Thursday, October 27, 2011

ज़रा इधर भी नजर डालिए

आजकल दिग्विजय सिंह हर किसी पर कीचड उछालने पर लगे हैं ! उन्होंने अन्ना हजारे जी, स्वामी राम देव जी के बारे में जो कुछ कहना था वह सब उनहोंने कहा, उनकी भाषा और शब्दों की की कडुवाहट साफ़ बता रही थी की वे एक घायल भेडिए की तरह छटपटा रहे हैं, उस भेडिए की तरह जिसकी दोनों टाँगे टूटी पडी हैं, और गीदड़ आकर उनके मुंह से उनका शिकार छीन कर खा गया हो और वे अपनी टूटी टांगों को घिसटते घिसटते उस गीदड़ को पकड़ने की चेष्टा कर रहे हों ! अब तो दिग्विजयसिंह ने श्री श्री रविशंकर जी पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है ! गीदड़ की जब मौत आती है वह शहर की और भागता है ताकी गली के कुते उसकी चटनी बना डालते हैं !
कौन बनेगा करोड़ पति से पहली बार मोतिहारी जिला बिहार के सुशील कुमार बल्द अमरनाथ प्रशाद ने पांच करोड़ रुपये जीत कर "करोड़ पति बन गया है " ! पिता को यकीन नहीं हो रहा वहीं माँ रजु देवी अपने पांच बेटों के लिए मकान बनाने का स्वप्न देख रही है ! इस समय १२ सदस्यों के परिवार के साथ सुशील कुमार एक टूटे फूटे खपरैल वाले मकान में रहते हैं ! जब भी वारीष आती है सारी वारीष अंदर आजाती है ! इस गरीबी में पालने वाला सुशील कुमार आज पांच करोड़ का करोडपति बन गया है ! धूल से ऊपर उठ कर करोडपति बन गया है और वहीं दूसरी तरफ ए राजा , कनमौझी, कर्नाटक के पूर्व मुख्या मंत्री और उनकी कैविनेट के तीन मंत्री, कलमाडी कल तक अरबों के मालिक आज जेल के सिंकजों के पीछे अपने भ्रष्टाचारी कर्मों के बोझ के तले आंसू बहा रहे हैं ! ऊपर वाला महान है ! सच्चाई से कमाया हुआ पैसा सुख देता है आनंद देता है, ईश्वर के नजदीक लाता है, भ्रष्टाचार, घूस रिश्वत खोरी, लूट बेईमानी से कमाया हुआ पैसा, जेल खाने में नहीं तो नरक के अँधेरे, धधकती हुई अग्नि के कुंड में ले जाता है !
क्रिकेट
अब जरा क्रिकेट की बात कर लेते हैं ! अभी हाल ही में हमारी क्रिकेट टीम इंग्लैड गयी थी हीरो बन कर और लौटी
जीरो बनकर ! टी २०, वन डे और टेस्ट मैचों में इंगलैंड ने इनकी हालत बहुत पतली कर दी थी ! हार कर आये पर चोट खाए शेर की तरह आए ! और यहाँ पांच वन डे मैचों में इंगलैंड को ऐसा नाच नचाया की वे कही सालों तक भूल नहीं पाएंगे ! पहला मैच इंडिया १२६ रनों से जीता, दूसरा ८ विकेट से, टीसता मैच ५ विकेट से, चौथा से ६ विकेट से और पांचवां ९५ रन से जीत दर्ज की गयी ! पटेल ने पाँचों मैचों में कुल ८२ रन बनाए, रहाने ने १८२ रन बनाए - सबसे बड़ा स्कोर ९१ रनों का था, गंभीर ने २१३ रन बनाए (३२+८४+५८+१+३८), वी कोहली ने २७०, (३७+११२(नावाद),+३५+८६ ! रैना - १८९ (६१+८०+३८ (दो मैच नहीं खेला) !धोनी - २१२ (८७+३५+१५+७५ एक मैच नहीं खेला और किसी मैच में भी आउट नहीं हुआ - एक नया रिकार्ड) ! जदेदा ७४ रन और ११ विकेट, असविन १५ रन और १० विकेट पी कुमार - १७ रन और ४ विकेट, यादव ४ विकेट, अरोंन ४ विकेट, विनय कुमार ५ विकेट !
अब २९ को एक टी २० का मैच है - देखते हैं उसमें भी कोई करिश्मा हो जाय !

Thursday, October 20, 2011

फिर क्रिकेट के मैदान से

भारत इंग्लैण्ड में बुरी तरह हार कर आया ! इंग्लैण्ड को भारतीय क्रिकेट टीम ने भारत बुलाया ! १४ फरवरी को पहला वन डे टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला गया ! भारत ने पहले बैटिंग की और ३०० रन बनाकर इंग्लैण्ड को ३०१ रन बनाने का चैलेन्ग किया ! इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला धोनी था उसने ८७ रन बनाए और आउट नहीं हुआ ! ६१ रन रैना ने बनाए २ छके और ५ चौकों की सहायता से ! कोहली ३७, गंभीर ३२ और रविन्द्र जदेदा ने २७ रनों का योग दान दिया ! यक्षटरा ३३ थे ! जबाब में इंग्लैण्ड की पूरी टीम १७४ पर सिमीट गयी । कूक ने ६० बनाए, ट्रोट ने २६ बाकी सब १९ के नीचे ही रहे ! असवनी और जडेजा ने ३ - ३ विकटें ली और यादव ने २ विकटें ली ! भारत १२६ रनों से जीता !
दूसरा वन डे मैच दिल्ली में १७ अक्टूबर को खेला गया ! इसमें पहले इंग्लैण्ड ने खेला और पूरी टीम २३७ रनों पर सीमिट गयी ! पीटरसन ४६, बोपारा ३६ पटेल ४२ और जम ३५ रन बना पाए ! भारत ने यह मैच विकेट से जीता !
भारत की तरफ से कोहली ने ११२, गौतम ने ८४ (दोनों नाबाद रहे) यह मैच ८ विकेट से जीता। तीसरा मैच मोहाली (चंडीगढ़) में खेला गया । इसमें इंग्लैण्ड बड़ा दम खम से खेला और उसने ४ विकेट गँवा कर २९८ रन बनाए । इसमें सबसे बड़ा स्कोर ट्रोट का ९८ (नाबाद), पीटरसन ६४ और पटेल ७० (४३ बौल्स) का रहा । भारत की तरफ से ए एम
रेहाने ९१, पटेल ३८, गंभीर ५८, कोहली और धोनी ३५, ३५ (धोनी नाबाद) रविन्द्र जडेजा २६ (नाबाद), ३०० रन बनाकर मैच ५ विकेट से जीता ! वैसे सीरिज तो भारत ने जीत ली तथा रैकिंग में भी इंग्लैण्ड से ऊपर के पायदान खिसक गए लेकिन दो मई और हैं ५ - ० की जीत इंगलैंड को एक जोर का झटका हलके से लगेगा ।

Thursday, October 6, 2011

विजयादशमी 2011

आज ६ अक्टूबर है और यहाँ अमेरिका में शाम के ५ बज कर ३० मिनिट हो गए हैं ! भारत में इस समय रात के ३ बजे होंगे और तारीख ७ हो गयी होगी ! वहां रावण कुम्भकरण और मेघनाथ के पुतले जले होंगे ! रामलीला ग्राउंड में बहुत बड़ा समारोह हुआ होगा ! उस समारोह में केन्द्रीय सरकार के बड़े भरकम मंत्री, प्रधान मंत्री, सारे नौकरशाह वहां उस रावण दहन देखने गए होंगे, असुरों पर सुरों की विजय का, झूठों पर सत्य की विजय, दुष्टों पर संतों की विजय का नजारा देखा होगा और अत्याचारी, पापाचारी, शैतान, लुटेरा, सीता हरण करने वाले असुरों का सम्राट लंका पति रावण के दहन के समय का फटते हुए, पटाके और उठती हुई भंयकर आग की लपटों में जलता हुआ भरष्टाचार, को खुली आँखों से देखा होगा ! उसमें केंद्र सरकार का गृहमंत्री जिसने उसी रामलीला मैदान में चंद महीनों पहिले निहत्ये , शान्ति प्रिय जनता, संतों, नारियों पर रात को सोते हुए पुलिस द्वारा डंडे बरसाए थे ! इस नज़ारे को देखते हुए उसे अपने किये कर्मों पर पश्चाताप तो जरूर हुआ होगा ! जिनका अरबों का पैसा देश की गरीब जनता के खून पशीने की कमाई बेनामी विदेशी बैंकों में जमा है, जो भ्रष्टाचार के दल दल में फंसे पड़े हैं और जो उनको बचाने की कोशीश कर रहे हैं उन शैतानों का जिस्म उस धधकती हुई अग्नि से जली नहीं होगी, जरूर जली होगी लेकिन उन्हें तो अभी और पाप करने हैं और जब पाप का घड़ा भर जाएगा, ये उस घड़े को सिर में रखकर नरक के कुण्ड में गिर जाएंगे ! जाए विजयादशमी के दिन रावण को बचाने कोइ नहीं आया उसी तरह आज के पापिओं को भी बचाने कोइ नहीं आएगा और ये अपने पापों की अग्नि में जल जाएंगे ! यही शिक्षा मिलती है विजयदशमी के दिन रावण के पुतले को जलाने से !
यहाँ भी बहुत बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग हैं और वे भी यहाँ इस त्यौहार को बड़ी धूम धाम से मनाते हैं ! जय श्री राम !!

Sunday, October 2, 2011

खबरों के जंगल में

अभी हाल ही में अमेरिका की विदेश सचिव श्रीमती हिलारी क्लींटन ने पाकिस्तान के हुक्मरामो को सचेत किया है की जंगली आदमखोर जानवर को अपने मकान के पिछवाड़े में पालोगे इस उम्मीद के साथ की वह हमेशा पड़ोसी को मार कर खाएगा, तो ये उनकी गलत सोच है ! जंगली आदमखोर तो जंगली है और अपने पालने वाले के ऊपर भी अटैक कर देता है ! इसका जैका पाकिस्तान कही बार चख भी चुका है, लेकिन अपनी गंदी हरकतों से वो बाज नहीं आ रहा है ! मिसेज क्लींटन का इशारा पाकिस्तानी आई एस आई द्वारा पोषित आतंकवादियों से है जिन्हें पाकिस्तान पाल पोश रहा है भारत को परेशान करने के लिए !अमेरिकन द्वारा दिए गए खैरात के धन से ! अमेरिका ही उन्हें धन दे रहा ताकी उसकी जनता भूखों न मरे, हथियार दे रही है आतंकवादियों को ख़त्म करने के लिए, लेकिन पाकिस्तान क्या कर रहा है उसी धन से ओसामा विन लादिन जैसे खूंखार अमेरिका के दुश्मन को शरण दे रहा है उन्हें सुरक्षा दे रहा है ! अमेरिका सब जानते हुए भी की अफगानिस्तान में अमेरिकन सैनिक पाकिस्तान के आई एस आई की सह पर मारे जा रहे हैं फिर भी उन्हें बड़ी राशी अनुदान में दे रहा है ! वह उस धन से परमाणु शक्ती में इजाद कर रहा, संयुक्त राष्ट्र के नियमों का खुले आम उलंघन कर रहा है ! अब समय आ गया है की अमेरिका को पाकिस्तान को मदद देना बंद कर देनी चाहिए और उस पर आतंकवादी तगमा लगा कर प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए !
पी चिदंबरम गृह मंत्री
२ जी घोटाला में पी चिदंबरम का नाम आने से कांग्रेसियों में हल चल मच गयी ! नौबत यहाँ तक आगई की गृह मंत्री को त्याग पत्र देकर तिहाड़ की हवा भी कहानी पद सकती थी ! मंत्री मंडल में कांग्रेसियों के होश गुम हो गए ! भाजपा को एक और हथियार मिल गया सरकार पर प्रहार करने के लिए ! सोनिया जी अभी अभी अमेरिका से अपना इलाज करके आई हैं (उन्होंने भारतीय डाक्टरों पर विश्वास नहीं किया और इलाज के लिए विदेश गयी), आनन् फानन में सभी कांग्रेसियों को आदेश हुआ की सब चिदंबरम की सहायता में खड़े हो जांय ! प्रधान मंत्री, वित् मंत्री भी भागते भागते विदेशों से गृह मंत्री का बचाव करने दिल्ली पहुंचे ! एक बार फिर भ्रष्ट ने भ्रष्ट को बचा किया !
योजना आयोग के उपाध्यक्ष माँटेक सिंह ने गरीबी रेखा के बारे में यह कह कर सब को चौंका दिया की जिस आदमी की रोज की इनकम ३२ रूपये या इससे कम है वही गरीबी रेखा से नीचे रखा जाएगा और गरीबी रेखा से नीचे वालों को सरकार जो मदद दे रही है उसका हकदार होगा ! कोई इन महाशय से पूछे की इस मंहगाई में ३२ रूपये में क्या आता है ? इनकी खुद की रोज लाखों की इनकम है फिर गरीब इंसान नहीं हैं क्या ? अभी और भी है देखते
रहिये !

