Saturday, April 17, 2010

आपके आस पास

नजर झुका के नहीं उठाकर चलो, देखो आपके आस पास क्या हो रहा है ! १७ अप्रेल २०१० को दिल्ली का तापमान ४३.७ पर पहुँच गया और पिछले ५२ सालों में सबसे ज्यादा झुलसा देने वाली गर्मी का सामना किया दिल्ली वासियों ने ! आगे ये गर्मी का आलम कितने दिन तक रहेगा, सभी तजुर्बेकार लोग मुंह पर पटटी बांधे हुए हैं ! मुंह खोलेंगे कुछ न कुछ बोलना पडेगा और फिर अगर भविष्य वाणी गलत निकल गयी, जैसे हमेशा होता है, तो फिर जनता खिंचाई कर देगी ! आज की जनता काफी जागरूक है, किसी की भी टांग खीच लेती है ! हमारा देश प्रजातांत्रिक, धर्म निरपेक्ष देश है, यहाँ पाकिस्तान से आकर भी अवैद्ध तरीके से रहने वाला आतंकी संगठन बना देता है, देश की सरकार या मंत्रियों को कुछ भी कह देता है, कोंई प्रतिबन्ध नहीं ! अगर ये आतंकी पुलिस इन्कौन्टर में मारे जाते हैं तो देश के ऊंची ऊंची कुर्सियों पर बैठने वाले लोग सुरक्षा कर्मियों पर ही ऊंगली उठाने लग जाएंगे ! और सरकार आँखें बंद कर देती है । चलो बड़े बड़े देशों में ये तो होता ही है ! बोलने वालो का मुंह कौन बंद कर पाया है ? क्रिकेट खिलाड़ी धर्मशाला हिमांचल प्रदेश गए, तिब्बत के धर्म गुरु दलाई लामा का आशीर्वाद लेने ! ललित मोदी भी वहां पहुंचे, काली नजर झड्वाने के लिए ! आने वाले दिनों में शशी थारूर भी शायद नजर झड्वाने
किसी ओझा को बंगले पर बुलालें ! वैसे ये मीडिया वालों की नजर चारों तरफ रहती है, कोंई पकड़ में आया नहीं उसकी पूरी जन्म पत्री पढ़ लेंगे, जैसी ही जेब भारी हुई, एक बयान आजाएगा, "ये सब राजनीतिक चाल है "! यहाँ तक विपक्ष की बोलती भी बंद हो जाती है ! ये राजनीति के सतरंज के खिलाड़ी पता नहीं कब कौन सा डाव फेंक दें ! आज पूरा मीडिया ललित मोदी और शशी थरूर के पीछे लठ लेकर पड़ा है, फिर ये सारे अपने आप चुप हो जाएंगे ! देश की सुरक्षा व्यवस्था कितनी मजबूत है, यह तो इसी बात से पता चल जाता है की जब बंगलौर में मुम्बई और रोयल चैलेंजर के बीच क्रिकेट मैच खेला जाने वाला था और स्टेडियम के बाहर दो बम ब्लास्ट हो गए ! वह तो अच्छा हुआ कोंई जान माल का नुकशान नहीं हुआ ! १९८४ के दंगों में सिखों को मरवाने के केस में सज्जन कुमार, कांग्रेस नेता भी कटघरे में खड़े थे ! अचानक उनकी चार्जशीट वाली फाईल ही गम कर दी गयी और उन्हें हरी झंडी मिल गयी, लेकिन १७ तारीख को अचानक उनकी वह चार्जशीट ट्रायल कोर्ट में सौंपी गयी ! यह चार्जशीट १९९२ में तय्यार की गयी थी लेकिन कोर्ट में दाखिल नहीं की गयी ! पीतमपुरा में शुक्रवार को अचानक तीन बच्चे खुले सीवर के गधे में गिर गए, दो तो मर गए और एक सीरियस है, वे कैसे गिर गए यह अभी तक रहस्य बना हुआ है !
कल एपीएल के पहले मैच में मुम्बई ने बंगलौर को ५७ रन से हरा दिया और कोल्कता ने जयपुर को ८ विकेट से शिकस्त दे दी ! भूल चूक लेनी देनी ! जय हिंद

No comments:

Post a Comment