Friday, November 6, 2009

पांचवां क्रिकेट मैच

हैदराबाद ५ नवम्बर २००९, भारत आस्ट्रेलिया का पांचवां मैच ! आस्ट्रेलिया ने टास् जीता और पहले बैटिंग शुरू की ! भारत के बॉलर और फील्डिंग काफी निराशा जनक रही, हमारे दिग्गज खिलाड़ियों ने कही कैच छोड़े, इसका फायदा उठाते हुए आस्ट्रेलिया की टीम ३५० रन बनाने में कामयाब हो गयी केवल चार विकेट खोकर ! उनके तीन खिलाड़ी ११२, 93 और ५७ बनाने में कामयाब हुए, उनके मार्श ओपनर ने ११२ रन की शानदार पारी खेली! भारत की बैटिंग शुरू हुई, सहवाग और सचिन ने मोरचा संभाला, सहवाग ३० बोलों पर ३८ रन बनाकर औउट हो गया, सचीन और रैना ने भारत के लिए एक मजबूत स्कोर खड़ा किया ! रैना ५९ बोलों में ५९ रन (३चौके और ३ छके ) सचीन ने ३६ साल होने के बावजूद २० साल क्रिकेट खेलने बाद भी भारत के लिए १७५ रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया केवल १४१ बोलों में १९ चौके औए ४ छको के साथ, लेकिन उसके जाते ही भारत की पारी लड़खडा गयी और केवल ३ रनों से हार का सामना करना पड़ा जब की अभी २ बोलें बची थी ! इस मैच में गंभीर, युवराज, धोनी और हरभजन नाकामयाब रहे, इनसे तो नया खिलाड़ी जडेजा २३ रन बनाने वाला अच्छा रहा ! अब भारत पर प्रेसर पड़ गया है आगे के दोनों मैच जीतने होंगे सीरिज अगर जीतनी है ! यह मैच सचीन के नाम रहा, मन आफ थे मैच सचीन रहा ! ग्रैंड फादर के आगे ग्रैंड सन फीके पड़ गए !

No comments:

Post a Comment