Monday, September 26, 2011

ताजी खबरें

२४ सितम्बर को भारत के प्रधान मंत्री अमेरिका में आए, न्यू योर्क में सयुंक्त राष्ट्र मुख्य लय में आकर विश्व के तमाम
राष्ट्राध्यक्षों के सामने बहुत बड़ी बड़ी बातें की ! प्रधान मंत्री ने तो तमाम उन देशों के राष्ट्राध्यक्षों को जो आर्थिक संकट से जूझ रहें आर्थिक मदद देने की भी पेश कश कर दी है ! साथ ही अपनी अर्थ व्यवस्था को विश्व में चीन के बाद का नम्बर दो बताया है ! श्रीमान प्रधान मंत्री जी ने अपनी देश के कालेधन को जो देश में है नहीं को सामिल करके अपने को संपन बतलाया है ! साथ ही देश में जितना धन भ्रष्टाचारियों ने अपनी तिजोरियों में जमा किया हुआ है, वह धन भी मन मोहन जी ने प्रत्येक व्यक्ति में बाँट कर राष्ट्रीय आय के स्टार को ऊंचा करके दिखा दिया है ! प्रधान मंत्री जी पहले अपने घर की हालत का सही आकलन तो कर लिया होता ! देश में एक तरफ लाखों लोग अरबों के मालिक हैं तो दूसरी तरफ करोड़ों गरीबी लाइन से बहुत नीचे हैं किसानों की जमीने खरीद कर बिल्डरों को दी जा रही हैं और हजारों को बेघर करके वोट बैक की राजनीति की जा रही है ! रिकार्ड के मुताबिक़ आज के दिन भारत में पर व्यक्ति की आय का सही आकलन अगर कर दिया जाय तो केवल ३२/- पर व्यक्ति पर दिन पड़ता है ! अब बताओ जिस देश के करोड़ों गरीबों के बच्चे एक टाईम का भी खाना नहीं खा सके उनकी सरकार अरबों दूसरे देशों को खैरात बांटे केवल अपनी नाक ऊंची रखने के लिए ये कहाँ का न्याय है ?
ये सरकार तो आतंकवाद पर काबू पाने में समर्थ है भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा पा रही है ! कमाल तो तब हुआ जब इनके मंत्री मंडल का सबसे योग्य बुद्धीमान, इमानदार गृह मंत्री की इमानदारी पर भी गहरा दाग लग गया और सोनिया गांधी, र्राहुल गांधी समेत सारे कांग्रेसी उसे बचाने के लिए लाम बन्ध हो गए ! खुद अपने को पाक साक बताने वाले मन मोहन सिंह जी भी उसे बचाने की जुगत में लग गए हैं ! प्रधान मंत्री जी कहीं ऐसा हो की चिदम्बर को बचाते बचाते खुद जी मुसीबत में जाओ ! भ्रष्टाचार तो कानूनी अपराध है लेकिन भ्रष्टाचारी को बचाना उससे भी बड़ा अपराध है !
हाल ही में सोनिया जी को अपने इलाज के लिए विदेश (अमेरिका) जाना पड़ा ! बीमारी क्या थी इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है ! मिडिया में यह खबर जोरों पर है की सोनिया जी को इंडियन डाक्टरों पर विशवास नहीं था इसलिए वे विदेश गयी थी इलाज करने के लिए !
दिल्ली में एक हादसा हुआ जहां एक पुलिस कर्मी ने पुलिस वर्दी में एक ड्राई फ्रूट्स के व्यापारी की गोली मार कर ह्त्या कर दी और उसके ८०,०० रूपये और सोने की कीमती चेन लेकर भागने लगा, लेकिन मौके पर दूसरे पुलिस कर्मी ने उसे पकड़ लिया ! आज की खबरें ख़त्म हुई !

