दिल्ली की गर्मी, १५ अप्रैल २०१० को ४२.३ डिग्री सेंटी ग्रेड तक पहुँच गयी ! इतना तो मई के महीने में होता था !
विद्वान् कहते हैं दिल्ली में मंत्री, केंद्र और राज्य सरकार के बड़े बड़े अधिकारी उनके अगल बगल के व्यापारी करोड़ों सरकारी धन को अपनी तिजोरियों में जमा करके काला बना रहे हैं, भ्रष्ट नेताओं की जैसे दिल्ली में बाढ़ आ रही है, बड़े बड़े सिंघ वाले सांड दिल्ली की सडकों पर बे खौब लड़ रहे हैं (मोदी वनाम थरूर) ! फिर गर्मी का ताप नहीं बढेगा तो क्या होगा ? बिजली का बिल बढ़ रहा है, बिजली कंज्यूम का समय घट रहा है ! सारी दिल्ली की बिजली कट कर इन भारी भरकम नेताओं की ऊंची आलीशान महलों में राग रंग मना रही है ! पानी, पूछो मत दिल्ली की सडकों पर लाखों आम आदमी और झुग्गी झोपडी वाले, प्लास्टिक बाल्टी लिए पानी की तलाश में मिल जाएंगे ! सड़कें, दिल्ली में वैसे भी सडकों की चौडाई, एन्क्रोच करने वालों की वजह से कम होती जा रही है ! दिल्ली की आबादी रोज सुरसा की तरह बढ़ रही है, अवैध तरीके से बंगला देशी, पाकिस्तानी यहाँ की आबादी में इजाफा कर रहे हैं और भरष्ट और अफ़राधों में लिप्त नेताओं का वोट बैंक बढ़ा रहे हैं ! दिल्ली वासी सब कुछ अन्याय होते देख कर भी आँखें मूंदे हुए हैं, केंद्र सरकार के गृह मंत्री ने नक्षलियों के बढते कदम पर रोक लगाने की कोशीश की, लेकिन ये अफ़राध में लिप्त नेता भला यह कैसे होने देते, विरोध किया और उन ८०.८५ सुरक्षा कर्मियों की बेरहमी से हुई मौत को भुला दिया गया ! दुर्घटना में मरे हुए के परिवार को सरकार लाखों रूपया देने का आश्वासन दे देगी, असल में दे या न दे, लेकिन सरकार ने उन बेचारे हलाक़ हुए सी आर पी एफ के जवानों के परिवार वालों को मुवाजा दिया या नहीं कुछ पता नहीं ! टीपू सुलतान की तलवार कल लन्दन में नीलाम हुई ५ लाख पौंड में ! आखिर में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का विवाह पाकिस्तानी क्रिकेटीयर शोइब मालिक से हो ही गया, १५/०४/२०१० को शादी स्वागत समारोह भी बिना किसी रुकावट के सम्पन्न हो गया ! पहली बार आयकर अधिकारियों ने ई पी एल के कार्यालयों पर रेड कर दी ! ललित मोदी की कुर्सी हिलने लगी है और कभी भी पलट सकती है ! पाकिस्तान ने संविधान में संशोधन करके अपने राष्ट्रपति के अधिकारों को सीमित कर दिए हैं ! आज कल हमारे प्रधान मंत्री अमेरिका के राष्ट्रपति के ख़ास महिमान हैं और शायद अमेरिका हमारे रक्षा उपकरणों के लिए सहायता रासी में भी इजाफा कर दे ! कल एक ई पी येअल मैच में दिल्ली ने चेन्नई को चार विकेट से हरा दिया ! इसमें गौतम गंभीर के ५७ रन थे ! आज के समाचार समाप्त हुए ! जय हिंद !!
Thursday, April 15, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment