Tuesday, January 12, 2010
कुछ अपनी कुछ पराई
११ जनवरी सोमवार को फिर भारत ने बंगलादेश से त्रि सीरिज का अंतिम मैच भी जीत कर फाईनल में प्रवेश ही नहीं किया बल्की १३ अंक लेकर श्री लंका से भी ऊपर नंबर वन पर आ गया ! बंगलादेश ने अच्छी बैटिंग की और २४७ रन बनाए केवल ६ विकेट खोकर! शकीब ने ८५, मोहमुदुलाह ६४ (नावाद) खेल प्रेमियों का खूब मनोरंजन किया ! भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक ने ३४ रन, कोहली ने १०२, गौतम ने ४१ और धोनी ने ३२ रन बनाकर पारी को २४९ पर ४ विकेट तक पहुंचा कर ६ विकेट से जीत हासिल की ! देखो बुधवार १३ जनवरी लोहड़ी के दिन फिनल में भारत क्या करता है ! उधर पूर्वी कमांड के ले जनरल मेजर जनरल रैंक के सेना के अधिकारियों के ऊपर गलत ढंग से जमीन खरीदने का आरोप लगाने से उन पर कोर्ट मार्शल की तलवार गिराने वाली है ! उधर यू पी में मुलायाम्सिः की पार्टी एस पी में बगावत के संकेत उभरने लगे हैं ! उनका सबसे ताकत वर जनरल अमरसिंह द्वारा पार्टी की तमाम पोस्टों से त्याग पत्र देकर पार्टी में जल जला आगया है ! अब मुलायमसिंह और पूरी विरादरी अमरसिंह को मनाने में लगी है क्योंकि उसके जाते ही तमाम फ़िल्मी हीरो भी पार्टी से कट जाएंगे और पार्टी बिलकुल पंगु बन जाएगी ! मेरा सुझाव है अमरसिंह जी को की वे अब इन यादव बन्धु से अपने को अलग ही कर दें उनके लिए अच्छा रहेगा ! उधर आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों के ऊपर नस्ली आक्रमण हो रहे हैं, फिर भी भारतीय अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लोभ में वहीं भेज रहे हैं । आजकल बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जो बंग बंधु मुजीबुल रहमान के पुत्री भी हैं भारत यात्रा पर हैं । कांग्रेस के विदेश राज्य मंत्री शशी थरूर आजकल मीडिया में छाये हैं, आजकल पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की विदेश नीति पर कटाक्ष कर रहे हैं । साथ ही मीडिया पर आरोप लगा रहे हैं की उनके विचारों को गलत ढंग से उजागर किया गया है ! देश के मंत्रियों से कोई आम आदमी आशा करे की वे समय पड़ने पर उनकी मदद करेंगे तो वे गलत सोचते हैं । अभी हाल ही में मद्रास के एक पुलिस सब इंस्पेक्टर बोम्ब अटैक में घायल पड़ा मदद के लिए चिल्ला रहा था ! मद्रास प्रदेश के दो मंत्री तथा उनके साथ अधिकारी, शासक प्रशासक उस घायल पड़े बेवस इंसान को देखने खड़े जरूर हुए लेकिन उसको तुरंत अस्पताल पहुंचाने की या कोई मदद देने की किसी ने भी पेशकस नहीं की और समय पर मेडिकल उपचार न मिलने पर वह पुलिस कर्मी तड़प तड़प कर दम तोड़ गया ! क्या जनता के इन प्रतिनिधियों को ऊपर वाला कभी माफ़ करेगा ! पूर्वी दिल्ली को आजकल खूब सजाया जा रहा है राष्ट्र मंडलीय खेलों के लिए । इधर द्वारका जैसे एशिया की सबसे बड़ी सिटी विकास के लिए नेताओं की बात जोह रही है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment