Wednesday, April 28, 2010
मिल के चलो
जब तुम गिरो आहें भरो, उठाने तुम्हे कोंई आ जाए !
ये कुदरत के रंग धरती के संग, हर रंग दिल को छू जाए,
वारीश की कमी गर्मी ना थमी, ठंडी हवाएं आ जाएं,
मिल के चलो, कटु ना कहो, किस मोड़ पे कौन मिल जाए !
दिल की कहो, पीड़ा न सहो, पीड़ा मिटाने कोंई आ जाए,
ये दुनिया है गोल जिसका न मोल, बिछुड़ा हुआ साथी मिल जाए,
मिलके चलो कटु ना कहो, किस मोड़ पे कौन मिल जाए !
तू है अकेला ये दुनिया का मेला, हाथों में हाथ कोंई आ जाए,
पकड़ा जो हाथ छूटा ना साथ, गिरते हुए भी संभल जाए,
जख्मी को उठाओ पानी पिलाओ, तुमको बचाने कोंई आ जाए,
मिल के चलो कटु ना कहो, किस मोड़ पे कौन मिल जाए !
( हरेंद्रसिंह रावत द्वारका दिल्ली )
Monday, April 26, 2010
हाय रे क्रिकेट
(४-१६) ! अमित मिश्र दूसरे पायदान पर १४ मैच और १७ विकेट !
इधर पेपरों की सुर्खियाँ, धोनी को ताज और मोदी के ऊपर गाज ! ललित मोदी कल तक ई पी एल के बेताज बादशाह थे आज कुछ भी नहीं हैं ! आज का समाचार बस कल फिर देखेंगे !
Sunday, April 25, 2010
आस पास
इन दिनों गंगा और यमुना में बहुत सारा पानी बह गया ! २० अप्रेल की ताजी खबर, लल्लू जी का लाडला भी ई पी एल टीम में सामिल है ! लालू जी को दुःख है की "मैं अपने लाडले को बैट बौल से ई पी एल टीम में खेलते हुए देखना चाहता हूँ, लेकिन जब भी टी वी औंन करता हूँ, क्या देखता हूँ की मेरा प्यारा नाजुक सा लाडला सीनियर्स खिलाड़ी का पसीना पोंछता हुआ दिखाई देता है !" लालू जी की बोलने की अपनी अदा ही अलग है, भाषा शैली अलग है, कोइभी सांसद बिना समझे हंसने लग जाता है, और यहाँ भी यही हुआ, उनके दिल के दर्द को कोंई नहीं देख पाया और संसद का पूरा सदन बुक्के मार के हंस पड़ा ! अब वे खुल कर मुलायमसिंह के साथ ई पी एल को ही समाप्त करने के लिए आगे आगये हैं ! (२०/०४/१० सहारा )
दिल्ली पुलिस के अधिकारी मुंबई में गैंगस्टर अनूप कुमार के साथ डांस करते पाए गए ! क्या इन से गंगस्टर पकडे जाएंगे ? एक सवाल !
सोनिया विहार में यमुना बैंक के इर्द गिर्द कही बार वहां के निवासियों ने एक बाघ को घूमते देखा है ! लोग डरे हुए हैं, लेकिन उसने अभी तक कोई जन हानि नहीं की है !
पाकिस्तान के एक एक्स मिनिस्टर ने दावा किया है क़ि एक्स पाकिस्तानी राष्ट्र पति मुशर्रफ और भारत के प्रधान मंत्री मन मोहन सिंह के बीच काश्मीर समस्या का समाधान हो चुका था केवल दोनों नेताओं को हस्ताक्षर करने बाकी थे ! ४५ दिनों तक लगातार खेलते हुए आखिर कार ई पी एल का बुखार फाईनल मैच के साथ ही उतर गया ! २५ अप्रेल को नवी मुंबई में ई पी एल का फाईनल मैच मुंबई इण्डिया और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला गया ! चेन्नई मुंबई को २२ रनों से हरा कर २०१० का चेम्पियन बन गया !चेन्नैई १६८/५ और मुंबई १४६/९। २००८ में वह नंबर दो था, २००९ में नंबर चार और इस साल यानी २०१० में पहली सीढ़ी पर चढ़ गया ! सचीन टी २० में भी २०१० का सर्व श्रेष्ट खिलाड़ी बन गया उसने इस साल के ई पी एल में ६१८ रन बनाकर सारे रिकार्ड तोड़ दिए ! सर्वाधिक चौके भी उसी के नाम अंकित हैं ! २४ अप्रेल को वह ३७ साल पूरे कर चुका है ! आज भी ऐवर ग्रीन है !
