बगड़म हो गया ! भारत की पूरी टीम २२४ और दूसरी इन्निंग में २४४ में सीमट गयी, धोनी के अलावा ( ७७ + ७४) बाकी सभी ४० से नीचे ही नीचे बनकर बैरंग लौट गए ! सचीं  ने दूसरी पारी में ४० बनाए जबकि पहली इन्निंग में उनका रन था ! सबसे जानदार खिलाड़ी प्रवीण कुमार निकला उसने विकेटें ली और २६+४० रन बनाए ! ४० रन उसने चौके और छक्के लगाकर केवल १८ बोलों पर लगाए ! इंग्लैण्ड ने एक ही पारी खेली और ७१० रन विकेट खोकर बना डाले ! इस तरह उसने तीसरा मैच एक इनिंग और २४२ रनों से जीता ! उनके खिलाड़ी एन कूक ने २९४ रन बनाए और मोर्गन ने १०४ रन बनाए ! अब चौथे में भी कुछ अच्छा होने वाला नहीं है !

No comments:

Post a Comment