Thursday, September 22, 2011

अमेरिका में

इस साल मैं अपनी पत्नी के साथ जौलाय के महीने में यहाँ अमेरिका गया था ! यहाँ का मौसम ठीक था ! दिल्ली से गर्मी के तपते हुए माहोल से हम यहाँ आए ! ज्यादा ठण्ड ज्यादा गर्मी ! लेकिन समुद्र की नजदीकी होने के कारण यहाँ अचानक मौसम में तबदीली होती रहती है ! अभी ठंडी ठंडी हवाएं चलती रहेंगी की अचानक हवाएं बंद हो जाएगी और उमस सी होने लगेगी ! फिर आसमान बादलों से ढक जाएगा हल्की हल्की बुँदे गिरने लगेंगी, और कभी जोर की वारीश जाएगी ! अगस्त के महीने में हरिकेन (समुद्री तूफ़ान) ने सारे अमेरिका को हिला दिया ! न्यू यार्क ((मैनहटन ), न्यू जर्सी और कुछ समुद्र के किनारे बसे प्रदेशों में बहुत नुकशान हुआ ! कही पुल समुद्र की लहरों में समा गए ! रेलवे सबस्टेशन बंद हो गए ! कही इलाकों में बिजली गुल रही ! हमारा इलाका तो सुरक्षित रहा फिर भी २६ अगस्त से २८ अगस्त तक बेचैनी बनी रही ! दोस्तों के फोन पर फोन आते रहे और कही दोस्तों को हम भी उनकी कुशलता के बारे में पूचाते रहे ! यहाँ हिन्दुस्तानी परिवार काफी मात्रा में हैं और ऐसे मौकों में एक दूसरी की मदद के लिए तैयार रहते हैं !
यहाँ मकान के पीछे एक छोटा सा लान है ! मखमली घास से ढका हुआ ! बीच बीच में छोटे छोटे पौधे और फूलों से
लदी झुकी डालियाँ ! यहीं अपने मकान के पश्चिम में एक तुलसी का पौधा है ! उसे नियमित तौर पर पानी दिया जाता है ! साथ ही एक बेल टमाटर की और एक बेल लौकी की भी है ! टमाटर आजकल खूब लग रहे हैं ! साथ ही लौकी की बेल पर फूल गए हैं और मैं रोज इन फूलों को देखता जाता हूँ इस उम्मीद पर की शायद लौकी का नन्ना सा फल कब फूल से बाहर निकल कर आये और जब तक हम यहाँ हैं उस दिन तक अपनी लम्बाई हमें दिखा दे ! सितम्बर धीरे धीरे अपने अंतिम चरण में कदम बाधा रहा है ! एक दिन अगस्त के प्रथम हफ्ते में हम लोग वाशिंगटन
डी सी गए थे ! यह प्रदेश न्यू जर्सी के दक्षिण में पड़ता है और अमेरिका की राजधानी है ! सारी संपदाओं से भरपूर अमेरिकी राष्ट्रपति का भवन व्हाईट हाउस को भी देखने का अवसर मिला !

Tuesday, September 6, 2011

दाग

दाग लगा है भ्रष्टाचार का जो मिटने नहीं पाए,
जनता का रथ रहा है, रहा अन्ना हजारे,
सोनिया, मन मोहन प्यारे, बाँध लो बिस्तर सारे,
साथ चलेंगे चिदंबरम राहुल राज दुलारे,
साथ शीला कलमाडी दिग्विजय तिवाडी'
प्रणव हो या कमलनाथ हो, चलो खडी है गाडी,
नर हो तो खद्दरधारी नारी पहिन के साड़ी,
सता छोड़ के जाना होगा अब जनता की बारी,
रिश्वत खाया खूब दबा के जनता आंसू बहाए,
दाग लगा है भ्रष्टाचार का जो मिटने नहीं पाए ! !
तानाशाही रथ इन्द्रा का जय प्रकाश ने रोका था,
रामदेव पर डंडे बरषे ये जनता संग धोखा था,
थप्पड़ मारने सोनिया खडी है जनता भी मांगो पे अड़ी है,
है आन्दोलन अन्ना हजारे का अनहोनी होने वाली है,
संभल के रहना देश वासियों, कांग्रेस दिल की काली है !
जनता के क्रोध की ज्वाला ने भारत से गोरे भगाए,
दाग लगा है भ्रष्टाचार का जो मिटने पाए ! !
संसद की गरिमा जनता से जनता संसद बनाती है,
जनता चुनती सांसदों को इस संसद में लाती है,
प्रजातांत्रिक देश हमारा जनता ही राजा रानी है,
एम एल एम पी नौकर हैं संसद में भरते पानी हैं,
कभी कभी कुर्सियां तोड़ते, करते धींगा मस्ती,
बौक्सिंग कुस्ती भी करते हैं, यही है इनकी हस्ती है !
जनता से ही सांसद हैं जनता ही दाग हटाए,
दाग लगा भ्रष्टाचार का जो मिटने नहीं पाए ! !