Saturday, April 2, 2011

२८ साल का इन्तजार पूरा हुआ - विश्व कप हमारा हुआ

काफी जद्दोजद के बाद २८ साल बाद विश्व कप २०११ को महेंद्रसिंह धोनी और उसके जावाजों ने भारत माता की गोदी में डाल ही दिया ! उधर धोनी का छक्का और इधर विश्व कप हमारा हुआ पक्का ! दो बार टास हुआ और टास कुमार संगकारा ने जीता और पहले बैटिंग शुरू की ! उनका पहला विकेट १७ पर गिरा, दूसरा ६० पर ! महेला जयवर्दने ने पारी को मजबूती दी और १०३ रन बनाकर भी नावाद रहा ! श्रीलंका २७४/६ पचास ओवर समाप्त ! संगकारा (कैप्टेन) ने ४८ रन बनाए, बाकी ३५ के अंक भी पार नहीं कर पाए ! जहीर - युवराज ने दो दो हरभजन ने एक विकेट लिया ! श्रीलंका ने आखीर के ४ ओवरों में ५३ रन बटोरे और पहुंचाया स्कोर को २७४। भारत को जीतने के लिए २७५ रन की जरूरत थी ! वीरेन्द्र सहवाग डक आउट, सचीन १८ पर पैविलियन लौटे स्कोर था ३१ पर दो ! एक अजीब सी खामोशी छा गयी थी भारतीय कैम्प में लेकिन उधर श्री लंका कैम्प में खुशियों की लहर ! फिर क्रीज पर आए गौतम गंभीर और कोहली की जोड़ी जिन्होंने स्कोर ११४ तक पहुंचाया ! ३५ के निजी स्कोर पर कोहली भी पैविलियन लौट गए ! गौतम का साथ देने आए महेंद्रसिंह धोनी और इन दोनों ने मलिंगा और मुरली की बौलों की धुनाई करते हुए स्कोर पहुंचाया २२३ तक ! गौतम ९७ रन बनाकर आउट हो गए ! अब क्रीज पर आए संकट मोचन युवराजसिंह और इन दोनों ने २७७ पर ४ रन बनाकर श्री लंका को छ विकेटों से हरा कर विश्व क्क्रिकेट कप पर २८ साल बाद काबू कर लिया ! सचीन का २२ साल के कैरियर का विश्व कप जीतने का स्वपना साकार हुआ ! ४९ वें ओवर के दूसरी गेंद पर धोनी ने छक्का जमा कर जीत की घोषणा करदी ! राष्ट्र पति और प्रधान मंत्री ने धोनी और उसके धुरंधरों के कठीन परिश्रम से प्राप्त किए विश्व क्रिकेट कप की जीत पर उन्हें वधाई और शुभ कामनाएं दी ! खेल प्रेमियों ने रात भर जश्न मनाया, पटाकों और फूल झड़ियों से नाच और गानों से ! १९८३ के बाद २०११ का विश्व कप फिर से भारत आया था ! पूरे देश वासियों की वधाइयां और शुभ कामनाएं मिल रही हैं, पैसों और इनामों की बौछारें हो रही हैं ! भारत माता के मस्तक पर लगे हुए मुकुट पर विश्व कप २०११ का एक मोंती और जड़ गया ! पूरी टीम ने सचीन और अपने कोच को कन्धों में बिठाकर उनका सम्मान किया १ ॐ भारत माता की जय !

No comments:

Post a Comment