Saturday, November 21, 2009

चाणक्या का नीतिशास्त्र

चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में २० ऐसे गुण दिए हैं जिन्हें इंसान को पशु और पक्षियों से सिखने चाहिए :-
शेर से एक गुण - पूरी ताकत से आक्रमण करना ! वह चाहे हाथी पर या खरगोश पर हमला करता है पूरी ताकत से
से करता है !
बगुला से एक गुण _ध्यान, एक टांग पर खडा एक तक मच्छली पर नजर !
गधा से तीन गुण - संतोष, स्वामी भक्ती, बिना ना नुकुर किए भोझ ढोना !
मुर्गे से 4 गुण - समय पर उठना, ताकत से लड़ना, पीछे हटना नहीं, दूसरे के हिस्से का खाना नहीं अपना किसी को देना नहीं !
कौवा से पाँच गुण -प्यार छिप कर करना, बुरे दिनों के लिए बचत करना, चौकना रहना, हर किसी पर विशवास नहीं करना !
कुत्ते से ६ गुण - स्व्वामी भक्ती, संतोष, चौकना, मालिक के दुश्मन पर हमला करना, अल्प निंद्रा और
घ्राण शक्ती !

No comments:

Post a Comment