भोपाल मध्य प्रदेश की राज धानी, प्रदेश का मुख्या मंत्री अर्जुनसिंह, देश का प्रधान मंत्री नरसिंघा राव, जब यूनियन कारबाईट अमेरिकन कंपनी में ३/४ दिसंबर १९८४ को गैस लीक होने से १५१३४ लोगों की मौत हुई, लाखों अपंग होगये, लाखों बेघर होगये, इन्क्व्वारी शुरू हुई, सी बी आई ने केस को हाथ में लिया ! कंपनी का चेयर मैंन अंडरसन पकड़ा गया फिर छोड़ दिया गया, क्यों ? वह विदेश अमेरिका भाग गया, नरशिन्घा राव सरकार के निर्देश से सी बी आई ने उसको भारत लाने की कोइ कोशीश नहीं की, यहाँ तक की केश को इतना कमजोर कर दिया की मुलजिमों को १० साल की सजा मिलनी थी, उन्हें केवल २ साल वो भी पच्चीस साल बाद !! फिर भी हम आजाद हैं, अर्जुनसिंह जनता का लाडला प्रिय नेता, कांग्रेस पार्टी, जनता की पार्टी ! अमेरिका और ब्रिटेन में आदमी बसते हैं और यहाँ जो इस भयानक त्रादसी में मारे गए उनके परिवार वालों को मुवावजा १२००० देकर इन इंसानों को जानवरों से भी बेहतर समझा गया देश कर्ण धारों द्वारा ! फिर भी हम कहते हैं अर्जुनसिंह "लम्बी उम्र जिए, और पावों से न चल पाए घुटनों के बल घिसटता रहे " , वे सारे देश की ऊंची कुर्सियों पर बैठने वाले इन अपंगों की तरह अंधे काने बहरे लंगड़े बनकर अपनी किस्मत को रोते रहें, "ये श्राप है उन गरीब अपंग लोगों का जो रोज भगवान् से प्रार्थना कर रहे थे की पापियों को शक्त से शक्त सजा मिले" लेकिन मिला २ साल की कैद १००० रुपये जुर्माना, वो भी २५ साल बाद ! अरे जो सरकार संसद पर अटैक करने वाले को फांसी नहीं दे सकती, जो मुम्बई काण्ड के हत्यारे पाकिस्तानी को जल्दी से जल्दी सूली पर नहीं चढ़ा सकती, उस सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है ? और
भा ज पा जो हत्यारों का केस लड़ने वाले जेठमलानी जैसे बूढ़े को राज्य सभा का सदस्य बना रही है वो भी देश का क्या कल्याण करेगी ? अब तो भगवान् कलि का अवतार लेकर धरती पर आएँगे और इन पापियों को दण्डित करेंगे तभी देश का कल्याण होगा !!
Wednesday, June 9, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment