
घड़ी ने ८ बजाए और दिल्ली के ओपनर वीरेन्द्र सहवाग और डी वार्नर अपना बल्ला उठाए मैदान में नजर आए ! दर्शकों में हलचल मची, तालियाँ बजी ! ज़हीर खान ने गेंद फेंकी ! ३३ रन पर दिल्ली ने अपना पहला विकेट खोया ज़हीर खान द्वारा वार्नर को आउट करके ! वे केवल ७ रन बना पाए ! २५ रन बनाकर कैप्टेन सहवाग भी आउट हो गए ! जे होप्स ने ५४ रन बनाए और वेणुगोपाल ने २४, बाकी खिलाड़ी रोयल चैलेंजर्स ने सस्ते में निपटा दिए दिल्ली अपने मैदान में १६० रन बना पायी ६ विकेट खोकर ! वैसे देखा जाय तो टी २० 1६० रन सम्मान जनक तो नहीं था फिर भी विपक्ष को जीतने के लिए प्रति ओवर ८.०१ के हिसाब से तो बनाना ही था ! रोयल चैलेंजरस की तरफ से दिलशान पहली बौल पर डक - पैविलियन लौट गए स्कोर था १/१। २६ रन बनाकर गेल भी चलते बने ! विराट कोहली ने ५६ रन बनाकर टीम को जीत के नजदीक पहुंचा दिया ! कैप्टेन डी विटोरी १८, और सैयद मोहमद ने १३ रन बनाकर स्कोर को १६१/७ पर पहुंचा दिया ( नावाद रहे) और दिल्ली से ट्राफी छीन कर ले गए ! इस जीत से जहां रोयल चैलेंजर्स ७ पॉइंट लेकर दूसरे स्थान पर पहुँच गया वहीं दिल्ली ४ पाइंट्स के साथ दशवें (आख़िरी) पर पहुँच गया ! रात के साढ़े ग्यारह बज रहे थे, स्टेडियम से द्वारका की दूरी भी कम नहीं थी, इस लिए समापन समारोह को देखे बिना ही हम लौट आए ! इस मैच का मैंन आफ दी मैच विराट कोहली बना ! अभी तो कही मैच बाकी हैं, दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला में और भी मैच खेले जाएंगे, शायद फिर से भाग्य का छींका आसमान से गिर कर हाथों में आजाय और फिर से आई पी एल मैच स्टेडियम में देखने को मिल जाय !