Friday, April 29, 2011

क्रिकेट के मैदान का खेल देखने का मजा ही कुछ और है



हाँ अगर आपको अपने मन पसंद के खिलाड़ियों का असली खेल देखने का लुफ्त उठाना है तो लगाइए जुगाड़ या फिर टिकट खरीद कर स्टेडिंम में जाकर मैच का मजा लीजिए ! मैं भी असली क्रिकेट को देखने का स्वपन पालते पालते जीवन के ७५ बसंत बिता गया लेकिन कोई अवसर नहीं मिला ! आखीर लम्बी इंतजारी के बाद स्वपन पूरा हुआ, जब मेरी लड़की उर्वशी ने अपने पापा और भय्या के लिए दो टिकटों का इंतजाम कर दिया ! क्रिकेट मैदान फिरोजशाह कोटला दिल्ली, टीमे थी दिल्ली डेयरडेविल्स, कैप्टेन वीरेन्द्र सहवाग और रोयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कैप्टेन डी विटोरी, समय रात के ८ से ११ तक ! मेरा छोटा बेटा ब्रिजेश और मैं सात बजे ही स्टेडिंम पहुँच गए थे ! हमको गेट नंबर ६ से प्रवेश करने की इजाजत मिली, स्थान स्टेडिंम के पशिमी भाग प्रथम तल पर एन लाइन की २३ और २४ नंबर सीटें हमें मिली ! हमारे सामने दुधिया प्रकाश से लबालब क्रिकेट मैदान था जैसे दिन हो और नील गगन से दुधिया चांदनी की किरणे स्टेडियम में विखरती जा रही हों, मौसम भी खिलाड़ियों और दर्शकों के मनोरंज में इजाफा कर रहा था और हल्की मन मोहक ठंडी ठंडी हवाओं से खुशनुमा स्टेडियम को और सुन्दर बना रहा था !
घड़ी ने ८ बजाए और दिल्ली के ओपनर वीरेन्द्र सहवाग और डी वार्नर अपना बल्ला उठाए मैदान में नजर आए ! दर्शकों में हलचल मची, तालियाँ बजी ! ज़हीर खान ने गेंद फेंकी ! ३३ रन पर दिल्ली ने अपना पहला विकेट खोया ज़हीर खान द्वारा वार्नर को आउट करके ! वे केवल ७ रन बना पाए ! २५ रन बनाकर कैप्टेन सहवाग भी आउट हो गए ! जे होप्स ने ५४ रन बनाए और वेणुगोपाल ने २४, बाकी खिलाड़ी रोयल चैलेंजर्स ने सस्ते में निपटा दिए दिल्ली अपने मैदान में १६० रन बना पायी ६ विकेट खोकर ! वैसे देखा जाय तो टी २० 1६० रन सम्मान जनक तो नहीं था फिर भी विपक्ष को जीतने के लिए प्रति ओवर ८.०१ के हिसाब से तो बनाना ही था ! रोयल चैलेंजरस की तरफ से दिलशान पहली बौल पर डक - पैविलियन लौट गए स्कोर था १/१। २६ रन बनाकर गेल भी चलते बने ! विराट कोहली ने ५६ रन बनाकर टीम को जीत के नजदीक पहुंचा दिया ! कैप्टेन डी विटोरी १८, और सैयद मोहमद ने १३ रन बनाकर स्कोर को १६१/७ पर पहुंचा दिया ( नावाद रहे) और दिल्ली से ट्राफी छीन कर ले गए ! इस जीत से जहां रोयल चैलेंजर्स ७ पॉइंट लेकर दूसरे स्थान पर पहुँच गया वहीं दिल्ली ४ पाइंट्स के साथ दशवें (आख़िरी) पर पहुँच गया ! रात के साढ़े ग्यारह बज रहे थे, स्टेडियम से द्वारका की दूरी भी कम नहीं थी, इस लिए समापन समारोह को देखे बिना ही हम लौट आए ! इस मैच का मैंन आफ दी मैच विराट कोहली बना ! अभी तो कही मैच बाकी हैं, दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला में और भी मैच खेले जाएंगे, शायद फिर से भाग्य का छींका आसमान से गिर कर हाथों में आजाय और फिर से आई पी एल मैच स्टेडियम में देखने को मिल जाय !

No comments:

Post a Comment