ई पी एल की समाप्ति के साथ ही इसके चेयरमैन ललित मोदी की भी छुट्टी हो गयी ! बाकी अगले अंक में
Saturday, April 17, 2010
आपके आस पास
किसी ओझा को बंगले पर बुलालें ! वैसे ये मीडिया वालों की नजर चारों तरफ रहती है, कोंई पकड़ में आया नहीं उसकी पूरी जन्म पत्री पढ़ लेंगे, जैसी ही जेब भारी हुई, एक बयान आजाएगा, "ये सब राजनीतिक चाल है "! यहाँ तक विपक्ष की बोलती भी बंद हो जाती है ! ये राजनीति के सतरंज के खिलाड़ी पता नहीं कब कौन सा डाव फेंक दें ! आज पूरा मीडिया ललित मोदी और शशी थरूर के पीछे लठ लेकर पड़ा है, फिर ये सारे अपने आप चुप हो जाएंगे ! देश की सुरक्षा व्यवस्था कितनी मजबूत है, यह तो इसी बात से पता चल जाता है की जब बंगलौर में मुम्बई और रोयल चैलेंजर के बीच क्रिकेट मैच खेला जाने वाला था और स्टेडियम के बाहर दो बम ब्लास्ट हो गए ! वह तो अच्छा हुआ कोंई जान माल का नुकशान नहीं हुआ ! १९८४ के दंगों में सिखों को मरवाने के केस में सज्जन कुमार, कांग्रेस नेता भी कटघरे में खड़े थे ! अचानक उनकी चार्जशीट वाली फाईल ही गम कर दी गयी और उन्हें हरी झंडी मिल गयी, लेकिन १७ तारीख को अचानक उनकी वह चार्जशीट ट्रायल कोर्ट में सौंपी गयी ! यह चार्जशीट १९९२ में तय्यार की गयी थी लेकिन कोर्ट में दाखिल नहीं की गयी ! पीतमपुरा में शुक्रवार को अचानक तीन बच्चे खुले सीवर के गधे में गिर गए, दो तो मर गए और एक सीरियस है, वे कैसे गिर गए यह अभी तक रहस्य बना हुआ है !
कल एपीएल के पहले मैच में मुम्बई ने बंगलौर को ५७ रन से हरा दिया और कोल्कता ने जयपुर को ८ विकेट से शिकस्त दे दी ! भूल चूक लेनी देनी ! जय हिंद
कहो उसे क्या बोलोगे ?
बात बात पर फटता हो, अपनी बातों से हटता हो,
दुष्कर्म करके नट त़ा हो,
दो नावों पर चलता हो, काले धन पर पलता हो,
क्या तुम भी ऐसे हो लोगे, कहो उसे क्या बोलोगे ? १ !
स्वयं झूठों का भाई हो, झूट में डिग्री पाई हो,
कुकर्मी जिसकी माई हो, घूस रिश्वत खाई हो,
कुर्सी में ही कमाई हो, रंगीन तबियत पाई हो,
जग में होती हंसाई हो, सफ़ेद टोपी लगाई हो,
क्या उसका भेद तुम खोलोगे, कहो उसे क्या बोलोगे ? २ !
काला जिसका चस्मा हो, कुटिलता से हँसता हो,
ठंडा पेय रसना हो , सर्प जैसे डसना हो,
डकैती डाले न फंसता हो, गरीब का गला कसता हो,
करोड़ों का मालिक पर, झुग्गियों में बसता हो,
ऐसा दुर्जन हो पास में, क्या आँख मुंड कर सो लोगे ?
