Monday, April 26, 2010

हाय रे क्रिकेट

जब से टी २० शुरू हुआ, क्रिकेट प्रेमी तो पागल हो गए! इनको न खाने की चिंता न अपने ड्यूटी पर जाने की चिंता ! रोज शाम को कभी एक तो कभी दो मैच ! आठ टीमें और सब टीमों में अपने पसंदीद खिलाड़ी, किसको ताली बजाएं और किसको हूट करें, एक बड़ी समस्या ! बहुत से खेल प्रेमी सहवाग और गंभीर की जोड़ी और उनके बल्लों से निकलते हुए चौके छक्के पर ताली ही नहीं बजाते, बल्की सामने बैठे हुए के सर को डमरू समझ कर बजाने लगते ! कुछ तो धोनी की धुनने की कला के कायल थे ! हरभजन भाजी, ज़हीर खान, आर पी सिंह, विराट कोहली, रैना, युवराज और भी कही जानी मानी हस्तियाँ ! लेकिन यहाँ तो पूरी टीम अलग अलग कैम्पों में बंटी हुई थी ! हरभजन सचीन के साथ मुंबई में, तो धोनी चेन्नई के कप्तान, युसूफ पठान, इरफ़ान पठान, दो भाई दो कैम्पों में एक जयपुर की तरफ से तो दूसरा पंजाब से ! इधर इरफान पठान युसूफ का कैच पकड़ रहा है, तो युसूफ इरफान की गेंद पर छक्का जमा रहा है ! २५ अप्रेल तक तो खूब धूम धारका रहा ! बुजुर्गों को टी वी न देखने की हिदायत दी जाती थी, की कहीं ब्लड प्रेसर बढ़ गया, या हार्ट अटैक पड़ गया तो फिर क्या होगा ? टीमों के साथ क्षेत्रवाद भी खुले आम देखने मिला ! अगर मुंबई में मैच खेला जा रहा है तो वहां की पूरी जनता सचीन और असकी टीम को ही ताली बजाती थी और दूसरी टीम के छक्के पर हूट भी कर देती थी ! आखिर २५ अप्रेल को नवीन मुंबई में फाइनल मैच खेला गया मुंबई इंडियाज और चेन्नई सुपर किंग के बीच ! मैच बड़ा रोमांचक था ! सचीन के २४ अप्रेल को पूरे ३७ साल पूरे हो गए थे और २५ को उसने टीम में सबसे ज्यादा रन ४८ बनाकर ६१८ रनों के अम्बार के साथ सर्व श्रेष्ट खिलाड़ी होने का गर्व प्राप्त किया ! ई पी एल में ६१६ का मार्श का रिकार्ड तोड़ा, ई पी एल थ्री में सबसे ज्यादा रन बनाकर औरेंग कैप पर अधिकार बनाए रखा ! जीत तो धोनी की टीम चेन्नई की हुई, २२ रनों से, लेकिन कही रिकार्ड दूसरी टीमें बना गयी ! सबसे ज्यादा रन सचीन के, ६१८ रन, दूसरी नंबर कालीस ५७२ रन, तीसरा रैना ५२० रन, रोबिन उथापा २७ छक्के के साथ पहला, दूसरा चेन्नई का मुरली विजय २६ छक्के, सचीन ने ८६ चौके मार्वे, जैक कालीस के ६७ चौके थे ! पी ओझा, दखन ने १६ मैचों में २१ विकेट लेकर प्रथम स्थान लिया ! अनिल कुंबले ने भी ई पी एल थ्री में बंगलोरे के कप्तान होने की पूरी जिम्मेदारी निभाई ! उसने १६ मैचों में १७ विकेट ली
(४-१६) ! अमित मिश्र दूसरे पायदान पर १४ मैच और १७ विकेट !
इधर पेपरों की सुर्खियाँ, धोनी को ताज और मोदी के ऊपर गाज ! ललित मोदी कल तक ई पी एल के बेताज बादशाह थे आज कुछ भी नहीं हैं ! आज का समाचार बस कल फिर देखेंगे !

No comments:

Post a Comment