Sunday, April 10, 2011
विश्व कप से ऐ पी एल की ओर
क्रिकेट का बुखार हर उम्र के लोगों पर ऐसा चढ़ा की उतरने का नाम ही नहीं लेता ! विश्व कप भारत की झोली में गिर गया लेकिन इससे पहले की खेल प्रेमी तथा खिलाड़ी कुछ क्षण चैन की सांश ले पाते, आई पी एल गाजे बाजे और नगाड़ों के साथ हर भारतीयों की ही नहीं बल्की विश्व के तमाम क्रिकेट के दीवानों की धड़कन बढाने आ धमाका है ! ८ अप्रेल २०११ पहला आई पी एल मैच चेन्नई सुपर किंग और कोलक़ता नैट राइडर्स के बीच चेन्नई में खेला गया ! (पिछले साल की चेम्पियन (चेन्नई) और सबसे लास्ट आने वाली टीम कलकता) १ मैच बड़ा संघर्षपूर्ण था फिर भी धोनी की टीम चेन्नई ने कलकाता नाईट राइडर्स को २ रनों से मात देकर जीत हालिस कर दी ! ९ को दो मैच थे दक्कन चार्जर्स और राजस्थान रायल्स के बीच ! इसमें राजस्थान ने बाजी मारी ! तीसरा मैच कोच्ची टस्कर्स केरल (नयी टीम ) और रायल चैलेंजर बंगलौर के बीच था, यह मैच बंगलौर ने जीता ! १० अप्रेल दिल्ली डेयर डे विल्स (कैप्टेन सहवाग) और मुंबई के बीच (सचीन) खेला गया ! लसिथ मलिंगा ने ५ विकेट लेकर दिल्ली को केवल ९५ पर सिमेट लिया और ८ विकेट से मुंबई इंडिया को जीत दिला दी ! अगला मैच पुणे वारियर्स (नयी टीम - कैप्टेन युवराज) और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच था (टीम कैप्टेन गिलक्रिस्ट) ! पजाब केवल ११२ रन बना पायी और पुणे ने तीन विकेट कहकर ११३ रनों का सफ़र मात्र १३ ओवर और एक बौल फेंककर ही हासिल कर मैच ७ विकेट से जीत लिया ! आस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टेन इयान चैपल ने अपने एक लेख में महेंद्रसिंह धोनी को आधुनिक क्रिकेट के महान कप्तानों में से एक बताया है ! धोनी ने जिस तरह अपनी टीम को संवारा है इससे वह पिछले ३० वर्षों में महान कप्तानों की श्रेणी में शुमार हो गए हैं ( नई दुनिया ११/०४/२०११ - पेज १४) ! इससे पहले स्वयं सचीन तन्दुलकर ने कहा था की अपने २२ साल के कैरियर में मैंने जिन जिन क्रिकेट कैप्टेनो के साथ क्रिकेट खेला उन सब में मुझे सबसे शांत सुलझा हुआ टीम को संवारने और संगठित करने महेंद्रसिंह धोनी सबसे अच्छे कैप्टेन लगे ! हाँ क्रिकेट के बुखार की गर्मी का असर आमरण अनशन पर बैठे अन्ना हजारे और उनके साथ जंतर मंतर पर बैठे लाखों जवान, विद्यार्थियों और बुजुर्गों पर नहीं पड़ा, जो देश की शाख बचाने के लिए भ्रष्टाचार को जड़ मूल नास करने के लिए पिछले ५ अप्रेल से जंतर मंतर पर एक नया इतिहास लिख रहे थे !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment