१७२ दिन अमेरिका में रहने के बाद ०७ दिसंबर २०१०, मंगलवार को शाम के साढे छ बजे राजेश हम दोनों को साथ लेकर कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय एयर पोर्ट के लिए चल पडा ! बीच में एक जगह जाम लगा मिला बाकी सड़क बिलकुल ठीक मिली और हम लोग सवा सात बजे के लगभग एयर पोर्ट पहुँच गए थे ! अमेरिकन एयर लाईन्स फ्लाईट नं १३२ ने समय सारिणी के मुताबिक़ ठीक ९.३५ पी एम पर उड़ान भरी ! विमान में सीट नं० २४ सी डी अच्छी जगह पर मिल गयी थी ! ३९००० फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए, विमान ५६०० किलो मीटर का सफर तय करता हुआ लंडन के समय के मुताबिक ९.३५ ए एम पर हीथ्रो एयर पोर्ट लंडन पहुंचा ! यहाँ पर हम टर्मिनल नं० ३ पर उतरे ! वहां से बस द्वारा टर्मिनल नं० ५ पर आए, यहाँ (इंडिया) दिल्ली के लिए अलग से बोर्डिंग पास बनाया, सुरक्क्षा पंक्ति से क्लियरेंस लेकर गेट नं ० बी ३८ पर आए ! यहाँ पर हम पूरे २ घंटे और १५ मिनट रुके लेकिन इस पीरियड में हम चलते ही रहे, जैसे ही गेट पर आए जहाज में बैठने का सन्देश मिल गया ! लन्दन के टाईम के अनुसार जहाज ने हीथ्रो एयर पोर्ट से ११.५० ए एम पर उड़ान भरी ! साढ़े आठ घंटे का सफ़र करते हुए आखीर एक बज के २५ मिनट पर ब्रिटिश एयर वेज का विमान इन्द्रा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयर पोर्ट पर सकुशल उतर गया ! कस्टम क्लियरेंस में ज्यादा टाईम नहीं लगा लेकिन बैगेज कालेक्त करने में पूरा एक घंटा लगा ! ब्रिजेश बाहर इंतज़ार कर रहा था ! घर पहुंचते पहुंचते सुबह के चार बज गए थे और कैलेण्डर तारीख दिखा रहा था ०९ दिसंबर २०१०। न्यू यार्क के मुकाबले यहाँ सर्दी का स्तर काफी कम है !
साल अपने आखरी चरण पर है ! अमेरिका में तो लोग क्रिसमस त्यौहार की तय्यारी में लगे हैं, मैन हट्टन में तो हर पेड़ (कुछ पत्ते विहीन हैं तो कुछ अभी भी हरे हैं ) कलरफूल बल्बों से सजाए गये हैं ! घरों के आगे सुन्दर सा संता क्लोज सुस्कराता हुआ आने जाने वालों का स्वागत करता हुआ मिल जाएगा ! चर्चों को सजाया गया है, लोगों में एक नया जोश, एक नयी उमंग दृष्टि गोचर हो रही है ! फिर नया साल, उसका स्वागत, पुराने साल की विदाई !
इस बार भारत ने न्यूजी लैंड को गौतम गंभीर की अगुवाई में एक दिवसीय मैच में ५ - ० से परास्त करके भारतीय क्रिकेट में एक नया इतिहास रचा है ! इन मैचों में गौतम गंभीर ने दो सतक मारे सबसे ज्यादा रन बनाकर मैंन आफ दी सीरिज पर भी कब्जा जमाया !
Saturday, December 11, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment