भारत में क्या हो रहा है, हमारी एशियन गेम की उपलब्धि और न्यूजी लैंड पर वन डे क्रिकेट मैच में विजय !
आदर्श सोसायटी की महत्त्व पूर्ण फाईलें गायब हो गयी हैं ! इस सोसायटी में कही महान हस्तियों के फ्लेट अलाटमेंट का राज दबा पड़ा था ! महाराष्ट्र के मुख्या मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा था। पूर्व सेनाध्यक्ष का नाम भी इन फाईलों में था ! अब फ़ाइल ही गम हो गयी है किस्सा भी खत्म !
२८ नवम्बर को गोहाटी में पहला वन डे क्रिकेट मैच भारत और न्यूजी लैंड के बीच खेला गया ! भारत यह मैच ४० रनों से जीत गया ! भारत के २७६ रन के मुकाबले न्यूजी लैंड २३६ ही रन जुटा पाया ! भारत की तरफ से कोहली ने १०५ रन बनाए और उसे मैन आफ दी मैच घोषित किया गया ! युवराज ने ४२ रन और ३ विकेटें लेकर अपनी वापिसी दर्ज करवा दी ! गौतम गंभीर इस मैच का कैप्टेन था और उसने ३८ रन बटोरे ! असवीं और श्री सांत ने ३, ३ विकटें ली ! मजे की बात यह थी की भारत इस टीम में नये खिलाड़ियों के साथ उतरा था ! इसमे धोनी, सहवाग, सचीन, हरभजन, ज़हीरखां, द्राविड ईश शर्मा को आराम दिया गया था !
भारत ने एशियन खेलों में क्या पाया !
२००६ के मुकाबले भारत ने कामनवेल्थ गेमों के बाद एशियन गेमों में भी अपनी पकड़ मजबूत की और १४ गोल्ड मैडल के साथ छटे स्थान पर रहा ! अपने गोल्ड मैडल वीरों से भी मिलें :
१ पंकज आडवाणी - विलियर्द
२ बजरंग लाल (आर्मी) रोइंग
३ रंजन सोधी शूटिंग
४ प्रीजा श्रीधरन एथलेटिक
५ सुधासिंह 3000meetar (एथलेटिक)
६ सोमदेव वर्मन और सुमनसिंह - टेनिस डबल
७ सोमदेव वर्मन टेनिस सिंगल
८ विकास कृष्ण बाक्षिंग
९ अश्वनी अन्कुजी बाधा दौड़
10 अब्राहम जोसफ बाधा दौड़
११ कबड्डी महिओला और पुरुष - दो गोल्ड
१२ रिले रेस ( ४ = ४०० ) ४ लड़कियां (मंदीप, मंजीत कौर, सिमी जौन, अश्वनी
१३ विजेंद्र बौक्षिंग
कौन कहाँ पर पूरी जानकारी नीचे दी गयी है !
संख्या नंबर देश का नाम गोल्ड सिल्वर ब्रोंज टोटल
१ चीन १९९ ११९ ९८ ४१६
२ साउथ कोरिया ७६ ६५ ९१ २३२
३ जापान ४८ ७४ ९४ २१६
४ इरान २० 14 २५ ५९
५ कज़ाकिस्तान १८ २३ ३८ ७९
६ भारत १४ १७ ३३ ६४
७ चाइनीज ताइपेई १३ १६ ३८ ६७
८ उज़बेकिस्तान ११ २२ २३ ५६
९ थालैंड ११ ९ ३२ ५२
१० मलेसिया ९ १८ १४ ४१
११ होँग कोंग़ ८ १५ १७ ४०
१२ नोर्थ कोरिया ६ १० २० ३६
१३ स अरबिया ५ ३ ५ 13
१४ बहरीन ५ ० ४ ९
१५ इंडोनेसिया ४ ९ १३ २६
१६ सिंघापुर ४ ७ ६ १७
१७ कुवैत ४ ६ १ ११
१८ क़तर ४ ५ ७ १६
१९ फिलिपाईन्स ३ ४ 3 १०
२० पाकिस्तान ३ २ ३ 8
३६ देश टोटल ४७७ ४७९ ६२१ 1577
अगले एशियन गेम में फिर मिलेंगे ! जय हिंद -
Sunday, November 28, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment