आई पी एल ४ में १० टीमें खेल रही हैं ! भारतीय टीम के अलावा रणजी ट्राफी के खिलाड़ी और क्रिकेट की दुनिया के जानी मानी हस्तियाँ बैट बौल के रोमांच कारी खेल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं और खिलाड़ियों के अलावा टीम के मालिकों के घरों में लक्ष्मी सोना चांदी बरसा रही है ! आलम यह है की ऐ पी एल मैच देखने के लिए दर्शक एक एक लाख रूपए खर्च करने के लिए तैयार हैं ! जिस देश की आबादी सुरसा की तरह बढ़ रही हो, मंहगाई गगन छू रही हो, गरीबी रेखा स्तर का ग्राफ ऊंचा उठ रहा हो, लाखों बच्चे रात भूखे पेट सोते हों उस देश के नेता, मंत्री, संतरी, नौकरशाह, व्यापारी, तस्कर चोर लुटेरे, व्यवसाय करने वाले २५०० रुपयों से लेकर एक लाख तक खर्च कर रहे हैं रोज एक मैच देखने के लिए ! मजे की तो यह है देश के अर्थ शास्त्री और वित विभाग के बड़े बड़े नौकरशाह, वित मंत्री भी यह कहते हुए नहीं थकते हैं की भारत में प्रत्येक व्यक्ति की आय ऊंचाइयां छूने लगी हैं और सन २०२१ तक भारत फिर विश्व की बड़ी शक्ती बनकर उभर जाएगा ! जिस देश के अरबों खरबों रुपया बेनामी होकर विदेशी बैंकों की अर्थ व्यवस्था को सुधार रहा हो, जहां देश के दरिदर नेता साल के अन्दर अन्दर करोडपति बन जाता है, बंगाल जैसे कम्युनिष्ट देश के निर्धन जनता के धन को अपनी तिजोरी में भर कर ३१ मंत्री करोड़-पति बन चुके हैं और आम आदमी गरीबी रेखा के और नीचे आ गयी है वह तो आज भी विश्व की एक महान शक्ती बन चुका है भ्रष्टाचारी, रिश्वतखोरी और जमाखोरी में ! फिर भी जनता कर्ज लेकर ही सही नेताओं के फोल्डिग चम्मचा बन कर महेंगे से महेंगे टिकट लेकर क्रिकेट मैच देखने जरूर जाएंगे !
मुझे भी क्रिकेट देखने का बहुत शौक है और रोज कभी चार बजे से लेकर रात के १२ बजे तक तो कभी ८ से १२ तक मैच देखने का लुफ्त उठाता हूँ ! चाहता तो मैं भी हूँ क्रिकेट ग्राउंड में जाकर असली क्रिकेट देखूं, लेकिन भूतपूर्व सैनिक होने के नाते जेब इजाजत नहीं देती ! टी वी पर मैच देखा और सोजाता हूँ और फिर स्वप्नों में खुद ही चौके छक्के लगा रहा हूँ ! फिर जोर से चिल्लाता हूँ "छका" और खाट से नीचे गिर जाता हूँ !
Monday, April 25, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment