Friday, October 22, 2010

फ़ार्म हाउस

यहाँ हमारी कालोनी के उत्तर में गेट से बाहर निकलते ही एक सड़क पड़ती है, इस सड़क के पार उत्तर में एक बहुत बड़ा फ़ार्म हाउस पड़ता है ! पश्चिम में सड़क है जो आगे जाकर है हाई वे ११० से मिल जाती है ! फ़ार्म हाउस करीब २० बीघे के करीब है ! आज कल इस फ़ार्म हाउस में मकई, बैंगन, टमाटर, पालक और कद्दू की बिक्री चल रही है ! ३१ अक्टूबर को हर साल अमेरिका में हैलोवीन का त्यौहार एक अजीब तरीके से मनाया जाता है ! यहाँ अक्टूबर आते ही हरेक अमेरिकन के घर के आगे भूत प्रेतों की आकृतियाँ विभिन्न रंगों से रंगी हुई नजर आने लगती हैं ! साथ ही रंग बिरंगी रोशनियाँ विशेष त्यौहार का अहसास करवाती हैं ! बड़े बड़े कद्दू (पम्पकिन) लाकर उनपर भी भूत प्रेतों के चित्र बना कर घर के बाहर सजा दिए जाते हैं ! इन फ़ार्म हाउसों से लाखों करोड़ों डालरों की खरीद फरोख्त होती है ! हम भी कल २१ अक्टूबर को इस फ़ार्म हाउस में गए ! मैं तो देख कर दंग रह गया ! टमाटर बिखरे पड़े थे कुछ पक्के और बहुत सारे सड़े पड़े थे , बैगन करीब एक एक केजी के टनों में अच्छे भी थे और कुछ सड़े पड़े थे, एक एक पौधे पर १०-१२ बैंगन एक साथ लगे हुए थे ! कद्दू तो पूरे खेतों में सेल के लिए लगा रखे थे और ज्यादा खरीददार कद्दू ही खरीद रहे थे ! कद्दू के अलावा ग्राहक को पूरी छूट है की वह स्वयं खेतों में जाकर अपनी मन पसंद के टमाटर, बैंगन, मकई तोड़ कर ले सकते हैं ! कद्दू के लिए खरीददार को खेतों में तोड़ने के लिए नहीं जाना पड़ता वे टूटे हुए मिल जाते हैं ! बैंगन तथा टमाटर खेतों में ही सड़ गल गए हैं लेकिन कद्दूवों की अच्छी देख भाल होने से एक भी सडा गला नहीं दिखाई दिया ! अध्याप्रशाद सिंह जी मेरे साथ थे, उनहोंने १३ केजी टमाटर लिए और मैंने ८ केजी साथ ही जितनी भी मकई हम लाए थे सब मुफ्त मिल गयी ! इसके अलावा ताजे फलों की दुकान भी लगी हुई थी इस फ़ार्म हाउस के अन्दर !

No comments:

Post a Comment