Wednesday, April 20, 2011

क्रिकेट ऐ पी एल में

१९ अप्रेल तक का लेखा जोखा ! ऐ पी एल में दस टीमें अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए एडी चोटी का जोर अजमायस करते करते सामने के पॉइंट टेबल तक पहुँच गए ! किसने क्या खोया क्या पाया ! जैसे कहा जाता है क्रिकेट खेल खिलाड़ियों का तो है लेकिन बाई चांस का भी है ! किस दिन कौन खिलाड़ी चमक जाय, कुछ नहीं कहा जा सकता है ! एक अनजान चेहरा अचानक चौके छकों की बौछार लगाकर हीरो बन जाता है और नामी ग्रामी खिलाड़ी गुमनामों के अंधेरी गलियों में भटक जाता है ! प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत ही नहीं है, पी वल्थाटी (किंग इलेवन पंजाब) ने अजनवी बनकर क्रिकेट मैदान में पदार्परण किया और चिन्नई सुपर किंग के खिलाफ १२० रन बनाकर अपनी टीम को विजय श्री दिलाकर हीरो बनकर मैदान से बाहर आया ! अगले मैच में उसने फिर ४ विकेट लेकर और ७५ रन बनाकर सन सनी फैला दी ! आज तक उसने सचीन के बराबर २०१ रन बना लिए हैं और जे कालिस कलकता नाईट राईडर (१८७) को पीछे छोड़ दिया है ! नाईट राईडर ने ४ मैच खेले ३ जीते ६ अंक लिए,
राजस्थान रोयल ५ मैच दो जीते एक बराबर ५ अंक लिए, पुणे वारियर्स ३ खेले २ जीते ४ अंक, मुंबई इंडिया ३ खेले २ जीते ४ अंक लिए, दक्कन चार्जेज ने ५ खेले २ जीते ४ अंक लिए, कोच्ची तस्कर ने ४खेले २ जीते ४ अंक, सुपर किंग ने ४ खेले २ जीते ४ अंक, किंग एलेवन पंजाब ने ३ खेले २ जीते ४ अंक, बंगलौर ने ५ खेले १ जीता २ अंक, दिल्ली ने ४ खेले १ जीता २ अंक ! चेन्नई सुपर किंग पिछले साल की चेम्पियन है तथा कलकता लास्ट आने वाली टीम थी ! क्रिकेट जगत का चमकता हुआ सितारा वीरेन्द्र सहवाग दिल्ली टीम के कैप्टेन हैं ! शायद टीम में उनके मन पसंद खिलाड़ियों की कमी है ! कोच्ची और पुणे इस साल की नयी टीमें हैं और दोनों अच्छा कर रहे हैं ! हर रोज एक अजूबा हो जाता है और बलवान टीम धरासायी हो जाती है और कमजोर कही जाने वाली टीम जलवा दिखा कर जीत का सेहरा बाँध जाती है ! डटे रहिए मैदान में २८ मई तक उस दिन फाईनल खेला जाएगा ! शुभ कामनाओं के साथ !

No comments:

Post a Comment