Monday, April 5, 2010

महिला आरक्षण

महिला आरक्षण बिल राज्य सभा में पास होगया, कांग्रेसी भाइयों ने सोनिया गांधी के निवास पर जाकर उन्हें बधाइयां दी जैसे बिल हर स्तर पर पास होकर बस जैसे उधम चौकरी मचाने के लिए तैयार है । लेकिन भाइयो यह तो पहली सीढी की पहली ईंट थी, अभी तो इसने लंबा सफ़र तय करना है ! लोक सभा में सरकार इसे पेस नहीं कर सकती क्योंकि वहां सरकार को समर्थन देने वाली पार्टी भी महिला आरक्षण के खिलाफ हैं! यादव बंधु कितने भी एक दूसरे के विरोधी हों, यहाँ दोनों साथ साथ हैं इस बिल के बिरोध में ! अब कांग्रेस जिसके स्वयम के सदस्य इस बिल का बिरोध कर रहे हैं, अन्दर ही अन्दर, बाहर बिरोध करने से मैडम के नाराज होने का खतरा कोई भी उठाने को तैयार नहीं,! असली नकली की पहिचान तो तब होगी जब सच मुच में में बिल लोक सभा में पेस होगा और यह होगा नहीं ! इस में कुछ रसूक की महिलाएं भी इस बिल के हक़ में नहीं हैं कारण गाँव की असंख्य महिलाएं जब लोक सभा और राज्य सभा में भर जाएंगी तो क्या वहां सरकारी काम काज हो सकेगा ? महिलाएं अपना गुट बना कर अलग अलग टोलियों में अपने गाँव गलियारों, खेत खलियानों की बात साथ ही ले आएंगी और इन्हीं बातों को राष्ट्रीय मुद्दा बना देंगी ! "आज मेरे वो बिना खाना खाए ही चले गए, बहिना क्या कहूं जिस दिन से मैं सांसद बनी हूँ, घर में सभी के चहरे तम तमाये हुए हैं ! कोई मेरे से सीधी बात ही नहीं करता ! बच्चे बिना माँ के खिलाए खाना ही नहीं खाते, !" दूसरी कहेगी, सच कहती हो बहिना, ये मर्द जात नहीं चाहती की औरतें घर की चहार दीवारी से बाहर निकलें चाहे वह पिता हो, ससुर हो, भाई हो या फिर और कोई ! मेरे वो कहते हैं, नारी घर की शोभा है, वह, घर की लक्ष्मी है जब तक वह चुल्हा चौका करती है, लक्ष्मण रेखा पार करने पर सीता जी जैसे हालत हो जाती है ! अरे वे तो राम थे, मर्यादा पुरुषोतम थे, बन्दर और रीछों की सेना लेकर रावण को मार कर सीता को सकुशल ले आये ! फिर भी दुष्ट समाज ने सीता जी के बारे में क्या क्या कहा, तुमने राम कथा में सूना ही होगा ! पता है आज संसद में एक नहीं कही रावण बैठे हैं, इनसे बच सको तो जाओ पार्लियामेंट और राज्य सभा में ! " इस तरह की चर्चाएँ शुरू हो जाएंगी, इसलिए जागरूक लोग, महिला आरक्षण को समर्थन नहीं दे रहे हैं !! देश की नारी शक्ती मुझे माफ़ कर देना मैंने जो देखा , सूना बयान कर दिया, बाकी आपकी मर्जी !

No comments:

Post a Comment