Friday, June 18, 2010

अमेरिका में

आज जून की १८ तारीख हो गयी हैं ! जहां पर हम लोग रह रहे हैं काफी रमणीक जगह है ! यहाँ कुदरत तो मेहरवान है ही साथ ही इंसान ने भी कुदरत की इस सौगात को और ज्यादा ख़ूबसूरत बनाने में अपना पूरा योगदान दिया है ! इसके दक्षिण में ११० हाई वे की रोड है ! एक काफी बड़ी कॉलोनी बसी है लेकिन हर मकान की अपनी अलग पहचान है, पूरब में पक्की सड़क जो हर मकान को एक दूसरे से जोड़ती है सड़क और मकान के बीच की दूरी २० फीट है और इस बीच दरवाजे तक पक्का रास्ता है, इसके दोनों तरफ रंग बिरंगे फूलों भरा छोटा सा बगीचा ! मखमली घास तो हर खाली जगह पर मुस्कराती हुई मिल जाएगी ! सड़क के साथ साथ पक्की पगडंडी जिस पर आप पैदल पैदल आराम से चल सकते हैं ! कॉलोनी के अन्दर ही जीम है, खेलने के लिए टेनिस कोर्ट है, स्वीमिंग पूल है, बच्चों के लिए खेलने की तमाम सुविधावों से युक्त एक सुन्दर पार्क भी है ! अन्दर ही अन्दर कालोनी को घेरे हुए दस फूटा रास्ता है जो पक्का बना हुआ है ! इसका घेरा पूरी कालोनी को कबर करें तो चार किलोमीटर का सैर करने का लाभ मिल जाता है ! पगडंडी के बाहर मखमली हरी घास ख़ूबसूरत पेड़ पौधे, सुन्दरता में चार चाँद लगा देते हैं ! मेन रोड औए पगडंडी के बीच २० फीट चौड़ा फोरेस्ट्री जमीन है ! जंगल है लेकिन सुन्दर सुन्दर छोटे छोटे खरगोशों के अलावा कोइ अन्य जीव यहाँ नजर नहीं आता है ! यहाँ न तो लावारिस घूमने वाले पशु हैं न कोंई गली का कुता ही है ! कॉलोनी के चारों तरफ चार गेट हैं और चारों गेटों पर सुरक्षा गार्ड है, इसलिए कोंई चोरी डकैती नहीं होती ! बच्चे मस्त होकर पार्कों में खेलते हैं बिना किसी डर के ! यहाँ कुछ ही परिवार हैं जिनके पालतू कुते हैं ! उनको घुमाने पोटी कराने के लिए ले जाते वक्त पोटी साफ़ करने का बैग और हाथ के दस्ताने उनके पास होते हैं ! सफाई पर विशेश ध्यान दिया जाता है ! सड़कें साफ़ सुथरी कम से कम चार लेन की हैं ! सडकों पर चलने के लिए क़ानून बड़े शक्त हैं और यहाँ की जनता इन कानूनों का स्वेच्छा से पालन करती है ! यहाँ दाहिने हाथ की ड्राविंग है ! स्पीड १०० किलो मीटर से भी ज्यादा है लेकिन केवल अपनी लेन पर ही रहना पड़ता है इसलिए यहाँ दुर्घटनाएं कम होती हैं !

बड़ी बड़ी लाईब्रेरी हैं जहाँ हर तरह की पुस्तकें मिल जाती हैं ! बच्चों का साहित्य काफी मात्र में मिल जाता है, इस तरह यहाँ के बच्चे भारी बस्तों से बचे रहते हैं लेकिन दिमाग को बढाने के लिए कही तरह की वैज्ञानिक टेक्निक का सहारा लिया जाता है ! कास्को, शाप्को ट्वाय शाप, पटेल ब्रदर्स से सभी तरह का खाने पीने से लेकर पहनने ओढ़ने तक का सामान मिल जाता है ! वे सभी फल फ्रूट्स जो हिन्दुस्तान में मिलते हैं यहाँ भी मिल जाते हैं, मंहगे हैं पर शुद्ध !

No comments:

Post a Comment