Sunday, November 29, 2009

२००९ की ईद प् बिकने वाला एक विशेष बकरा

हैं यह मजाक नहीं टाईम्स आफ इंडिया २८ नवम्बर २००९ शनिवार की ख़बर है, (पेज पहला तथा 4 ) । इस बकरे का नाम खुशी है और अभी केवल २१ महीने का है ! इसके मालिक का नाम जीतेन्द्रसिंह है, जो झुंझुनू जिल्ले का एक किसान है ! जीतेंद्र बताता है की "जब यह बकरा केवल छ महीने का था तो मैंने इसे बेचने का इरादा बना लिया था, मोल तोल भी हो गया था ! लेकिन इसके काले बालों में सफ़ेद रंग से अंकित ७८६ अंक देख कर मुस्लिम कसाई ने इसे मारने से इंकार कर दिया था !" अब यह बकरा २१ महीने का हो गया है और अन्य बकरों की तरह सिह इसको भी बिकाने के लिए दिल्ली के जामा मसजिद में ले आया है ! इसके ७८६ नंबर तथा अर्ध चन्द्र की आकृति जो इसलाम में बहुत ही पवित्र मानी जाती है, वे चिह इस बकरे की विशेषता है इसीलिए यह बकरा तीन चार दिनों तक बकरी ख़रीदने वालों का आकर्षण का केन्द्र बना रहा ! २१ लाख तक का ग्राहक मिल गया था लेकिन जीतेंद्र उसे ५१ लाख में बेचना चाहता था ! शुक्रवार शाम तक तो बकरा बिका नहीं था उसके बाद बकरे के साथ क्या हुआ समाचार चुप है !

No comments:

Post a Comment