Friday, June 11, 2010
ब्लेम गेम
अब एंडरसन को भारत से बाहर भेजने में किसने सहायता की थी ? कांग्रेसी ही आपस में एक दूसरे के ऊपर कीचर फेंक रहे हैं ताकि जनता का ध्यान बँट जाए और जब चुनावों की लहर चले तो फिर जनता कांगेस की झोली में वोट डाल दें और भूल जाएं की अंडरसन कौन था ? उस समय देश का प्रधान मंत्री राजीव गांधी था, मध्य प्रदेश का मुख्य मंत्री अर्जुन सिंह था, बिना एक दूसरे की सहमति के भोपाल काण्ड के सबसे बड़े हत्यारे को देश से बाहर भेजना असंभव था ! और वह गया, सरकारी सहमति से ! देश के साथ देश के कर्ण धारों द्वारा किया गया धोका ! जनता के साथ जनता के नेताओं द्वारा किया गया ऐसा मजाक जो माफी के काबिल नहीं है ! फिर भी जनता जवाहर लाल नेहरू, इन्द्रा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नामों की ही माला जपती है, ६३ साल प्रजातांत्रिक देश में राज तंत्र की व्यवस्था चल रही है, भाई भतीजा वाद जोरों से चल रहा है और देश की भोली जनता बैल बन कर खींच रही है एक विशेष परिवार की गाडी को जानते हुए भी की देश का भविष्य इन हाथों में सुरक्षित नहीं है ! फिर इन्हें जनता की सुरक्षा से ज्यादा अपने और अपने परिवार, बेटी के परिवार की सुरक्षा की चिंता है ! कब जागेगा हिन्दुस्तान ? कब होगा कलजुगी अवतार ? कब होगी कृष्ण की यह वाणी सत्य की "जब जब धर्म की हानि और अधर्म का विस्तार होता है, तब तब मैं अवतार लेता हूँ, दुष्टों का नाश करने और अधर्म की पताका को मिटाकर धर्म की पताका फहराता हूँ !"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment