Sunday, November 14, 2010

क्रिकेट के नीले आकाश में

आज भारत में अगर कोई खेल है तो वह क्रिकेट है ! भीड़ क्रिकेट में, पैसा क्रिकेट में, मनोरंजन क्रिकेट में और सबसे बड़ी बात फिक्सिंग भी क्रिकेट में ! पहले भारत के गाँव, नगर और शहरों में गुल्ली डंडा खेला जाता था , स्कूल के बच्चे, बुजुर्ग भी जब फुर्सत में होते थे गुल्ली-डंडा से सुस्ती भगाते थे ! अंग्रेज क्रिकेट को अपने साथ लाये और १९४७ ई० में स्वयं तो वापिस चले गए लेकिन बौल बैट को यहीं छोड़ गए ! अगर विश्व क्रिकेट के रिकार्ड पर नजर ड़ालें तो आप देखेंगे की सभी रिकार्ड्स होल्डर इंग्लैण्ड से बाहर के ही खिलाड़ी हैं ! बड़े बड़े नामी गरामी क्रिकेटियर वेष्ट इंडीज, (लारा, सोबर्स ), आस्ट्रेलिया, (ब्रेड मैन, उन्हें क्रिकेट का जनक कहा जाय तो भी कम है, ), श्री लंका ( मुरली थरण ८०० विकेट लेने वाला प्रथम बौलर), भारत (सचीन, कपिल, गावस्कर, अनिल कुम्बले) ! ये तो नामी गरामी नाम है जिन्होंने बैटिंग और बौलिंग में नाम कमाया है ! इसके अलावा क्रिकेट जगत में जो भी अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच, वन डे मैच या फिर केवल टी २० खेला है वह रातों रात करोडपति बन गया ! सचीन इमानदारी से अपना सालाना आयकर करोड़ों में देता है, उसी तरह गावस्कर, राहुल द्राविड और लक्षमण भी देता होगा ! अब वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम कैप्टेन महेंद्र सिंह धोनी की बात करें ! २००७ तक इनको शायद ही कोई जानता होगा ! द्राविड के कैप्टेन बनते ही उसे विकेट कीपर की पक्की जगह दे दी गयी जिस पर कैप्टेन बनने के बाद भी उसकी पक्की पकड़ है ! बैटिंग में सिक्स्सर लगाने और रनों का अम्बार लगाने पर पाकिस्तान के भूतपूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने इसे बधाई दी थी और उसके पीछे लटके बालों की भी सराहना की थी ! २००७ में पहले उसे टी २० का कैप्टेन बनाया गया, फिर वन डे का फिर फूल फ्लेज्ड भारतीय क्रिकेट टीम का कैप्टेन ! भारतीय क्रिकेट असोसियन विश्व का सबसे धनवान संस्था है ! खुद ही अनुमान लगाया जा सकता है की एक धनवान संस्था के टीम कैप्टेन की इनकम कीतनी होगी ? करोड़ों में या फिर अरबों में ! उसकी अगुवानी में भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट मैचों में विश्व स्तर पर पहली बार प्रथम पायदान पर पहुँची है ! लेकिन पिछले कुछ दिनों से इनकी बैटिंग स्पीड पर काली नजर लग गयी है, उन्हें ये नजर समय रहते झड़वा देनी चाहिए ! वैसे उनकी शादी साक्षी नाम की एक सालीन और सुन्दर लड़की से हुई है और शादी के बाद ही उनके बैट ने रन बटोरने कम कर दिए हैं ! आगे आगे देखिये होता है क्या ? लेकिन कहते हैं भाग्यवान के नक्षत्र जब गर्दीश में होते हैं तो अचानक ही कोई न कोई तारणहार निकल आता है और इसका जीता जागता उदाहरण सामने है, आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेष्ट सीरीज जीताने में सचीन का योगदान तथा पुजारा (नया) और लक्षमण (पुराने चावल) की बैटिंग मददगार रही ! आजकल न्यूजी लैंड की टीम भारत आई है ! पहला टेस्ट हरभजन के समझ बूझ और ११५ रनों (पहली टेस्ट सेंचुरी) के कारण न्यूजी लैंड जीती बाजी हार गया ( एक बार तो केवल १५ रनों पर ५ भारतीय टापके खिलाड़ी पैविलियन लौट गए थे ) ! मुरलिथारण ने क्रिकेट से विदा लेते समय कहा था की आने वाले दिनों का हीरो भारतीय स्पिनर हरभजन बनेगा ! न्यूजीलैंड और भारत का दूसरा मैच १२ नवम्बर से शुरू हो गया है, न्यूजीलैंड ३५० और आज चौथे दिन के खेल ख़त्म होने पर २३७/४, भारत की और से हरभजन ने १११ (अविजित) ने फिर दूसरी सेंचरी लगाकर भारत को ४७२ तक पहुंचा दिया है और भारत को १२२ रनों की लीड दिला दी है ! (सहवाग ९६, गंभीर ५४, लक्षमण ७४, आखरी विकेट श्री शांत २४। उसने आखरी विकेट के लिए हरभजन के साथ मिलकर 105 रनों का योगदान देकर एक रिकार्ड कायम करदिया है ) ! लगता हैयह मैच भी बिना रिजल्ट के ड्राव रहेगा !

No comments:

Post a Comment