Tuesday, March 23, 2010

हम चलें तुम चलो

हम चलें तुम चलो ये ज़माना चले,
हर दिलों के बुझे दीप फिर से जलें,
बोलो हम क्या कहें ये ज़माना कहे,
ये जमी तो रहे हम रहे ना रहे !
देख रोशन चमन क्यों ज़माना जले,
हम चले तुम चलो, ये ज़माना चले !
पेड़ पत्तियां हिले दूर जाकर गिरें,
क्या पता टूट कर फिर मिले ना मिले,
है तम्मना जिएँ जाम भर कर पिएँ ,
कोई गम ना रहे ना कोई कुछ कहे,
रोज मिन्नत करूँ और आहें भरूँ,
अब तो रस्ता दिखा बोल मैं क्या करूँ ?
दुश्मनी का गुब्बार क्यों दिलों में पले,
हम चले तुम चलो ये ज़माना चले !

No comments:

Post a Comment