Sunday, March 27, 2011

क्रिकेट - दर्शकों का टेम्प्रेचर बढ़ने लगा है !

मोहाली, चंडीगढ़ - समय २.३० दो बजे मिनिट पर ! तारीश जैसे जैसे मार्च 2011 बुधवार ! विश्व कप का पहला सेमी फाईनल, टीमे -भारत वनाम पाकिस्तान ! जैसे जैसे ३० तारीख नजदीक आ रही है, दर्शकों के दिल की धड़कन बढ़ती जा रही है, इससे पहले आठ टीमो का घमाशान हुआ क्वाटर फाईनल में ! बड़ा उलट फेर हुआ ! पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज को बुरी तरह हरा कर (१० विकेट से) मैच से बाहर का रास्ता दिखा दिया ! अगला मैच इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच का हुआ ! आस्ट्रेलिया २६०/६ रन (रिक्की पोंटी १०४) बना पाया और भारत की तरफ से फिर सचीन ५३, गंभीर ५०, युवराज ५७ (नावाद) सुरेश रैना ३४ (नावाद) पांच विकेट से मात देकर सेमी फाईनल में जगह पक्की कर दी ! खेल प्रेमियों को अचरज तो तब हुआ जब न्यूजीलैंड ने (२११/८ - जेसे रीडर ८३) अफ्रीका को ४९ रनों से हरा कर सेमी फाईनल में जगह सुरक्षित कर ली ! अफ्रिका से जैक कालीस कवल ४७ रन बना पाए और फैफ डू ३६ बाकी खिलाड़ी आते रहे और जाते रहे ! चौथा और अंतिम क्वाटर फाईनल २६ मार्च को कोलम्बो में श्री लंका और इंग्लैण्ड के बीच खेला गया ! इंग्लैण्ड मात्र २२९ रनों पर सीमिट गया जो श्री लंका के दोनों शुरू के खिलाड़ियों ने शतक जड़ कर पूरा करके इंग्लैण्ड को १० विकेटों से धरासायी कर दिया और सेमी फाईनल में चौथा प्रत्यासी बन गया ! २९ मार्च को उसकी भीडंत न्यूजीलैंड से होगी कोलोम्बो में ! रिजल्ट रात के १०.०० बजे तक मिल जाएगा ! भारत मोहाली में पाकिस्तान से भीड़ेगा ! देश वासियों को अपनी धरती पर खेला जाने वाला क्रिकेट जीतने की प्रार्थना करनी चाहिए ! संघर्ष कांटे का होगा फिर भी हमारा पलड़ा भारी होगा ! !! ॐ !!

No comments:

Post a Comment