Friday, January 15, 2010

मकर संक्राती का पर्व

हर साल मकर संक्राती १४ जनवरी को आती है। इस दिन सूर्य भगवान दक्षिण दिशा से अपना रुख उत्तर दिशा की और कर देते हैं । सूर्य भगवान का दक्षिण से उत्तर की ओर संकेत करता है की सर्दी के तेज रफ़्तार से चलते रथ पर रुकावट । इस दिन से सर्दी का प्रकोप कम होने लगेगा और टमप्रेचर बढ़ने लगेगा । २०१० की संक्राती का महत्व इसलिए भी ज्यादा हो गया है की इसी दिन से हरिद्वार में तीन महीने का कुम्भ का मेला भी शुरू हो गया है. इस साल सर्दी बड़ी कडाके की पड रही है लेकिन आस्था के आगे ठंड का प्रकोप भी ढीला पड गया ! देश विदेश से आए लाखों लोगों ने संक्राती के शुभ दिन पर गंगा के पवित्र जल में स्नान किया । एक ब्राजीलियन २४ साल की जवान लड़की को गंगा के ठन्डे जल में दुबकी लगाते हुए दिखाया गया है "टाइम्स आफ इंडिया " १५ जनवरी प्रथम पृष्ट । यह भी कहा जाता है की महान मुग़ल सम्राट अकबर ने भी इस दिन गंगा में स्नान किया था । आस्था ।
१५ जनवरी को आर्मी डे के नाम से जाना जाता है । इस दिन दिल्ली कैंट के परेड ग्राउंड में तमाम रेजीमेंटों से आये सेना की टुकड़ियां सेना के प्रमुख को सलूट देकर देश के प्रति अपनी वफादारी का सबूत देते हैं । इस दिन देश के राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, रक्षा मंत्री तथा आर्मी चीफ तमाम आर्मे के अफसरों, जवानों, भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों को शुभ कामनाएं देते हैं ।

No comments:

Post a Comment