Friday, January 15, 2010

मकर संक्राती का पर्व

हर साल मकर संक्राती १४ जनवरी को आती है। इस दिन सूर्य भगवान दक्षिण दिशा से अपना रुख उत्तर दिशा की और कर देते हैं । सूर्य भगवान का दक्षिण से उत्तर की ओर संकेत करता है की सर्दी के तेज रफ़्तार से चलते रथ पर रुकावट । इस दिन से सर्दी का प्रकोप कम होने लगेगा और टमप्रेचर बढ़ने लगेगा । २०१० की संक्राती का महत्व इसलिए भी ज्यादा हो गया है की इसी दिन से हरिद्वार में तीन महीने का कुम्भ का मेला भी शुरू हो गया है. इस साल सर्दी बड़ी कडाके की पड रही है लेकिन आस्था के आगे ठंड का प्रकोप भी ढीला पड गया ! देश विदेश से आए लाखों लोगों ने संक्राती के शुभ दिन पर गंगा के पवित्र जल में स्नान किया । एक ब्राजीलियन २४ साल की जवान लड़की को गंगा के ठन्डे जल में दुबकी लगाते हुए दिखाया गया है "टाइम्स आफ इंडिया " १५ जनवरी प्रथम पृष्ट । यह भी कहा जाता है की महान मुग़ल सम्राट अकबर ने भी इस दिन गंगा में स्नान किया था । आस्था ।
१५ जनवरी को आर्मी डे के नाम से जाना जाता है । इस दिन दिल्ली कैंट के परेड ग्राउंड में तमाम रेजीमेंटों से आये सेना की टुकड़ियां सेना के प्रमुख को सलूट देकर देश के प्रति अपनी वफादारी का सबूत देते हैं । इस दिन देश के राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, रक्षा मंत्री तथा आर्मी चीफ तमाम आर्मे के अफसरों, जवानों, भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों को शुभ कामनाएं देते हैं ।

Thursday, January 14, 2010

मैं हिन्दुस्तानी

न मद्रासी, न पंजाबी और न हूँ गुजराती,
न हूँ उडिया, न मिजोराम का न हूँ बिहारी,
न हिमांचली न अरुणाचली न हूँ कर्नाटकी,
न कश्मीरी न बंगाली, न हूँ आसामी,
न छत्तीस गढ़ न मध्यप्रदेश का न मैं राजस्तानी,
सच कहता हूँ मेरे भाई मैं हूँ हिन्दुस्तानी !
न आंध्र प्रदेश का न झारखंड का,
न नेफा न नागा लैंड न उत्तराखंड का,
न यूं पी का न महाराष्ट्र का, न हूँ मैं किसी काष्ट का,
मैं दुनिया में अलमस्त हस्ती जानी पहिचानी,
सच कहता हूँ मेरे भाई मैं हूँ हिन्दुस्तानी ।

शेर चीतों के आगे ढेर

श्री लंका ने आखिर फाइनल जीत कर दिखा दिया की वे भी किसी से कम नहीं हैं ! भारत की टीम के दीगाज कहे जाने वाले बैट्स मैंन एक के बाद एक कोइ जीरो पर कोंई २ या १४ पर लुढ़कते चले गए बिना पेंदे के लोटे जैसे ! वह तो सुरेश रैना और जडेजा के १०६ और ३८ रनों ने भारत और धोनी की इज्जत बचा ली और भारत २४५ रन तक बना गया नहीं तो एक समय ऐसा आगया था की जब पांच दिग्गज खिलाड़ी मात्र ६० रन बनाकर पैविलियन लौट गए थे तो लगने लगा की ये विश्व की नंबर वन टीम १०० रन भी मुस्किल से बना पाएगी ! चलो गरूर तो कम हुआ एक झटका जरूरी था । आगे बंगलादेश के साथ दो टेस्ट मैच खेलने हैं अब ये महारथी संभल कर खेलेंगे ।
इधर देश में क्रिकेट खिलाड़ी एक बार राष्ट्रीय टीम में प्रवेश पा जाते हैं दो तीन मैचों के बाद करोड़ों से खेलने लगते हैं, और उधर देश का असली खेल हॉकी के टीम को देने के लिए सरकार या हॉकी फेडेरेसन के पास अपने खिलाड़ियों को पे देने के लिए पैसा नहीं है और खिलाड़ियों ने ऐलान कर दिया की "भूखो भजन न होत गोपाला, ये तेरी कंठी ये रही माला " । पूरी टीम हड़ताल पर बैठ गयी । कमाल तो देखिये पहले मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री ने इन खिलाड़ियों के वेतन भत्ते की पूरी भरपाई करने का जिम्मा लिया अब यूं पी की मुख्य मंत्री मायावती ५ करोड़ रुपये देने को तैयार हो गयी है । कहते हैं मामला सुलझ गया है और पूरी टीम अब कैम्प में प्रैक्टिस करने में जुट
गयी है । एक बुरी खबर की राठोर जुल्मी आदमी को जमानत मिल गयी । वह फिर मुस्कराने लगा है । कहता है यह मुस्कान उसने प्रथम प्रधान मंत्री नेहरू जी से सीखी है । "सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली " । लेकिन ऐसे जुल्मी और खतरनाक लोगों के लिए हज के रास्ते भी बंद हो जाते हैं ।

Tuesday, January 12, 2010

कुछ अपनी कुछ पराई

११ जनवरी सोमवार को फिर भारत ने बंगलादेश से त्रि सीरिज का अंतिम मैच भी जीत कर फाईनल में प्रवेश ही नहीं किया बल्की १३ अंक लेकर श्री लंका से भी ऊपर नंबर वन पर आ गया ! बंगलादेश ने अच्छी बैटिंग की और २४७ रन बनाए केवल ६ विकेट खोकर! शकीब ने ८५, मोहमुदुलाह ६४ (नावाद) खेल प्रेमियों का खूब मनोरंजन किया ! भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक ने ३४ रन, कोहली ने १०२, गौतम ने ४१ और धोनी ने ३२ रन बनाकर पारी को २४९ पर ४ विकेट तक पहुंचा कर ६ विकेट से जीत हासिल की ! देखो बुधवार १३ जनवरी लोहड़ी के दिन फिनल में भारत क्या करता है ! उधर पूर्वी कमांड के ले जनरल मेजर जनरल रैंक के सेना के अधिकारियों के ऊपर गलत ढंग से जमीन खरीदने का आरोप लगाने से उन पर कोर्ट मार्शल की तलवार गिराने वाली है ! उधर यू पी में मुलायाम्सिः की पार्टी एस पी में बगावत के संकेत उभरने लगे हैं ! उनका सबसे ताकत वर जनरल अमरसिंह द्वारा पार्टी की तमाम पोस्टों से त्याग पत्र देकर पार्टी में जल जला आगया है ! अब मुलायमसिंह और पूरी विरादरी अमरसिंह को मनाने में लगी है क्योंकि उसके जाते ही तमाम फ़िल्मी हीरो भी पार्टी से कट जाएंगे और पार्टी बिलकुल पंगु बन जाएगी ! मेरा सुझाव है अमरसिंह जी को की वे अब इन यादव बन्धु से अपने को अलग ही कर दें उनके लिए अच्छा रहेगा ! उधर आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों के ऊपर नस्ली आक्रमण हो रहे हैं, फिर भी भारतीय अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लोभ में वहीं भेज रहे हैं । आजकल बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जो बंग बंधु मुजीबुल रहमान के पुत्री भी हैं भारत यात्रा पर हैं । कांग्रेस के विदेश राज्य मंत्री शशी थरूर आजकल मीडिया में छाये हैं, आजकल पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की विदेश नीति पर कटाक्ष कर रहे हैं । साथ ही मीडिया पर आरोप लगा रहे हैं की उनके विचारों को गलत ढंग से उजागर किया गया है ! देश के मंत्रियों से कोई आम आदमी आशा करे की वे समय पड़ने पर उनकी मदद करेंगे तो वे गलत सोचते हैं । अभी हाल ही में मद्रास के एक पुलिस सब इंस्पेक्टर बोम्ब अटैक में घायल पड़ा मदद के लिए चिल्ला रहा था ! मद्रास प्रदेश के दो मंत्री तथा उनके साथ अधिकारी, शासक प्रशासक उस घायल पड़े बेवस इंसान को देखने खड़े जरूर हुए लेकिन उसको तुरंत अस्पताल पहुंचाने की या कोई मदद देने की किसी ने भी पेशकस नहीं की और समय पर मेडिकल उपचार न मिलने पर वह पुलिस कर्मी तड़प तड़प कर दम तोड़ गया ! क्या जनता के इन प्रतिनिधियों को ऊपर वाला कभी माफ़ करेगा ! पूर्वी दिल्ली को आजकल खूब सजाया जा रहा है राष्ट्र मंडलीय खेलों के लिए । इधर द्वारका जैसे एशिया की सबसे बड़ी सिटी विकास के लिए नेताओं की बात जोह रही है ।

Saturday, January 9, 2010

क्रिकेट का नशा

वीरवार का मैच भारत ने बंगलादेश से छ विकेट से जीत लिया ! विराट कोहाले ने ९१, धोनी ने १०१ (नावाद) तथा रैना ने ५१ रन बनाकर तीन मैचों में एक मैच अपनी जेब में डाल दिया ! उधर हरियाणा के पूर्व पुलिस अधिकारी राठोर को अग्रिम जमानत नहीं मिली ! उसकी वकील पत्नी ने कोर्ट में काफी तमाशा खड़ा किया, लेकिन फिर भी अपने पति को अग्रिम जमानत नहीं दिला सकी ! आदमी इतना भी गिर सकता है यह राठो र के कुकर्मो की कहानी बयान कर रही है ! १० जनवरी पेज नंबर १८ पर संडे टाईम्स में सुप्रिया भारद्वाज लिखती हैं की जिस स्कूल में रुचिका पढ़ती थी उसी स्कूल में राठोर की लड़की भी पढ़ती थी, जब रुचिका ने इसके गंदे इरादों की रिपोर्ट लिखवा दी तो इसने स्कूल से रुचिका को निकलवाने के लिए उसपर लूज चरित्र का लेबल लगवा लिया ! उस वक्त रा ठोर पुलिस की सबसे ऊँची कुर्सी पर बैठा था और समझता था की ऊपर भगवान है और नीचे भगवान के बाद सिर्फ और सिर्फ रा ठोर ही है ! लेकिन मेरी तमाम उन ऊंची नाक वालों से जो पद के मद में चूर होकर किसी निर्बल, असहाय को सताते हैं, उनका शोषण करते हैं, उनको और उनके परिवार वालों पर जुल्म ढाते हैं केवल अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए, उस नीली छतरी वाले के डंडे से बच नहीं सकते ! ये लोग अपने नादिरासाही जुल्मों से गरीब, निर्बलों को कितना भी सता लें, धरती के कोर्ट कचहरियों से बच जाए, लेकिन उसके कोर्ट से कभी नहीं बच पाएंगे !
श्री लंका ने अगला मैच बंगलादेश से ९ विकेटों से जीत लिया (बंगलादेश २४९, श्रीलंका २५२/१ ! १० जनवरी का मैच भारत ने श्री लंका से ८ विकेटों से जीत लिया श्री लंका २१३, भारत २ विकेट पर २१४ रन !

Thursday, January 7, 2010

हर कदम पर एक नयी बात

जब जुलाई में मेरी पत्नी अमेरिका गयी थी पूरे छ: महीने के लिए तो लगा था की इतना लंबा समय अकेले कैसे बिता पाउँगा ! कवितायेँ लिखता था, खुद ही पढ़ता था ! कभी क्रिकेट मैच देखता था टी वी पर या फिर कंप्यूटर पर ! जब इंडिया की बैटिंग होती और वे गलत शौट खेलते और आउट हो जाते तो मैं गुस्से में अपना ब्लड प्रेशर बढ़ा देता और टी वी या कम्प्यूटर बंद कर देता और जब भारत छके चौके लगाता तो मैं खुश होकर अपने चहरे की पडी झुरियों को मिटा देता ! इसमें मेरी खेल भावना कम और देश प्रेम ज्यादा झलकता ! २७ दिसंबर का एक दिवसीय आख़िरी मैच कोटला ग्राउंड खराब होने से रद्द हो गया था, इससे खेल प्रमियों के साथ मुझे भी बड़ा दुःख हुआ था ! किसी भी तरह से भारत ने पांच मैचों की सीरिज अपने नाम लिखवा ली ! ५ जनवरी २०१० का भारत श्री लंका का मैच जो बंगलादेश की सर जमीन पर खेला गया श्री लंका ने ५ विकेट से जीत कर भारत को आगे के मैचों के लिए सावधान कर दिया है ! यह भारत, श्री लंका और बंगलादेश की त्रि सीरिज है !
मेरी पत्नी जयन्ती देवी अमेरिका से वहां के समय सारिणी के मुताबिक़ चार जनवरी को रात के छ बजे जेट एयरवेज से कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से चल पडी थी ! यहाँ दिल्ली उन्हें ५ जनवरी को रात के साढे दश बजे पहुँचाना था लेकिन मौसम की खराबी के कारण व वातावरण में धुंध होने की वजय से जहाज दिल्ली हवाई अड्डे पर छ जनवरी सुबह के ४.१५ पर पहुंचा ! मेरी पत्नी अब हमारे साथ है, बच्चे आर्शिया और आरनव खुश हैं छ महीने के बाद दादी को देखकर ! आज सात जनवरी है और दिल्ली लगातार तीन दिनों से धुंध की चादर ओढ़े हुए है ! सर्दी काफी बढ़ गयी है ! सरदी बूढ़े लोंगों को ज्यादा ही लगती है ! लेकिन आज बंगला देश के साथ भारत का मैच चल रहा है इसलिए चौके छकों के साथ ही सरदी का खुमार भी कमजोर पड़ता जा रहा है ! बंगलादेश २९६ पर छ बनाकर फिल्डींग में जुट गया है, सहवाग १३ रन बनाकर पैवेलियन लौट चुके हैं ! आगे का समाचार अगले ब्लॉग में !