Sunday, November 8, 2009

छटवां एक दिवसीय क्रिकेट मैच

गोहाटी का क्रिकेट मैदान ८ नवम्बर सुबह के साढे आठ बजे, धोनी ने टास जीता और पहले बैटिंग का निर्णय लिया ! दर्शकों की भारी भीड़ मैच देखने के लिए ! दिग्गज खिलाड़ी एक के बाद एक केवल २७ रनों की संख्या पर ५ बाहर बैठ गए पीच को कोसते हुए और अपने हाथों की भाग्य रेखा के प्रशन चिन्ह पर नजर गडाते हुए ! अभी तक भारत तीन महान खिलाड़ी सेंचुरी बना चुके हैं लेकिन इन्होंने भारत को तो जीत नहीं दिलाई ! अब निकले बाहर धोनी जी तथा नया खिलाड़ी जडेजा, बौल्लें ख़राब होती रही, फ़िर भी यह जोड़ी कछुवे की चाल आगे बढ्ती रही, लेकिन २४ रन के निजी स्कोर पर धोनी जी ने भी मैदान छोड़ दिया यह कहते हुए कि " बड़े बे आबरू होकर क्रिकेट के मैदान से हम निकले" ! हाँ जडेजा और प्रवीण कुमार (दोनों बौलर ) की जोड़ी ने दर्शकों का कुछ मनोरंजन किया, जडेजा ५७ पर और कुमार ५४ पर( नाबाद ) स्कोर को १७० तक खींचने में कामयाब रहे ! भाजी गंभीर और रैना जीरो लेकर लौटे ! आस्ट्रेलिया ने केवल ४ विकेट पर ४१ ओवरों में १७२ रन बनाकर भारतीय खिलाड़ियों की खिली उड़ा दी ! ट्रोफी तो वे ले चुके हैं सातवाँ मैच तो निमित मात्र है अगर धोनी ब्रिगेड उसे जीत भी ले तो कोई विशेष अन्तर पड़ने वाला नहीं है ! हमारी पिचों पर हमें हरा कर आस्ट्रेलिया चला जाएगा और हमारी टीम हाथ मलती रह जाएगी ! अरे घाव तो दर्शकों के लगा है, जो बड़ी रकम का टिकट खरीद कर अपनी टीम पर जीत का लेवल देखना चाहते थे, धोनी और उसके मजे हुए खिलाड़ियों की सियत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला इन्हे तो भारी भरकम रकम मिल ही जाएगी ! जैहिंद भारत माता की जै !

No comments:

Post a Comment