भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल बज चुका है, आम आदमी अब जगने लगा है, सुप्रीम कोर्ट सरकार के कार्य शैली पर उंगली उठाने लगी है ! १.७५ लाख करोड़ रुपयों का घोटा हुआ और प्रधान मंत्री चुपचाप देखते रहे ! वो तो पूरा देश नमन करेगा जनता पार्टी अध्यक्ष श्री सुबरामनियम स्वामी को जिन्होंने केन्द्रीय मंत्री ए राजा के खिलाफ १.७५ लाख करोड़ के घोटाले को उजागर किया ! सुप्रीम कोर्ट तक वे इस केस को ले गए ! लेकिन पूरा कांग्रेस संगठन इसको घोटाला नहीं मानता ! क्यों की इस घोटाले में केन्द्रीय सरकार के सभी मंत्री, संतरी और नौकरशाह सामिल हैं ! क्या जनता आने वाले संसद चुनावों में वही गलती दुबारा करेगी जो उनहोंने २००९ ई० में की थी ! अरे ये कांग्रेस सरकार तो उस हद तक चली गयी की उसने सी वी सी का चेयरमैन एक दागी नौकरशाह को बना दिया है ! कामनवेल्थ गेम्स के भ्रष्टाचारियों को खुला छोड़ रखा है की जाओ शेरो जो घोटाला किया है उसको रफा दफा करने की कोशीश करो ! सारे साक्ष्य मिटा दो, जो रास्ते में आते हैं उन रुकावटों को हटा दो ! लेकिन भ्रष्टाचारियो कहाँ तक बचोगे, जनता का रौद्र रूप करवट लेने लगा है, वे धीरे धीरे अपने ढंग से इन भ्रष्टाचारियों को घेरने का जाल तैयार करने लगा गयी है ! देश सच्चे नागरिक देश की मिट्टी के कण कण से जुड़े लोग आगे आ रहे हैं ! सन १९७७ ई० में जो आन्दोलन लोक नायक श्री जयप्रकाश जी ने चलाया था जिसकी ज्वाला में उस जमाने की महान हस्ती
श्रीमती इन्द्र गांधी भी नहीं बच पायी थी, तो आज तो ये बे मौसमी कीट पतंगे हैं जिनको जलाने में जनता को ज्यादा परेशानी नहीं होगी !" भ्रष्टाचारियो, शासको, नौकरशाहों बचना चाहो बचलो, सामत आने वाली है,
दूर गगन में बादल फट गए ये बाढ़ तो खप्पर वाली है ! "
एशियन गेम
हम कहते हैं हम चीन से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं ! एशियन गेम में आजतक चीन १६५ गोल्ड, ८५ सिल्वर और ७९ ब्रोंज लेकर ३२९ मैडलों पर कब्जा कर चुका है और हमारा देश कांग्रेस शासित देश कज़ाकिस्थान के बाद ८ वें नम्बर पर ७ गोल्ड १२ सिल्वर, २० ब्रोंज लेकर कुल जमा घटा कर ३९ मैडल बटोर पाया है ! सन १९६० तक तो चीन अंतर्राष्ट्रीय खेलों से बाहर था और आज आलम यह है की ओलम्पिक में नम्बर वन फिर दूसरे गेमों की तो कहने ही क्या ! जन संख्या के हिसाब से भी चीन के बाद हमारा ही नंबर आता है फिर खेलों में क्यों नहीं ? यहाँ भी राजनीति, भाई भतीजा वाद !
क्रिकेट
वैसे क्रिकेट भी इन राजनीतिज्ञों से बचा नहीं है, फिर भी बी सी सी ऐ के धनाढ्य होने के कारण वहां ये चोच नहीं मार पाते ! हमारी टीम ने कुछ दिन पहले आस्ट्रेलिया को मात दी थी और अब न्यूजी लैंड की टीम भी तीन टेस्ट मैचों में से दो को तो ड्राव कराने में कामयाब हो गयी लेकिन तीसरा मैच एक इन्निंग और १९८ रनों से हार गयी ! इसमें राहुल के १९१, (मैन आफ दी मैच) गंभीर के 78, सहवाग के ७४, सचीन के ६१ और धोनी के ९८ रन मददगार साबित हुए ! इस टेस्ट सीरिज में हरभजन अपनी दो सेंचुरी और 10 विक्केट लेने में कामयाब रहा तथा मैन आफ दी सीरिज पर पहली बार कब्जा जमाया ! न्यूजी लैंड १९३ और १७५, भारत ५६६/८.पारी समाप्ति की घोषणा !
लक्ष्मी नगर का हादसा
कुछ दिन पहले पूर्वी दिल्ली में एक बिल्डिंग के गिरने से ७०-८० लोगों के मरने की खबर थी ! खूब हंगामा हुआ ! दिल्ली सरकार ने एम सी डी को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराया वहीं भाज पा अपना पल्ला झाड कर उलटा केंद्र और दिल्ली सरकार पर वार कर रही थी लेकिन विधान सभा में दोनों पार्टियों को जैसे सांप सूंग गया किसी ने भी इस विषय पर चर्चा के लिए जोर नहीं दिया ! मतलब यह की हैं जनता को दिखाने के लिए काँग्रेस और भा ज पा सता और विपक्षी पार्टियां हैं लेकिन जनता की नजर बचाकर ये एक ही चक्की के दो पाट हैं और इनके बीच में जनता पीस रही है ! आज तक इतना ही कल आएँगे बहुत कुछ नया लेकर
Tuesday, November 23, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment