Monday, April 4, 2011
कूल कूल कैप्टेन महेंद्रसिंह धोनी
क्रिकेट की खुमारी अभी तक हर भारतवासी की साँसों में व्याप्त है ! सचीन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में अपने दिल की बात कह दी ! उन्होंने कहा कि पिछले २२ सालों में मैंने जिन जिन कैप्टेनों के साथ क्रिकेट खेला है उनमें धोनी ही मुझे सबसे अब्बल दर्जे का कैप्टेन नजर आया ! वह हर प्रस्थितियों में भी शांत और मुस्कराता रहता है ! शीघ्र निर्णय लेना, अपने सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों से कैसे पेश आना है कैसे उनको क्रिकेट मैदान में खिलाना है ! ये कोई धोनी से सीखे ! वे किसी भी समस्या के समाधान के लिए अगर अपने सीनियर्स से विचार विमर्श करते हैं तो अपने जूनियर के विचारों की भी कद्र करते हैं ! वे एक सच्चे दोस्त हैं तो तेज जुझारू और शीघ्र निर्णय लेने वाला उच्च श्रेणी का लीडर है ! उसकी कैप्टेनसिप में भारत विश्व स्तर पर टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन सीढ़ी तक चढ़ गया ! कैप्टेन बनते ही विश्व कप टी २० पर कब्जा कर लिया ! आस्ट्रेलिया जाकर विश्व कप के विजेता को उनके ही मैदानों में हराया ! विश्व कप में आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्री लंका की टीम को हराकर विश्व कप २०११, २८ साल बाद अपने देश में ले आए ! आज उनकी लीडरशिप का कायल सारा व्यवसायिक घराना हो गया है ! आज वायुसेनाध्यक्ष ने धोनी और सचीन को वधाए देते हुए उन्हें सुखोई उड़ाने की दावत तक दे डाली ! योग गुरु स्वामी रामदेव भी इस जीत से बड़े प्रभावित हुए और उन्होंने सचीन को 'भारत रत्न' देने का निवेदन किया सरकार से ! धोनी अपनी सफलता का सेहरा सचीन को देते है ! वे गिरी किर स्टेन टीम कोच का भी आभार प्रदर्शन करते हैं ! वे हर खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर देते हैं, इसीलिए उन्होंने विश्व कप फाईनल में श्री संत को खिलाकर एक डाव खेला, श्रीसंत कामयाब नहीं हुआ लेकिन ज़हीर खान, युवराज, हरभजन, पटेल ने विपरीत प्रस्थिति को समय पर संभाल लिया ! आज भारत ऐ सी सी रंकिंग में एक दिवसीय मैच में भी नंबर वन पर आरूढ़ होगया है ! अभी किस्सा ख़तम नहीं हुआ, रुके रहिए कुछ ही दिनों में ऐ पी एल शुरू होने जा रहा है !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment