Saturday, November 28, 2009

भारत श्रीलंका दूसरा टेस्ट मैच

भारत श्रीलंका दूसरा टेस्ट मैच जो कानपुर में २४-२८ नवम्बर को खेला गया था भारत ने एक पारी और १४४ रनों से अपनी झोली में ड़ाल दिया ! इस तरह भारत क्रिकेट टेस्ट में १०० जीत हासिल करके विश्व का छट्टा देश बन गया है ! आस्ट्रेलिया ने ७१३ मैच खेले ३३२ मैच जीते, इंगलैंड ने ८९१ मैच खेले ३०१ जीते, वेस्ट इंडीज ने ४५९ मैच खेले १५२ जीते, साउथ अफ्रीका ३४४ मैच खेले १२० मैच जीते, पकिस्तान ने ३४० मैच खेले १०३ जीते और ९१ में हार का सामना करना पड़ा ! भारत ने कुल ४३२ मैच खेले और १०० मैच जीते तथा १३६ में हार दर्ज की ! भारत ने पहले बल्लेवाजी शुरू की और ६४२ रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गयी (सहवाग १३१, गंभीर १६७, राहुल द्राविड १४४, लक्षमण ६३ तथा युवराज ६७) ! श्रीलंका २२९ और २६९ (टी समरवीरा ७८ नावाद ) इस जीत में श्रीसंत के ६ विकेट ने उसे मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया ! अब भारत ऐ सी सी रैंक में साऊथ अफीका के साथ नंबर वन हो गया है !

आज के ताजा समाचार

प्रगति मैदान में विश्व व्यापार मेला लगा है ! दिल्ली मित्रो रेल ने अब तक १०० करोड़ यात्रियों मित्रो की सैर करा दी है ! २५ दिसंबर २००२ से शूरू हुई थी केवल ८.५ किलो मीटर से और आज यह ९० किलोमीटर तक बढ़ गयी है तथा ९ लाख यात्रियों को रोज सैर कराती है ! ९ सेक्टर द्वारका से चलने वाली मित्रो ट्रेन इंद्र प्रस्थ तक थी अब सीधे नोएडा तक पहुंचाई गयी है ! लिब्रहान की रिपोर्ट ने बाबरी मस्जिद के दबे हुए पन्नो को फ़िर से हर अखबार की सुर्खियाँ बना दिया है ! अमिताब बच्चन कहते हैं की पिछले वर्ष (२६ नवम्बर २००८) के मुम्बई आतंकवादी हमलों का एक मात्र जीवित हत्यारा आमीर अजमल कसाव देश में सबसे सुरक्षित और सेहत बंद व्यक्ति है ! ऊसके रख रखाव पर सरकार रोज करदाताओं की कड़ी मेहनत के लाखों रुपये खर्च कर रही है ! झारखंड का पूर्व मुख्या मंत्री मधु कोड़ा अरबों रुपयों की सम्पति जमा करने के आरोप में जांच एजेंसी के सामने जाने से कतरा रहा है और सरकार ऊस कैद नहीं कर रही है क्योंकि वह अफाराधी तालाब की बहुत बड़ी मछली है ! आज इतना ही !

No comments:

Post a Comment