कहो उसे क्या बोलोगे ? ३ !
गरीब के बीच में जाता हो, साथ बैठ कर खाता हो,
गाँवों की हरिजन बस्ती में रोज ही आता जाता हो,
विपक्ष को खूब जलाता हो, मन ही मन हर्षाता हो,
रईसों को तड़पाता हो,
आम आदमी के बच्चों संग आके घूल मिल जाता हो,
उसकी नाव में बैठकर, क्या तुम भी वैसे हो लोगे,
कहो उसे क्या बोलोगे ? ४ !
Thursday, April 15, 2010
अपने आस पास
विद्वान् कहते हैं दिल्ली में मंत्री, केंद्र और राज्य सरकार के बड़े बड़े अधिकारी उनके अगल बगल के व्यापारी करोड़ों सरकारी धन को अपनी तिजोरियों में जमा करके काला बना रहे हैं, भ्रष्ट नेताओं की जैसे दिल्ली में बाढ़ आ रही है, बड़े बड़े सिंघ वाले सांड दिल्ली की सडकों पर बे खौब लड़ रहे हैं (मोदी वनाम थरूर) ! फिर गर्मी का ताप नहीं बढेगा तो क्या होगा ? बिजली का बिल बढ़ रहा है, बिजली कंज्यूम का समय घट रहा है ! सारी दिल्ली की बिजली कट कर इन भारी भरकम नेताओं की ऊंची आलीशान महलों में राग रंग मना रही है ! पानी, पूछो मत दिल्ली की सडकों पर लाखों आम आदमी और झुग्गी झोपडी वाले, प्लास्टिक बाल्टी लिए पानी की तलाश में मिल जाएंगे ! सड़कें, दिल्ली में वैसे भी सडकों की चौडाई, एन्क्रोच करने वालों की वजह से कम होती जा रही है ! दिल्ली की आबादी रोज सुरसा की तरह बढ़ रही है, अवैध तरीके से बंगला देशी, पाकिस्तानी यहाँ की आबादी में इजाफा कर रहे हैं और भरष्ट और अफ़राधों में लिप्त नेताओं का वोट बैंक बढ़ा रहे हैं ! दिल्ली वासी सब कुछ अन्याय होते देख कर भी आँखें मूंदे हुए हैं, केंद्र सरकार के गृह मंत्री ने नक्षलियों के बढते कदम पर रोक लगाने की कोशीश की, लेकिन ये अफ़राध में लिप्त नेता भला यह कैसे होने देते, विरोध किया और उन ८०.८५ सुरक्षा कर्मियों की बेरहमी से हुई मौत को भुला दिया गया ! दुर्घटना में मरे हुए के परिवार को सरकार लाखों रूपया देने का आश्वासन दे देगी, असल में दे या न दे, लेकिन सरकार ने उन बेचारे हलाक़ हुए सी आर पी एफ के जवानों के परिवार वालों को मुवाजा दिया या नहीं कुछ पता नहीं ! टीपू सुलतान की तलवार कल लन्दन में नीलाम हुई ५ लाख पौंड में ! आखिर में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का विवाह पाकिस्तानी क्रिकेटीयर शोइब मालिक से हो ही गया, १५/०४/२०१० को शादी स्वागत समारोह भी बिना किसी रुकावट के सम्पन्न हो गया ! पहली बार आयकर अधिकारियों ने ई पी एल के कार्यालयों पर रेड कर दी ! ललित मोदी की कुर्सी हिलने लगी है और कभी भी पलट सकती है ! पाकिस्तान ने संविधान में संशोधन करके अपने राष्ट्रपति के अधिकारों को सीमित कर दिए हैं ! आज कल हमारे प्रधान मंत्री अमेरिका के राष्ट्रपति के ख़ास महिमान हैं और शायद अमेरिका हमारे रक्षा उपकरणों के लिए सहायता रासी में भी इजाफा कर दे ! कल एक ई पी येअल मैच में दिल्ली ने चेन्नई को चार विकेट से हरा दिया ! इसमें गौतम गंभीर के ५७ रन थे ! आज के समाचार समाप्त हुए ! जय हिंद !!