Saturday, January 9, 2010

क्रिकेट का नशा

वीरवार का मैच भारत ने बंगलादेश से छ विकेट से जीत लिया ! विराट कोहाले ने ९१, धोनी ने १०१ (नावाद) तथा रैना ने ५१ रन बनाकर तीन मैचों में एक मैच अपनी जेब में डाल दिया ! उधर हरियाणा के पूर्व पुलिस अधिकारी राठोर को अग्रिम जमानत नहीं मिली ! उसकी वकील पत्नी ने कोर्ट में काफी तमाशा खड़ा किया, लेकिन फिर भी अपने पति को अग्रिम जमानत नहीं दिला सकी ! आदमी इतना भी गिर सकता है यह राठो र के कुकर्मो की कहानी बयान कर रही है ! १० जनवरी पेज नंबर १८ पर संडे टाईम्स में सुप्रिया भारद्वाज लिखती हैं की जिस स्कूल में रुचिका पढ़ती थी उसी स्कूल में राठोर की लड़की भी पढ़ती थी, जब रुचिका ने इसके गंदे इरादों की रिपोर्ट लिखवा दी तो इसने स्कूल से रुचिका को निकलवाने के लिए उसपर लूज चरित्र का लेबल लगवा लिया ! उस वक्त रा ठोर पुलिस की सबसे ऊँची कुर्सी पर बैठा था और समझता था की ऊपर भगवान है और नीचे भगवान के बाद सिर्फ और सिर्फ रा ठोर ही है ! लेकिन मेरी तमाम उन ऊंची नाक वालों से जो पद के मद में चूर होकर किसी निर्बल, असहाय को सताते हैं, उनका शोषण करते हैं, उनको और उनके परिवार वालों पर जुल्म ढाते हैं केवल अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए, उस नीली छतरी वाले के डंडे से बच नहीं सकते ! ये लोग अपने नादिरासाही जुल्मों से गरीब, निर्बलों को कितना भी सता लें, धरती के कोर्ट कचहरियों से बच जाए, लेकिन उसके कोर्ट से कभी नहीं बच पाएंगे !
श्री लंका ने अगला मैच बंगलादेश से ९ विकेटों से जीत लिया (बंगलादेश २४९, श्रीलंका २५२/१ ! १० जनवरी का मैच भारत ने श्री लंका से ८ विकेटों से जीत लिया श्री लंका २१३, भारत २ विकेट पर २१४ रन !

No comments:

Post a Comment