Thursday, October 29, 2009

धोनी का कमाल

धोनी ने काफी अरसे बाद आस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सेंचुरी बना कर नागपुर का क्रिकेट टेस्ट अपने नाम कर दिया ! पहला टेस्ट मैच बडोदरा में चार रन की हार का बदला नागपुर में आस्ट्रेलिया को ९९ रनों से हरा कर दिया ! जब भी इंडिया किसी बाहरी टीम से पहला मैच हारा है और खेल प्रेमियों ने तथा मीडिया वालों ने इन खिलाड़ियों की खूब खिंचाई की तभी हमारे खिलाड़ी जगे और बाकी बचे मैचों में जीत हासिल की ! पहला मैच टास् आस्ट्रेलिया ने जीता था और पहले बैटिंग करके २९२ रन का स्कोर खड़ा करके भारत को २९३ रन बनाने का न्यूता दिया ! भारत के दिग्गज एक के बाद एक एक करके २०१ पर ७ खिलाड़ी पैवेलियन लौट गए ! फ़िर आए हरभजन और प्रवीण कुमार दोनों ही बोलर, इन्होंने जो धुंवा धार बैटिंग की, हरभजन ४९ और प्रवीण कुमार ४०, स्कोर को २८८ तक पंहुचाया और मात्र चार रनों से हार का सामना करना पड़ा ! दुसरे टेस्ट में भारत ने पहले खेलते हुए स्कोर को ३५४ तक पहंचा दिया, धोनी १२४, गंभीर ७६, रैना ६२, सहवाग ४०। इस मैच को जितानेमें बौलारों की भूमिका भी सराहनीय रही ! जडेदा ने ३ विकेट ली !

No comments:

Post a Comment