भारत बंगलादेश का दूसरा टेस्ट मैच २५ - २९ तक खेला जाना था । लेकिन भारत ने २८ जनवरी को ही मैच १० विकेटों से जीत लिया । जीत का श्रे जहीर खान के बंगलादेश की दूसरी पारी में ७ विकेटें लेने और दोनों मैचों में १५ विकेटें लेने को जाता है । उसे मैन आफ दी मैच और मैन आफ दी सीरिज से नवाजा गया । मैच की विशेषता गंभीर के ६८ रन, सहवाग के ५५, धोनी के ८९, सचीन के १४३ रन ( ४५ टेस्ट सेंचुरी), राहुल द्रविड़ १११ (चोट लगने से बाहर) ५४४/८ + 2/0 । बंगलादेश २३३ + ३१२। उनका एक खिलाड़ी १५१ रन बनाने में कामयाब रहा .
अब फरवरी में साउथ अफ्रीका की टीम भारत आ रही है । राहुल द्राविड, लक्षमण, युवराज चोटिल होने के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे । धोनी की टीम की असली परिक्षा की घड़ी है, अब देखें इस घमासान में ये अपनी साख नंबर वन की पोजीशन बचाकर रख सकते हैं की नहीं ।
Saturday, January 30, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment