Friday, April 1, 2011

पाकिस्तान पर शानदार विजय अब लंका को जीत कर विश्व कप लेने की बारी है

३० मार्च २०११ मनाली का सेमी फाईनल पाकिस्तान के साथ काफी संघर्ष पूर्ण मैच था ! सहवाग और सचीन की धमाकेदार शुरुआत, (सहवाग ने २५ बोलों में ३८ रन) लेकिन ४८ रन पर सहवाग के जाते ही रन बनाने गति में व्यवधान आ गया ! फिर कोहली और युवराज भी जल्दी जल्दी पैविलियन लौट गए ! सचीन क्रीज पर डटे रहे, उन्होंने भारत के लिए मूल्यवान ८५ रन बनाए और अजमल की गेंद पर अफरीदी द्वारा कैच कर दिए गए ! गौतम २७, धोनी २५, हरभजन १२ रन बनाकर जल्दी जल्दी विक्केट को छूकर लौटते रहे ! फिर आए सुरेश रैना, उन्होंने ज़हीर खान और आशीष नेहरा के साथ मिल कर भारत का स्कोर २६०/९ तक पहुँच दिया ! रैना ३६रन पर नावाद रहे ! पाकिस्तान भी तूफ़ान की तरह उतारा मैदान में ! चंद ओवरों तक तो ६ रन पर ओवर के औसत से स्कोर रहा लेकिन वह भी मात्र २३१ रन बनाकर जीत धोनी की झोली में डाल कर मैदान छोड़ कर पैविलियन मेंजाकर बैठ गया ! इस मैच को देखने के लिए प्रधान मंत्री मन मोहनसिंह के साथ पाकिस्तान के प्रधन मंत्री युसूफ गिलानी और उनके विदेश मंत्री भी थे ! वे एक तरफ मैच का लुफ्त ले रहे थे और दूसरी तरफ शांती वार्ता भी कर रहे थे ! सोनिया राहुल और कही मंत्री सांसद पाकिस्तान के पांच हजार खेल प्रेमी इस महा संग्राम को देख रहे थे ! मैच शुरू होने से पहले भारत और पाकिस्तान का राष्ट्रीय गान गाया गया ! पाकिस्तान की तरफ से मिस्बाह ५६, हफीज ४३, शफीक ३०, उमर अकमल २९ अफरीदी १९ रन ही बटोर पाए ! भारत के ज़हीर, नेहरा, हरभजन, युवराज और मुनफ़ पटेल ने २ - २ विकेट लिए ! नेहरा ने बहुत कम रन पिटाए और अपनी पूरानी गलतियां सुधार कर मुंबई के फाईनल में जगह बनाने के लिए रास्ता साफ़ कर लिया ! दोनों टीमों ने कई संघर्ष किया और मैच को काफी आकर्षक बना कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया ! धोनी के धुरंधरों ने जीत का सेहरा पहिनकर फाईनल में जगह बना ली है, साथ ही दोनों टीमों एक कभी न भूलने वाली यादगार यहाँ इस मोहाली क्रिकेट मैदान में छोड़ गए हैं ! अब धोनी के धुरंधर तैयार है श्री लंका के चीतों से भीडने के लिए ! दोनों टीमें कांटे की हैं और संघर्ष भी कांटे का होगा, बजरंग बली की कृपा होगी तो २८ साल बाद एक बार फिर से विश्व कप सचीन के हाथों में होगा उनके चिर परिचित वान खेड़े स्टेडियम ! हर भारतवासी की दिली ख्वाईश है ! ॐ !

No comments:

Post a Comment