पहले चलते हैं सहारा क्या कहता है। एक खबर के अनुसार आई आई टी में अप्लाइड मेकेनिकल इंजिनीयर के एक विद्यार्थी ने एक ऐसे यंत्र का आविष्कार किया है जिसको फुटओवर ब्रिज के दोनों किनारों पर फिट कर दें, तो पैदल चलने वाले के पैर के दबाव से बिजली तैयार हो जाएगी ! ब्रज के ऊपर चलने से पैर के एक बार दबाने से लगभग डेढ़ बोल्ट बिजली पैदा हो जाती है, बार बार दबाने इतनी बिजली पैदा हो जाएगी की विद्युत् चालित छोटे छोटे यंत्र आसानी से प्रयोग में लाए जा सकते हैं ! छात्र लिखता है की इस यंत्र के वर्तमान स्वरूप को थोड़ा सा भी परिष्कृत करने पर इससे उत्पन हुई बिजली को संगृहीत करने पर उसे इनवर्टर से जोड़ दिया जाए तो जरूरत के समय इसे बिजली ली जा सकती है ! इस पर खर्चा भी कम लगेगा !
क्रिकेट मैदान में भारतीय अविजित टीम की हवा निकल गयी और वह ९ मई को वेस्ट इंडीज के हाथों मात्र १४ रनों से हार कर सेमी से बाहर हो गयी है ! उधर पाकिस्तान भी बाहर हो गया ! इससे दोनों को रोते हुए भी एक दूसरी की मट्टी पलीत होते देख कर संतोष है ! भारत पहले मैच में ७ मई को आस्ट्रेलिया से हार चुका है ! धोनी अब अपना सर धुन रहे हैं ! दिल्ली में लुटेरों ने पुलिस वर्दी में एक एयर फ़ोर्स के जवान को लूट लिया ! दूसरी ओर गुंडों ने एक सी आर एफ के जवान से ३५ हजार रुपये लूट लिए ! दिल्ली की से एम को मारने की धमकी देने वाला पकड़ा गया ! रूस कहता है की अफगानिस्तान-पाकिस्तान बौडर पर करीब ४० आतंवादियों के ट्रेनिंग कैम्प हैं, जो पाकिस्तान की जानकारी में है लेकिन वह उन्हें हटा नहीं पा रहा है ! आने वाले दिनों में ये आतंकवादी पाकिस्तानियों को लेकर डूबेंगे ! सन १९७१ की पाकिस्तान- हिन्दुस्तान की लड़ाई संबधी फाइलें बर्बाद की जा चुकी हैं ! इस लड़ाई की खासियत यह थी की इससे पाकिस्तान से बंगलादेश एक अलग देश बना तथा पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल के साथ ९० हजार सैनिक भारतीय सेना ने बंदी बनाए थे जो बाद में छोड़ दिए गए ! दिल्ली बवाना में दिल्ली सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों के लिए कम कीमतों पर हजारों फ्लेट तैयार किये हैं जो उन्हें चुनाव के समय अलॉट किये जाएंगे, लेकिन खबर है की उन फ्लेटों पर दलालों ने कब्जा कर रखा है और दनादन या तो बेच रहे हैं या किरायों पर चढ़ा रखे हैं ! (टाईम्स आफ इंडिया १० मई २०१० पेज २) ! छतीसगढ़ में हाई वे सड़क बनाते वक्त नक्षलवादियों ने रोड ठेकेदारों से मिलकर सडकों की गहरी में वारुदी सुरंग दबा रखी हैं और जब भी कोंई सुरक्षा फ़ोर्स गाड़ियों से इन सडकों से गुजरता है छिपे हुए दुश्मन रिमोट कंट्रोल से उन्हें उड़ा देते हैं ! पुलिस के आला कमान तो यहाँ तक कहते हैं की छतीसगढ़ के सारे जंगलों में नक्षलवादियों ने माइन बिछा रखे हैं ! दिल्लीकी केंद्र सरकार अभी भी जाग जाओ, अभी समय है नहीं तो काफी देर हो जाएगी और पछताने के अलावा कुछ हाथ नहीं आने का ! आज बस इतना ही ! जय हिंद
Monday, May 10, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment